आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 मार्च 2015

कोटा के अपराध अँधेरे में ,,,अमन का दीपक जलाने के लिए,,, डॉक्टर अमन दीप सिंह

कोटा शिक्षा नगरी ,,कोटा उद्योग नगरी ,,जहां आस पास और दूरदराज़ के लोग कुछ मुक़ामी लोगों के साथ मिलकर यहां की सुख शांति खत्म कर अराजकता का माहोल पैदा करना चाहते है ,,,ऐसे सभी आपराधिक तत्वों को अपराध नियंत्रण की प्रयोगशाला में लेजाकर नियंत्रित करने के लिए उनके अपराध का ऑपरेशन कर ,,,कोटा के अपराध अँधेरे में ,,,अमन का दीपक जलाने के लिए,,, डॉक्टर अमन दीप सिंह ,,,पुलिस अधीक्षक कोटा शहर कामयाबी के साथ ,,हौसले के साथ ,,टीम भाव के साथ अपराधियों की नाक में नकेल डाले हुए है ,,,डॉक्टर अमन दीप सिंह युवा ,,उत्साही ,,धैर्य ,,संयम ,,,के साथ अनुभवी पुलिस अधिकारी है ,,,,जो अपनी पुलिस टीम और निजी मुखबीर प्रणाली से,,, अब तक प्रिवेंटिव कार्यवाही के तहत बेहिसाब देशी कट्टे ,,पिस्तौल ,,गोला बारूद ,,अपराधियों से बरामद करवा चुके है ,,कल्पना करने की बात है ,,,के सैकड़ों की तादाद में अवैध हथियार अगर ज़ब्त नहीं किये जाते ,,,,तो कोटा शहर में अपराधी कितनी तबाही मचा सकते थे ,,, अपराध नियंत्रण का विशेष अनुभव ,,विशेष मनोविज्ञान के साथ साथ ,,बिना किसी दबाव ,,बिना किसी तनाव के ,,,अपना काम अंजाम देना ,,लोग अमन दीप सींघ से सीखते है ,,,,24 जनवरी उन्नीस सो सतत्तर में जन्मे अमन दीप सिंह की प्रारम्भिक शिक्षा यमुनानगर हरियाणा के संत निष्चल सिंह पब्लिक स्कूल में हुई ,,पढ़ाई ,,खेलकूद ,,में और मुखर वक्ता के रूप में इनकी विशेष पहचान थी ,,अपने साथियों के दुःख दर्द में काम आना ,,उन्हें बुरे वक़्त में होसला देकर बुरे वक़्त से उबारना ,,,इनका स्वभाव था ,,पढ़ाई की लगन ने इन्हे डॉक्टर बनाने के लिए ,,,गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में भेजा ,,जहां इन्होने डॉक्टरी के साथ साथ प्रशासनिक अनुभव भी प्राप्त किया और अपराध नियंत्रण का संकल्प लेकर ,,,,भारतीय पुलिस सेवा का इम्तिहान दिया ,,,जिसमे आप ऊँची रेंक में आये और राजस्थान केडर में आई पी एस जोईन की ,,,,पुलिस महकमे में रहकर बदले की भावना नहीं ,अनावश्यक क्रोध और गुस्सा नहीं ,,,समझदारी ,,जिस काम को हाथ में ले उसकी नब्ज़ टटोल कर मूल बीमारी का इलाज करने की इनकी आदत बन गयी ,,,,,,,कोटा में चुनाव सर पर थे ,,अराजकता का माहोल था ,,पूर्व पुलिस अधीक्षक रिश्वत खोरी और अय्याशी के आरोप में गिरफ्तार होने से पुलिस का मनोबल गिरा हुआ था ,,,,,ऐसे में कोटा के लोगों को होसला देने ,,अपराधियों की नाक में नकेल डालने के लिए ,,,अराजक कोटा में अमन का दीप जलाने के लिए कोटा में डॉक्टर अमन दीप को नियुक्त किया गया ,,बढ़ा शहर ,,,बढ़े अपराध ,,राजनितिक दबाव ,,,,,कम उम्र ,,लेकिन हौसलों और प्रशासनसिक ट्रिक से पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अमन दीप ने यक़ीनन कोटा में अमन क़ायम कर दिखाया ,,कोटा में चुनाव हे ,,रैलियां निकली ,,साम्प्रदायिक वातावरण बनाये गए ,,,विरोधाभासी बयांबाज़िया हुई ,, टकराव हुए,, लेकिन अमन दीप ने सभी मुश्किलों को आसान कर दिखाया ,,थानेवार ,,बीट प्रणाली पर निगाह रखी ,,थानाधिकारियों को निरंकुश नहीं होने दिया ,,जनता से संवाद रखा ,,अपने अधीनस्थ अधिकारीयों की होसला अफ़ज़ाई की और कुशल मॉनिटरिंग का ही नतीजा रहा के सभी सियासी दबावों के बावजूद भी कोटा के निरंकुश अपराधी जेल में है ,,अपराधियों के हथियारों से खुनी खेल खेलने के मंसूबों पर उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर पानी फेर दिया गया है ,,,,,,कोटा में अपराध जोंक की तरह है ,,अपराध का वायरस अपराधियों के साथ साथ कुछ पुलिस कर्मियों और अधिकारीयों में भी फैला हुआ है अब डॉक्टर अमन दीप ने जब कोटा में अमन का दीप प्रज्वलित कर अपराध का अन्धेरा खत्म कर अमन सुकून का दीप जला ही दिया है तो उन्हें स्टिंग ऑपरेशन चलाकर कुछ अपने ही विभाग में खाकीधारी अपराधियों से साठ गांठ कर अपराधियों के हौसले बुलंद करने वाले लोगों का भी पर्दाफाश करना होगा ,,वैसे इसके लिए सुनते है के डॉक्टर अमन दीप ने लगभग सभी सूचनाये एकत्रित करली है और ऐसे लोगों के खिलाफ क्रॉस वेरिफाई कर जल्दी ही कार्यवाही अमल में लाइ जायेगी ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...