आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 अप्रैल 2015

नगर निगम कोटा की हठधर्मिता

नगर निगम कोटा की हठधर्मिता ने आज विज्ञानगर मेन रोड पर सब्ज़ी फ्रूट वालों को बेदखल कर दिया जबकि मटके वगेरा बेचने वालों का काफी नुकसान कर दिया ,,इतना ही नहीं नगर विकास न्यास से अनुमति प्राप्त कर चलाई जा रही एक दूध की डेयरी क्योस्क को भी नेस्ट नाबूत कर दिया ,,जन्पर्तीिनिधि विधायक भवानीसिंह राजावत ने ऐतराज़ जताया तो उनसे भी अभद्रता की गई ,,,,,कई सालों से विज्ञाननगर मेन रोड पर फल फ्रूट वाले बैठे है कई लोगों के पास नगर निगम की रसीद भी है ,,जबकि दिनेश खटीक नामक युवक ने इसी तरफ एक कोने में नियमानुसार नगर विकास न्यास से अनुमति प्राप्त कर दूध की डेयरी लगा रखी थी ,,,अचानक बिना किसी नोटिस के इन लोगों को जब बेदखल किया जाने लगा तो ,,लोगों में हां हां कार मच गया ,,भवानी सिंह राजावत विधायक जब उधर से गुज़र रहे थे तो उन्हें रोक कर सभी लोग उनके पैर पकड़ने लगे ,,भवानी सिंह ने अधिकारीयों से बात कर कार्यवाही के बारे में समझना चाहा तो आयुक्त ने उनकी तरफ उंगली उठाकर उनके सामने आँखे तरेर कर रोबीले अंदाज़ में बात की ,,भवानी सिंह के कार्यकर्ताओें को अफसर द्वारा एक जन्पर्तीिनिधि का इस तरह से अपमान बर्दाश्त से बाहर हुआ ,,लेकिन गुस्से में नगर निगम के सभी अधिकारीयों ने अतिक्रमण दस्ते से गरीबों को बेरोज़गार करते हुए उनका काफी नुकसान कर दिया ,,,दिनेश खटीक से भी अभद्रता हुई ,, विधिक रूप से स्वीकृति प्राप्त कर लगे डेयरी क्योस्क को अवैध रूप से तोड़ने पर अगर मुक़दमा दर्ज हुआ तो नगर निगम अधिकारीयों और कर्मचारियों को लेने के देने पढ़ सकते है ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...