आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 अप्रैल 2015

बार कोंसिल के पूर्व चेयरमेन वर्तमान सदस्य नासिर अली नक़वी अपने दिन के हाड़ोती संभाग के दौरे के बाद आज जयपुर पहुंचे

राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमेन वर्तमान सदस्य ,,राजस्थान बार कोंसिल के पूर्व चेयरमेन वर्तमान सदस्य नासिर अली नक़वी अपने दिन के हाड़ोती संभाग के दौरे के बाद आज जयपुर पहुंचे है ,,नासिर अली नक़वी ने कोटा में एडवोकेट साथियों की समस्याएं सुनी ,,राजस्थान बार कोंसिल के चेयरमेन महेश गुप्ता ने उनसे सर्किट हाउस में भेंट कर वर्तमान हालातों में वकील और जजों के टकराव की समस्या के निस्तारण के बारे में चर्चा की ,,,कोटा अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष रघुनन्दन गौतम ,,,कोषाध्यक्ष रामगोपाल चतुर्वेदी , अख्तर खान अकेला ,कन्हय्या लाल शाक्यवाल ने भी बार कोंसिल प्रतिनिधि होने के नाते नासिर अली नक़वी से भेंट कर उन्हें अदालतों में चल रहे न्यायिक व्यवस्था के तहत व्यवहार की शिकायत की ,,उन्होंने चेतावनी दी के अगर वकीलों के मान सम्मान के लिए बार कोंसिल के लोगों ने संघर्ष नहीं किया तो वकील कभी ऐसे प्रतिनिधियों को माफ़ नहीं करेंगे ,,नासिर अली नक़वी ने इस वकीलों और जजों के टकराव संबंधित इस मुद्दे पर गंभीरता जताते हुए कहा के इस मामले में वोह वकीलों के मानसम्मान के साथ है और बार कोंसिल में वकीलों के हित संरक्षण का पक्ष रखकर वकीलों के हक़ में संघर्ष का सुझाव देंगे ,,,,,,,,नासिर अली नक़वी से कोटा जिला वक़्फ़ कमेटी के अज़ीज़ अंसारी ,,अब्दुल रशीद पेपरवाला ,,अब्दुल रशीद क़ादरी ,,,तबरेज़ पठान ,,,जंगलीशाह बाबा दरगाह के गद्दी नशीन हाजी अज़ीज़ जावा ,,नसरुद्दीन अंसारी ,,सुल्तानपुर के पूर्व उप प्रधान रईस खान ने भी मिलकर वक़्फ़ सम्पत्तियों के रखरखाव के बारे में जानकारी दी ,,,बारा जिला वक़्फ़ कमेटी के ज़ाकिर मंसूरी ,,अंजुमन के आफ़ाक़ भाई जान ,,इमरान मेव ,,,,सहित कई लोगों ने उनसे भेंट कर वक़्फ़ मामलातों की उलझने बताते हुए उन्हें सुलझाने के लिए ज्ञापन दिए ,,,बारां के वकीलों ने नासिर अली नक़वी का गर्म जोशी से स्वागत किया ,,जबकि नासिर अली नक़वी का टोंक में जिला वक़्फ़ कमेटी के सदर मोहम्मद अहमद उर्फ़ भय्यू भाई सहित वक़्फ़ कमेटी के सदस्यों और टोंक की समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े पर्तीिनिधियों ने उनका स्वागत किया ,,,नासिर अली नक़वी ने घोषणा की के वर्तमान परिस्थितियों में अगर वकीलों के साथ इसी तरह का बर्ताव रहा और बार कोंसिल की ऐसे मामलों में भी चुप्पी रही तो वोह अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे ,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...