आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 अप्रैल 2015

कोटा का छत्र विलास उद्यान

कोटा का छत्र विलास उद्यान पहले कभी कोटा की शान था ,,फिर प्रशासनिक लापरवाही ,,,सियासी उपेक्षा के चलते यह उद्यान बेरौनक हो गया ,,लेकिन पिछली सरकार में कांग्रेस के दिग्गज मंत्री शानतिकुमार धारीवाल ने इस उद्यान को पर्यटन दृष्टि से महत्ता देने के लिए एक विज़न बनाया और इस उद्यान का जीर्णोद्धार कर यहां काफी जद्दो जहद के बाद मुख्य आकर्षण के लिए जॉय ट्रेन चलवाई ,,छत्र विलास विलास तालाब में मोटर बोट चलवाई ,,लेकिन अफ़सोस प्रशासनिक लापरवाही और सियासी उपेक्षा के चलते नगरविकास न्यास का जॉय जॉय ट्रेन संचालन पर ध्यान नहीं है ,,जॉय ट्रेन के कर्मचारी सफेद हाथी साबित हो रहे है ,,,, न्यास ,प्रशासन का इस तरफ ध्यान नहीं है स्थिति यह है के कई जॉय ट्रेन का आंनद लेने वाले बच्चो और अभिबावकों को कई बार पच्चीस सवारिया नहीं होना कहकर टरका दिया जाता है ,,,,जॉय ट्रेन का संचालन सही नहीं ,,प्रबंधन सही नहीं समय संचालन सही नहीं ,,नगर विकास न्यास प्रशासन को इस मामले में ध्यान देकर जॉय ट्रेन प्रबंधन को सुधार कर आकर्षक ,,मनोरंजक करना चाहिए ताकि आम जनता [परेशान ना हो ,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...