आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 अप्रैल 2015

पीएम पर भड़की कांग्रेस, बोली- विदेश में जहां जाएंगे मोदी, वहां भेजेंगे प्रवक्ता

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के कनाडा दौरे से जुड़ी तस्वीर दिखाते कांग्रेस नेता आनंद शर्मा।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के कनाडा दौरे से जुड़ी तस्वीर दिखाते कांग्रेस नेता आनंद शर्मा।
नई दिल्ली. विदेशी दौरों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूपीए सरकार की आलोचना किए जाने से कांग्रेस भड़क गई है। कांग्रेस ने एलान किया है कि अब पीएम मोदी जिस देश के दौरे पर जाएंगे, उनके पीछे-पीछे पार्टी अपना प्रवक्ता भेजेगी जो उनकी आलोचना का तुरंत उसी देश की धरती पर जवाब देगा। बता दें कि फ्रांस, जर्मनी और कनाडा दौरे के दौरान पीएम मोदी ने कोयला घोटाला को लेकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर कई बार निशाना साधते हुए कटाक्ष किया था।
कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा, ''पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक सभी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा का ख्याल रखा, लेकिन पीएम मोदी जीत की खुमार में सब कुछ भूल गए हैं। वह विदेशों में विपक्षी दलों और पूर्व की सरकारों पर हमला कर रहे हैं। अब हमारे प्रवक्ता उसी देश में उनके बयानों का तुरंत जवाब देंगे।''
बीमार मानसिकता से ग्रस्त हैं मोदीः शर्मा
पार्टी के प्रवक्ता शर्मा ने कहा, ''पीएम बीमार मानसिकता से ग्रस्त हैं। मोदी ने जो हमले किए हैं, उसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये बहुत चिंता की बात है कि उनका खुमार इतना बढ़ गया है कि वो सब कुछ नकारते जा रहे हैं।'' शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी इस बात का ख्याल रखें कि वह विदेशों में बीजेपी या आरएसएस की ओर से नहीं जाते, बल्कि देश के पीएम के रूप में जाते हैं। उन्हें पद की गरिमा का ख्याल रखना होगा।
कांग्रेस ने किया दावा- झूठ बोल रहे हैं मोदी, पांच साल पहले ही कनाडा गए थे मनमोहन
कांग्रेस ने पीएम मोदी के उस दावे को भी नकारा है कि पिछले 42 साल में भारत का कोई प्रधानमंत्री कनाडा नहीं गया। कांग्रेस प्रवक्ता शर्मा ने कहा, ''मोदी कह रहे हैं कि कनाडा आने में भारत के पीएम को 42 साल लग गए, लेकिन इस बात के कई सबूत हैं कि 2010 में मनमोहन सिंह कनाडा के पीएम स्टीफन हार्पर के निमंत्रण पर वहां गए थे। उस दौरान दोनों देशों के पीएम की ओर से संयुक्त बयान भी जारी किया गया था। लेकिन मोदी इसे नकार कर पूरे देश की जगहंसाई करवा रहे हैं।'' इस दौरान शर्मा ने मनमोहन सिंह और कनाडा के पीएम की एक साथ फोटो और दोनों द्वारा उस वक्त दिए गए संयुक्त बयान को भी जारी किया। इससे पहले कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने सोशल साइट टि्वटर पर मोदी के दावे को नकारा था।
कांग्रेस ने पूछा- क्या भारत पहले भीख मांगता था?
शर्मा ने कहा कि पीएम विदेश में भारत को नीचा दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा, ''मोदी ने विदेशी दौरे में ऐसी-ऐसी बातें कही हैं, जिनसे प्रधानमंत्री पद की गरिमा कम हुई है। उन्होंने कहा कि भारत अब भीख नहीं मांगेगा। तो क्या भारत पहले भीख मांगता था? उन्होंने वहां जाकर पहले की सरकारों खासकर यूपीए को बदनाम करने की कोशिश की।'' शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने देश में तो राजनैतिक संवाद का स्तर गिराया ही है, देश के बाहर भी जाकर उसे गिराया है। उन्होंने कहा, ''यूपीए की सरकार में देश की जीडीपी दो ट्रिलियन डॉलर तक पहुंची। जिस भारत को उन्होंने स्कैम इंडिया कहा, वो महान देश है। उसकी महान संस्कृति है। भारत ने 10 सैटेलाइट भेजे, चांद पर। मंगल पर। जवाहर लाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक किसी ने गरिमा को भंग नहीं किया। लेकिन मोदी ने ऐसा किया।''

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...