आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 अप्रैल 2015

युवाओ की जान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट

आइये दोस्तों आज आपको कांग्रेस के युवा तुर्क हाज़िर जवाब नेता से मिलवाते हैं यह मुस्कुराता चेहरा , गरीब किसानो की लड़ाई लड़ने वाला , गरीबो का भला चाहने वाला , राजस्थान की सभी समाजो को साथ लेकर समाज के दबे कुचले लोगो की मदद करने वाला व सभी से सम्मान पाने वाला कोई और नहीं राजस्थान की शान युवाओ की जान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री सचिन पायलट जी हे इनकी ख़ास पहचान कुशल नेत्र्तव क्षमता , कुशल व्यवहार ,जनता में अपना पन आपके भाषण का निराला अंदाज़ व कभी हार नहीं मानने वाला जज़बा हे आपने 7 सितम्बर 1977 को एक राजनैतिक घराने में जन्म लिया आपके पिता स्वर्गीय राजेश पायलट साहब जो भारत सरकार के मंत्री रहे एंव किसान नेता के नाम से अपनी एक अलग पहचान बनाई श्री सचिन पायलट जी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से BA की डिगरी हासिल की और USA से MBA किया पढ़ाई पूरी करने के बाद 2004 में दौसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ाकर सबसे कम उम्र के सांसद बनाने का रिकॉर्ड बनाया डोसा के सांसद रहते हुए दौसा लोकसभा क्षेत्र के लोगो की चाहत बन कर रहे हर आम ख़ास व्यक्ति आपको अपना समझता था और मानता था लोकसभा परिसीमन के बाद 2009 में आपने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती किरण माहेश्वरी को हरा कर दूसरी दफा संसद पहुंचे इस से पहले अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की जीत पिछले पांच चुनावो से नहीं हुई थी अजमेर भाजपा की सीट मानी जाती रही हे पर आपके ककशल व्यवहार ने अजमेर की जनता के दिलो को जीता और आपको अजमेर से भरपूर समर्थन मिला सांसद बनकर आप भारत सरकार के मंत्री बने एंव आपने अजमेर की जनता को भारत सरकार की और से चलाई जाने वाली योजनाओ का खूब लाभ दिलाया अजमेर बहुवर्षीय मांग हवाई अड्डा आपने भर पुअर कोशिश करके मंज़ूर करवा और उसका शिलान्यास करवाकर अजमेर की जनता की मांग को पूरा करते हुए एक बड़ी सुगात दी टेलिकॉम मंत्री रहते हुए अजमेर की पंचायतो को कंप्यूटर से जोड़ा इस तरह आपने अजमेर की जनता की सेवा की पर 2014 में अजमेर की जनता आपके काम का बदला नहीं दे पाई और भाजपा के भरमक प्रचार का शिकार हुई और आप चुनाव हार गए पर आज फिर से अजमेर की जनता अपने पुराने दिनों को याद करते हुए सचिन पायलट जी को याद कर रही हे जो हर आम आदमी की मदद करते हुए अजमेर को नई ऊंचाइयां प्रदान कर रहे थे कांग्रेस के आला कमान ने सचिन जी में नेत्र्तव क्षमता को देखते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान दी जब ऐसे समय में आपने अपनी नेत्र्तव क्षमता को दिखाते हुए जब कांग्रेस पार्टी को राजस्थान में मरी हुई मान लिया गया था लोकसभा की 25 की 25 सीटें भाजपा जीत कर जश्न मनाने में लगी थी और श्री सचिन पायलट जी कांग्रेस को ज़िंदा करने के लिए भाजपा का मिथक तोड़ने के लिए राजस्थान के गांव गांव घूमकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओ में जान डालने की कोशिश कर रहे थे आपकी मेहनत रंग लाई और विधानसभा के उपचुनावों में भाजपा को भारी झटका देते हुए 4 में से 3 विधानसभा में कांग्रेस का परचम लहरा दिया जिसको देख कर अच्छे को पसीना आने लगा भाजपाइयों के माथे पर सिलवटे आना शुरू हो गई पर भाजपाई यह मानने को तैयार ना थे की सचिन पायलट इस मरी हुई कांग्रेस को ज़िंदा करने में सफल हो पाएँगे और इसी सोचो इंतज़ार में राजस्थान पंचायत चुनाव आ गए जिसमे किसी को उम्मीद नहीं की कांग्रेस के प्रमुख ,प्रधान अगर पचास साठ बन जाए तो बहुत बड़ी कामयाबी होगी पर सचिन पायलट हार मानने वालो में से नहीं थे आपने अपनी कोशिोष जारी रखी प्रदेश के हर कोने में गए कांग्रेस के सोये हुए कार्यकर्ताओ को जगाया और जीतने का मन्त्र दिया देखते ही देखते राजस्थान पंचायत के चुनाव हो गए और नतीजे आना शुरू हुए तो प्रदेश के हर हिस्से से सचिन पायलट ज़िंदाबाद के नारे लगने शुरू हो गए और उम्मीद से भी अधिक और अच्छे नतीजे आये 100 से अधिक पंचायत समितियों के प्रधान कांग्रेस के बनवा दिए जो बेगाने थे अब तो वह भी दबी ज़बान में सचिन पायलट ज़िंदाबाद कहने लगे और भाजपाइयों के मुंह सिकुड़ने लगे आप की ख़ास विशेषता हे की आप सभी जातियों धर्म वालो को साथ लेकर काम करते हैं और राजस्थान की सभी 36 बिरादरियों में आज आपकी एक अलग ही पहचान बनी हे सभी आपको अपना नेता अपना लीडर माननेलगी हे जिधर भी आपका काफ्ला निकलता हे देखते ही देखते आपको देखने और सुनने के लिए भीड़ लग जाती हे आपने अपनी प्रदेश की टीम में सभी को सम्मान देते हुए बुज़ुर्ग , महिला और युवाओ का संगम बना दिया हे हर उम्र का व्यक्ति नेता कार्यकर्ता आज आपके साथ काम करने के लिए आतुर हे तैयार हे राजस्थान के इस मायनाज़ सितारे व राजस्थान की शान कहलाने वाले नेता श्री सचिन पायलट जी को मेरा भी बहुत बहुत आदाब अर्ज़

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...