आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 अप्रैल 2015

बेटी पढ़ाओ ,,परिवार बचाओ के नारे को बुलद करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव दानिश अबरार ने कहा के बेटियों को दीनी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम में आगे आना होगा

बेटी पढ़ाओ ,,परिवार बचाओ के नारे को बुलद करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव दानिश अबरार ने कहा के बेटियों को दीनी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम में आगे आना होगा और इसके लिए हमे पुरे राजस्थान में पुरे हिन्दुस्तान में एक सकारात्मक माहोल पैदा कर बेटियों की पढ़ाई में आ रही सभी बाधाये दूर कर उन्हें सहूलियतें देना होंगी ताकि ,,समाज सुधरे ,,देश सुधरे और देश विकसित हो सके ,,,,दानिश अबरार बूंदी में आयोजित ख्वाजा गरीब नवाज़ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित बेटी और बेटा प्रतीभा सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे ,,दानिश अबरार ने कहा के मुस्लिम समाज के बच्चे ,,बेटियां पढ़ना चाहती है ,,उनका शैक्षणिक स्तर ओरो से बेहतर हो रहा है लेकिन सुविधाओ ,,के अभाव में बेटियों की प्रतिभाये उजागर नहीं हो पा रही है ,,,दानिश अबरार ने ख्वाजा गरीब नवाज़ सोसाइटी के लियाक़त अली लिक्कु और मौलाना सहित सभी आयोजको को मुबारकबाद देते हुए कहा के बूंदी में माता तुल्य श्रीमती ममता शर्मा पूर्व राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की चेयरमेन और मेरे भाई समर्थ शर्मा जो प्रदेश कांग्रेस कमिटी में मेरे साथ सचिव है उनके होते हुए अल्सपंख्य्कों के विकास और उनके हक़ों के संघर्ष के लिए हमे चिंता करने की ज़रूरत नहीं है ,,क्योंकि सही मायनों में ममता शर्मा एक संरक्षक ,,एक पथप्रदर्शक की तरह समर्थ शर्मा को निर्देश देकर कार्य कर रही है ,,,दानिश अबरार ने अपने निजी प्रयासों और संघर्ष से बूंदी राजकीय महाविद्यालय में विकट परिस्थितियों के बावजूद भी उर्दू विषय खोलने के सफल प्रयासों के लिए समर्थ शर्मा का आभार व्यक्त किया ,,,,प्रतिभा सम्मान समारोह में बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव समर्थ शर्मा ने कहा के ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए ताकि प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन होता रहे ,,,समर्थ शर्मा ने कहा के में हर वक़्त अल्सपंख्य्कों के हको के लिए उनसे मिलकर उनके हक़ दिलवाने के मामले संघर्ष करने को तत्पर हूँ ,,समर्थ शर्मा ने कहा के अल्पसंख़्यकों को शैक्षणिक सहूलियतें मिलना चाहिए और सियासी भागीदारी भी मिलना चाहिए ताके विकास का संतुलन बना रहे ,,,,,,,प्रतीभा सम्मान समारोह में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्सपसंख्य्क विभाग के कोटा संभाग चेयरमेन एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने आयोजकों को इस कार्यक्रम के लिए मुबारकबाद देते हुए कहा के बूंदी ज़िले के अल्सपंख्य्क समाज के सभी जाती से संबंधित छात्र छात्राओं को अल्सपंख्य्क विभाग से सभी सरकारी सहूलियतें मिले ,,छात्रव्रत्ति ,,ऋण योजनाओ का लाभ ,,,,स्वरोजगार योजनाओ का लाभ मिले इसके लिए भी सोसाइटी के कारकुनों को प्रयास करना चाहिए ,,अख्तर खान अकेला ने कहा के बूंदी ज़िले के किसी भी एक वार्ड को गोद लेकर अगर उस वार्ड को आदर्श वार्ड समस्यामुक्त बनाने के लिए सोसाइटी के लोग भाग संख्या वाइज़ बाँट कर हर भाग संख्या में शिक्षा ,,राशनकार्ड ,,चिकित्सा ,,पेंशन ,,,वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना ,,,बस्ती की समस्याओं के समाधान सहित ज़रूरी समस्याओं का सर्वेक्षण करवाकर उस वार्ड में सरकारी सहूलियतें दिलवाकर या फिर भाभा शाहो से मदद दिलवाकर अगर एक वार्ड भी हम समस्यामुक्त आदर्श वार्ड बनाने में कामयाब होते है तो इससे देश भर में एक मिसाल क़ायम होगी ,,समारोह में बूंदी जिला उप प्रमुख सत्येन्द्र मीणा ने कहा के अल्पसंख्य्क समाज के हितो के संघर्ष के लिए उन्हें उनका हक़ दिलाने के लिए आधी रात को भी अगर मुझे पुकार जाएगा तो मुझे आप अपने साथ पाओगे ,,सत्येन्द्र मीणा ने स्वीकार किया के अल्पसंख्यक खासकर मुस्लिम समाज के लोग आज भी विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे है जिनका निराकरण हमे एक जुट होकर करना होगा ,,,,,,,,,सम्मेलन में लियाक़त अली लिक्कु ने स्वागत भाषण दिया भाषण दिया ,,,जबकि मौलाना ने धन्यवाद ज्ञापित किया ,,,समारोह में ख़ास तोर से बंजारा फाउंडेशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष कैलाश बंजारा ,,,तबरेज़ पठान ,,,कोटा देहात अल्पसंख्यक विभाग प्रमुख अब्दुल करीम खान भी उपस्थित थे ,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...