आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 अप्रैल 2015

बमों से भरी मालगाड़ी पलटी, विस्फोट होता तो मच जाती तबाही

बमों से भरी मालगाड़ी पलटी, विस्फोट होता तो मच जाती तबाही
जबलपुर. रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर पर स्थित कोचिंग डिपो के समीप बमों से भरी मालगाड़ी पटरी से उतर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ओएफके साइडिंग से मेन लाइन पर आते समय यह हादसा हुआ। 42 वैगन(डब्बों) की इस बीसीएन ट्रेन के पांच डिब्बे अचानक पटरी से उतरकर अप मेन लाइन तक जा पहुंचे।
इस घटना के बाद अप लाइन का ट्रैक 100 मीटर तक क्षतिग्रस्त हो गया। शाम साढ़े चार बजे ये घटना उस समय हुई, जब एक के पीछे एक कई ट्रेनें दौड़ रहीं थीं। ट्रेन दुर्घटना हो जाने के बाद आ-जा रहीं यात्री ट्रेनों को जहां के तहां बीच रास्ते में ही खड़ा कर दिये जाने से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ, लेकिन किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं होने को राहत वाली बात माना जा रहा है। घटना की सूचना पाते ही डीआरएम एके सिंह दल-बल के साथ रवाना हुए, वहीं पूरा अमला राहत कार्य में जुट गया। फिलहाल ट्रेन के डिब्बे पटरी से कैसे उतरे, इस पूरे मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने देर रात तक सुधार कार्य पूरा होने की उम्मीद जताई है।

ये ट्रेनें हुईं प्रभावित
इस घटना के बाद से शक्तिपुंज, फास्ट पैसेंजर, हॉलीडे, वाराणसी-दादर सुपरफास्ट, दरभंगा-पुणे ���क्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई मेल को डुंडी, सतना-इटारसी पैसेंजर को सिहोरा, बिलासपुर-इंदौर नर्मदा को निवार, रीवा-जबलपुर शटल को स्लीमनाबाद स्टेशन पर रोक दिया गया, जो प्रभावित हुईं।

बाहर आ गए पहिये
दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन की हालत देखने वाले भी दंग रह गए। बताया जाता है कि मालगाड़ी ट्रेन साइडिंग रेल लाइन सेे रफ्तार में पटरी बदल कर मेन लाइन पर आ रही थी, उसी बीच 42 डिब्बों की ट्रेन के 5 वैगन अनियंत्रित होकर पटरी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। ट्रेन के रफ्तार में होने की वजह से वैगन के पहिये निकलकर बाहर आ गए।

युद्ध स्तर पर कार्य- पटरी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हुई बीसीएन की सूचना पाते ही एडीआरएम जयपाल सिंह, सीनियर डीएमई समन्वय अजय श्रीवास्तवा, सीडीईएन समन्वय विजय पांडे, सीनियर डीसीएम राजेश शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ युद्ध स्तर पर मोर्चा संभाल लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...