आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 मार्च 2015

कांग्रेस दलित ,,पिछड़ों ,,महिलाओं ,,अल्पसंख्यकों को इन्साफ दिलाने वाली पार्टी है

कांग्रेस दलित ,,पिछड़ों ,,महिलाओं ,,अल्पसंख्यकों को इन्साफ दिलाने वाली पार्टी है ,,देश की जनता यह सच पहले भी जानती थी और अब नरेंद्र मोदी की झूंठ का भ्रम टूटने से जनता इस सच को फिर पहचान कर फिर से कांग्रेस ज़िंदाबाद का नारा दे रही है , कांग्रेस के प्रदेश सचिव युवा नेता दानिश अबरार ने कहा के कांग्रेस ही देश की सीमाओ की सुरक्षा ,,,देश की जनता की सुरक्षा ,,,देश के विकास का एक मात्र विकल्प है ,,दानिश अबरार ने कहा के कांग्रेस के खिलाफ एक छद्म वातावरण बनाकर भाजपा के नेताओं ने भ्रम फैलाया और जनता को गुमराह कर वोट तो हांसिल किये लेकिन अब अपने वायदों की कसोटी पर खरा नहीं उत्तर रहे है ,,न देश की सीमाये सुरक्षित है ,,न देश में अमन चेन है ,,गरीब ,,दलित ,,महिला और अल्पसंख्यक डरे सहमे है उनकी सामाजिक सुरक्षा से भाजपा सरकार को कोई लेना देना नहीं है इसीलिए इस भ्रम के टूटने के बाद एक बार फिर से राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र में और सचिन पायलेट के नेतृत्व में राजस्थान में मज़बूत हो रही है ,,,दानिश अबरार को सियासत विरासत में मिली है तीस वर्षीय युवा दानिश केंद्र सरकार के पूर्व मंत्री डॉक्टर अबरार और राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन डॉक्टर यास्मीन अबरार के सुपुत्र है ,,,,वोह बचपन से ही सियासत में रहे है और सियासी लोगों के साथ सियासत के गुर सीखते रहे है ,,,दानिश अबरार ने वाणिज्य में दिल्ली विश्वविधिालय से स्नातक करने के बाद अपना व्यवसाय संभाला और रियल स्टेट ,,ट्रांसपोर्टेशन ,,व्यवसाय के साथ साथ कई सामजिक संस्थाओं के संस्थाओं के साथ जुड़कर सवाई माधोपुर सहित दूसरे इलाक़े के दलित ,,पिछड़ों के मददगार बने रहे ,,दानिश अबरार को प्यार से सनी कहते है और वोह अपनी माँ के तो लाडले है ही लेकिन सियासत में कांग्रेस के मज़बूत और युवा नेतृत्व सचिन पायलेट ,,राहुल गांधी के भी नज़दीकी है ,,युवा शक्ति को रोज़गार मिले ,,सियासत में प्रतिनिधित्व ,,सम्मान मिले ,,,वरिष्ठ लोगों को सम्मान और उन अनुभवों का लाभ सभी लोगों को मिले इसी संकल्प के साथ सादा जीवन व्यतीत करने वाले सहज ,,सरल ,,,चंचल ,,कांग्रेस के प्रति समर्पित इस युवा उत्साही लीडर को जब सवाई माधोपुर से कांग्रेस ने विधायक का टिकिट दिया तो सवाई माधोपुर के लोगों को इनसे उम्मीदें जगी ,,इनकी माँ डॉक्टर यास्मीन यहां से विधायक रह चुकी थी ,,कड़ा संघर्ष था ,,विपरीत हवा थी लेकिन फिर भी चुनावी प्रबंधन में इन्होेंने सभी विरोधियों को मात दी ,,,कांग्रेस के वोट निर्दलीयों और बागियों के खड़े होने से विभाजित हुए इस लिए गिनती के वोटों से यह पिछड़ गए ,,इनके खिलाफ परिणाम से सवाईमाधोपुर की जनता भौचक्की है और पश्चाताप भी कर रही है अभी सवाई माधोपुर के दो सो आठ बूथों पर दानिश अबरार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की फौज तैयार की है ,,दानिश अबरार राजस्थान में अपना अधिकतम वक़्त गुज़ार कर सचिन पायलेट के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस को मज़बूत और ज़िंदाबाद के सफलतम प्रयासों में जुटे है और कार्यकर्ताओं में जीत के प्रति उत्साह का संचार कर रहे है ,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...