आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 मार्च 2015

राजस्थान में लगातार योजनाबद्ध तरीके से बंजारा समाज पर सामूहिक हमलों के दौर से बंजारा समाज डरा और सहमा है

राजस्थान में लगातार योजनाबद्ध तरीके से बंजारा समाज पर सामूहिक हमलों के दौर से बंजारा समाज डरा और सहमा है पूर्व चेतावनियों के बावजूद भी सरकार बंजारा समाज की सुरक्षा के लिए कोई गंभीर क़दम नहीं उठा रही है ,,बंजारा समाज फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश बंजारा ने कहा के राजसमन्द ज़िले में राज्यवास के जय्सिंघ्पुरा गाँव में बंजारा समाज पर सामूहिक जानलेवा हमला सोची समझी साज़िश है जिसे बंजारा समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा ,,,कैलाश बंजारा ने कहा के जब से राजस्थान में भाजपा सरकार आई है तब से बंजारा समाज और दलितों पर अत्याचार और सामूहिक योजनाबद्ध बढ़े है ,,उन्होंने कहा इसके पहले भीलवाड़ा के ढीकोला ,,अलवर के नारायणपुर में इस तरह के हमले हो गए है ,,लेकिन कठोर कार्यवाही नहीं होने से हमलावरों के हौसले बुलंद हो रहे है ,,,कैलाश बंजारा ने लगातार हो रहे इन हमलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा के तत्काल रूप से जैसिंघपुरा गाँव के लोगों को पर्याप्त मुआवज़ा ,,सुरक्षा उपलब्ध कराई जाये और दोषी लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए ,,,कैलाश बंजारा ने इस संबंध में बंजारा समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारियों से भी चर्चा की जिनमे पूर्व केंद्रीय मंत्री बलराम नाइक ,,सांसद सीताराम नाइक ,,,पूर्व सांसद हरीभाऊ ,,पूर्व मंत्री डॉक्टर अमर सिंह तिलावत शामिल है ,,,,,
रंगोत्सव के त्यौहार होली पर फिर दंबगो ने महादलित बंजारा समाज के घरों को जला कर होली खेली ,,,,,सभी परिवार बीपीएल है,,,, यह घटना पांच मार्च दो हज़ार पन्द्राह रात्रि की गाँव जयसिंहपुरा राज्यावास राजसमंद राजस्थान की घटना है । ये राजस्थान में क्या हो रहा है क्या राज्य में घुमतूं होना अपराध है ये शर्मनाक आगज़नी की घटना है इससे पूर्व एक दर्जन से अधिक आगज़नी की घटनाएँ दंबगो ने की लेकिन राज्य की मुख्यमन्त्री वसुन्धरा राजे ने अभी तक कोई ठोस क़दम नहीं उठाने के कारण राज्य में डीएनटी वर्गों पर ये अन्याय अत्याचार आगज़नी की बेहताशा घटनाएँ हो रही है लेकिन भाजपा सरकार राज्य में ज़ुल्म ढा रही एेसी घटनाएँ तो अंग्रेज़ों के राज में भी घुमंतु वर्ग पर नहीं होती थी लेकिन राजे राज और मोदी राज में ये घटनाएँ घट रही है । राजे सरकार हमारा इम्तिहान ना ले जिस राज्य में डीएनटी की जयघोष होगा तब पूरा हिसाब चुकती करेंगे । ये अंग्रेज़ों का राज आ गया मित्रों न्याय के लिए उठो जागो और संघर्ष करो ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...