आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 अप्रैल 2015

कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद ,,राजस्थान विधानसभा में डिप्टी स्पीकर रहे रामनारायण मीणा

कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद ,,राजस्थान विधानसभा में डिप्टी स्पीकर रहे रामनारायण मीणा आज भी अपने चुनाव क्षेत्र में विकास और अपने सक्रिय कार्यकर्ताओं को मानसम्मान दिलवाने के लिए संघर्ष कर रहे है ,,,रामनारायण मीणा कांग्रेस का जाना माना नाम ,,जिसने चुनाव में जो कहा वोह करके दिखाया ,,और इसीलिए रामनारायण मीना जहां से भी चुनाव लड़े मतदाताओं ने इनके काम को देखकर इनके नेतृत्व को स्वीकारा और चुनाव में जिताकर भेजा ,,,एक अगस्त उन्नीस सो तियालिस को पटेल कल्याणलाल मीणा के घर जन्मे रामनारायण मीणा को राजनीति विरासत में मिली है ,,रामनारायण मीणा ने स्नातक पास कर एल एल बी की परीक्षा पास की और वकालत का व्यवसाय प्रारम्भ किया ,,लेकिन अपने क्षेत्र के लोगों से लगातार सेवाभाव से जुड़ाव के चलते इन्हे उन्नीस सो अठत्तर में ग्राम पंचायत रायथल से सरपंच निर्वाचित किया गया ,,आप क्रय विक्रय समिति बूंदी ,,,को ओपरेटिव बैंक बूंदी भूमि विकास बैंक में डाइरेक्टर के पद पर निर्वाचित हुए ,, रामनारायण मीणा को बूंदी जिला सतर्कता समिति में निर्वाचित किया गया ,,आप लगातार अपने समाज को भी इंसाफ दिलाने के लिए संघर्ष शील रहे इसीलिए आपको मीणा समाज ने बूंदी ज़िले का मीणा समाज का अध्यक्ष का पदभार दिया ,,आप आदिवासी मीणा समाज के संरक्षक बने ,,,,दस फरवरी उन्नीस सो साठ को श्रीमती पुष्पा से इनका विवाह हुआ ,,अपनी पारिवारिक ,,सामाजिक ज़िम्मेदारियों के साथ साथ रामनारायण मीणा ने अपने कार्यकर्ताओें और अपने क्षेत्र की जनता के लिए सभी तरह का संघर्ष किया ,,ज़िम्मेदारियाँ निभाई उन्हें इंसाफ दिलाया ,,किसानो के लिए सिंचाई ,,खाद बीज ,,कैचमेंट ,,भूमि सुधार कार्यक्रम के लिए संघर्ष किया तो कई ग्रामीणों को रोज़गार दिलवाया ,,ऋण दिलवाकर व्यवसाय लगवाया ,,,,,रामनारायण मीणा की नेतृत्व क्षमता को जनता ने सलाम किया और आप नो ,,दस ,,बाराह ,,,तेरह विधानसभा चुनाव में नैनवा ,,बूंदी ,,उनियारा से विधायक निर्वाचित हुए जबकि बारह्वी लोकसभा में विकट परिस्थितयों के बाद भी रामनारयण मीणा को कोटा बूंदी लोकसभा से भाजपा के गढ़ को ध्वस्त कर सांसद निर्वाचित होने का मौक़ा मिला ,,,,,,,रामनारयण मीणा राजस्थान विधानसभा सहित सरकार की कई महर्वपूर्ण कमेटियों में नामज़द रहे जबकि लोसकभा में भी कई कमेटियों में उन्होंने काम किया ,,,रामनारायण मीणा सदस्य अखिल भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस कमेटी है जबकि बूंदी ज़िले के सफल और जुझारू संघर्ष शील जिला अध्यक्ष रहे ,,,,जो कार्यकर्ताओं के मान सम्मान और उनके हक़ के संघर्ष के लिए आज भी याद किये जाते है ,,,रामनारायण मीणा मध्यप्रदेश चुनाव समिति के सदस्य बनाये गए जबकि छत्तीसगढ़ प्रदेश चुनाव समिति के चेयरमेन बनाकर भेजे गए ,,,रामनारायण मीणा राजनितिक विचारों के आदान प्रदान और सम्मेलनों में भाग लेने भारत के प्रतीनिधी के रूप में मलेशिया ,,सिंगापुर ,,कम्बोडिया ,,थाईलैंड ,,नेपाल भी गए जहां रामनारायण मीणा ने भारत सरकार और कांग्रेस संगठन पर्तीिनिधित्व भी किया ,,बेबाकी से अपनी बात कहना ,,,निर्भीकता से अपनों के लिए संघर्ष करना ,,संगठन की मज़बूती के लिए सभी तरह के दांव पेच खलने का हुनर रामनारायण मीणा को खूप आता है ,,,पिछली कांग्रेस सरकार में रामनारायण मीणा को विधानसभा उपाध्यक्ष बनाकर मंत्री दर्जा दिया गया था और विधानसभा कार्यवाही संचालन सुधार के लिए आपके महत्वपूर्ण कार्य रहे है ,,,अपनो के हक़ के लिए किसी से भी टकराना इनकी आदत इनके चहेतों को खूब भाती है ,,रामनारायण मीणा को कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र में एक बार भीतर घात के कारण गिनती के वोटों से हारना पढ़ा जबकि हाल ही में उनियारा विधानसभा में पार्टी के खिलाफ बनी हवा के चपेट में रामनारायण मीणा को अभी आना ही पढ़ा ,,,रामनारायण मीणा में नेतृत्व क्षमता है संगठन को मज़बूत करने ,,संगठन को विस्तारित करने की क्षमता है ,,लेकिन उनकी क़ाबलियत का उपयोग हाईकमान नहीं कर पा रहा है गुटबाज़ी की शिकार कांग्रेस अगर रामनारायण मीणा को संगठन में कोई बढ़ी ज़िम्मेदारी दे तो शायद संगठन की क्षमता और मज़बूत हो सकै ,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...