आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 अप्रैल 2015

आप से मिलिए आप है मेरे भाई एडवोकेट असरार अहमद

दोस्तों आप से मिलिए आप है मेरे भाई एडवोकेट असरार अहमद डूंगरपुर वाले ,,असरार साहब वकालत के साथ साथ समाज सेवा क्षेत्र में भी सक्रिय है ,,,,कॉम की हमदर्दी और खिदमात को देखते हुए इन्हे केंद्र सरकार ने वली ऐ हिन्द ,,ख्वाजा गरीब नवाज़ अजमेर की दरगाह का चेयरमेन नियुक्त किया है ,,,खुदा ने गरीब नवाज़ की इस दरगाह के ज़रिये असरार साहब को एक नायाब मौक़ा दिया है और इसे असरार साहब बखूबी ,,प्रशासनिक और सेवाभाव से अंजाम दे रहे है ,,,,,,,,,,असरार साहब राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के चैयरमेन भी रह चुके है और इसके पहले आप अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य भी रह चुके है ,,असरार अहमद यूँ तो आदिवासी क्षेत्र और पुरे राजस्थान में अपनी खिदमात अंजाम देते रहे है ,,निर्भीक और निष्पक्ष होकर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर असरार साहब आमजन की खिदमत कार्यों में जुटे है ,,,,,,,,,,,,,,,असरार साहब अजमेर ख्वाजा दरगाह ट्रस्ट से मुताल्लिक़ बहुमूल्य संपत्तियां जो लोगों ने क़ब्ज़ा कर रक्खी है उसे छुड़ाने की मुहीम तो चला ही रहे है ,,साथ ही अजमेर में जायरीनों को ज़ियारत के दौरान अधिक से अधिक सुविधाये मिले ,,उनकी सुरक्षा बनी रहे ,,,इस दिशा में भी वोह मास्टर प्लान तैयार कर जल्दी ही लागू करने वाले है ,, इतना ही नहीं गरीब नवाज़ की नवाज़िश को देखते हुए असरार साहब दरगाह ट्रस्ट कमेटी की तरफ से जल्दी ही शिक्षा के उजाले के लिए शैक्षणिक इदारों की शुरुआत करने वाले है ,,,,,इससे देश के सभी वर्ग सभी तबकों को फायदा पहुंचेगा ,,,,,,, बातचीत में सरल ,,कोंग्रेसी विचारधारा में सख्त ,,,,शोषण उत्पीड़न के खिलाफ इंसाफाना मामलों में निष्पक्ष निर्भीक ,,,वकालत में तेज़ तर्रार क़ानूनी ज्ञान ,,मज़हबी तालीम में मौलानाओ के मुक़ाबिल ,,हँसते मुस्कुराते रहकर दूसरों को खुश रखने का स्वभाव ,,इंसानियत की एक मुकम्मल शख्सियत भाई असरार का जुड़ाव जोधपुर मुस्लिम इदारे के मुफ्ती शेर मोहम्मद से भी सीधे तोर पर है ,,,,,,असरार अहमद चुनाव के दिनों में कट्टर कोंग्रेसी होकर कांग्रेस के मुखर प्रचारक होते है तब वोह सिर्फ पंजे का निशाँ देखकर प्रचार प्रसार करते है ,,इस वक़्त वोह निजी तोर पर दोस्ती दुश्मनी ,,गुटबाज़ी नहीं देखते ,,लेकिन जब इनका समाज ,,इनके क्षेत्र के दलित ,,इनके क्षेत्र की जनता के हुक़ूक़ खतरे में होते है तो फिर यह सब कुछ भुलाकर इनकी खिदमत में ,,इनको इंसाफ दिलाने की लड़ाई को प्राथमिक स्तर पर लेते है ,,फिर चाहे सियासत इनसे नाराज़ हो या खुश इसकी इन्हे परवाह नहीं ,,इसीलिए तो आज भी असरार अहमद इनके अपने क्षेत्र में लोगों के दिलों की धड़कन बने है ,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...