आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 अप्रैल 2015

बोर्ड एग्जाम में नंबर पाने के लिए लड़कियों ने कॉपी में लिखा I LOVE YOU

परीक्षकों को रिझााने के लिए छात्राओं ने कॉपी में लिखा आई लव यू।
परीक्षकों को रिझााने के लिए छात्राओं ने कॉपी में लिखा आई लव यू।
गाजीपुर. यूपी बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए परीक्षार्थियों ने परीक्षक को लुभाने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाए हैं। किसी ने रिश्वत देने के लिए कॉपी में 100 रुपए की नोट लगा रखा है तो कोई 'आई लव यू' या लव लेटर लिखकर रिझाने की कोशिश कर रहा है। किसी ने कॉपी में उत्तर लिखने की बजाए बढ़ा-चढ़ाकर अपनी मजबूरी का बखान कर डाला है। परीक्षक को विश्वास दिलाने के लिए कॉपी में फोन नंबर तक लिख रखा है। ऐसे में एशिया के सबसे बड़े माने जाने वाले यूपी बोर्ड के एग्जाम महज मजाक बनकर रह गए हैं।
गाजीपुर में बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग के दौरान कई कॉपियों से 100 रुपए की नोट लगी मिली हैं। यही नहीं कुछ छात्राओं ने तो परीक्षक को रिझाने के लिए 'आई लव यू' तक लिखा था तो कुछ ने तो पूरा लव लेटर ही कॉपी के साथ अटैच कर दिया था। कुछ कॉपियों में निवेदन पत्र लिखकर पास करने के लिए अजीबोगरीब बहाना लिखा गया था।
यहां बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा खत्म होने के बाद अब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम चल रहा है। इस दौरान मिलने वाले नोट और लव लेटर परीक्षकों के लिए मनोरंजन का केंद्र बन गए हैं। एक तरफ वह यह सब देखकर हंस रहे हैं। वहीं, हैरान भी हैं कि छात्र का ध्‍यान अब पढ़ाई करने के बजाए पास होने की तरकीब लगाने में लग रहा है। कॉपियों में सवालों के जवाब की बजाए शायरी, निवेदन पत्र और लव लेटर लिखा मिल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...