आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 मार्च 2015

जी हाँ दोस्तों में बात कर रहा हूँ ,,,ज़मीनी हक़ीक़त से जुड़कर ,,,,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में ,,,,हर दिल अज़ीज़ ,,भाई एम आई पटेल साहब की

हौसलों की उड़ान हो अगर ,,,तो तपती  धुप में भी ,,,आसमानो पर होगे ,,,पंख कितने ही बढ़े हो ,,उनसे आसमानो पर उड़ा नहीं जाता ,,,,जी हाँ दोस्तों में बात कर रहा हूँ ,,,ज़मीनी हक़ीक़त से जुड़कर ,,,,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में ,,,,हर दिल अज़ीज़ ,,भाई एम आई पटेल साहब की ,,,जो हर वक़्त हर लम्हा ,,अपने कार्यकर्ताओं के साथ ,,,,उनके दुःख सुख में शामिल नज़र आते है ,,,,,,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सचिव होने की ,,,हैसियत से एम आई पटेल की  ज़िम्मेदारी पूरा देश पूरा हिंदुस्तान है ,,,खुद का मुंबई में रियल स्टेट  फाइनेंस सहित दूसरे बढे कारोबारों के प्रबंधन की ज़िम्मेदारी के साथ साथ एम आई पटेल कांग्रेस की ज़िम्मेदारियाँ पूरी ईमानदारी के साथ वक़्त ब वक़्त निभाते है ,,,,,,,,,,पुरे हिन्दुस्तान में कांग्रेस के पक्ष में ,,,माहोल बनाने के प्रयासों में जुटे ,,,,एम आई पटेल अल्सपंख्य्क राष्ट्रीय महा सचिव के नाते भी ,,,,बिखरे लोगों को एक साथ जोड़कर ,,,, कांग्रेस के प्रति उनकी गलत फ़हमिया दूर कर ,,,दिल से कहो कांग्रेस  फिर से ,, के ,बुलंद नारे और बुलंद इरादों के साथ ,,,कांग्रेस से जोड़ने में कामयाब हो रहे है ,,,एम आई पटेल के लिए कहते है ,,,,के कोई भी नाराज़ कार्यकर्ता अगर इनसे नाराज़गी का संकल्प ले ले ,, गुस्साए हालातों में अपनी शिकायते लेकर,,, एम आई पटेल के पास पहुंचे,, तो ऐसा गुस्साए कार्यकर्ता भी एम आई पटेल के मुखर आचरण ,,भाईचारा व्यवहार ,,हंसमुख स्वभाव और मददगार शख्सियत के आगे नतमस्तक होकर सॉरी सॉरी कहते हुए मुस्कुराता हुआ साथ बाहर आता है ,,,दुश्मनो को अपना बनाना ,,गुस्साए लोगों को गले लगाना ,,बिछड़ों को मिलाना  ,,,रोतों  हुओ को हंसाना ,,परेशान लोगों की मदद कर बिना किसी प्रतीफल के उन्हें बसाने का हुनर ,,,,उन्हें हंसाने का जादू ,,,,एम आई पटेल की  शख्सियत में होने से ,,,मुंबई हो या फिर दिल्ली,,,, सभी जगह इनकी जय जय कार है ,,,,,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने एम आई पटेल को  अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव की ज़िम्मेदारी दी है ,,,,जिसे सोशल मिडिया के ज़रिये वोह  पुरे भारत में,, घूम घूम कर सहजता ,,सरलता से कांग्रेस की नीतियों का परचम लेकर बखूबी निभा रहे है ,,,,,,,,,,एम आई पटेल मुंबई की राजनीति में ,,,अपने व्यवसायिक ज़िम्मेदारियों के साथ साथ ,,,,पूरी तरह से सक्रिय है ,,समाज सेवा इनका धर्म है ,,,तो पार्टी को मज़बूत करना इनका कर्म है ,,,,,,,एम आई  पटेल का जन्म दिन एक जून को जब आता है ,,,तो इस दिन ,,,यह खुद और इनके प्रशंसक कुछ नया ,,कुछ बेहतर कर इस दिन को सभी के साथ ,,,खुशियां बाँट कर मनाते है ,,,,,,,,,,भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव ,,,एम आई पटेल ज़ीरो से हीरो बने है ,,,वोह उन्न्निस सो बियासी से राजनीति में मुखर होकर सक्रिय हुए,,, मुंबई कांग्रेस माइनॉरिटी सेल के सचिव की हैसियत से विकट परिस्थितियों में कट्टरपंथियों से लोहा लेकर पटेल ने पार्टी और विभाग को स्थापित किया,,, एक  नयी पहचान दिलवाई ,,,,फिर आप युवक कांग्रेस में सचिव रहे ,,,स्लम सेल मुंबई कांग्रेस में महासचिव ,,रहने  के बाद ,,,प्रदेश कांग्रेस डेलीगेट पद पर दो बार  निर्वाचित हुए ,,एम आई पटेल महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी माइनॉरिटी सेल के महासचिव रहे ,,और विभिन्न पदों पर ज़िंदाबाद रहकर ,,सक्रिय रहकर अब देश की कांग्रेस के साथ माइनॉरिटी के लोगों को जोड़ने के सफलतम कारोबार में जुटे है ,,,,,,,,
आप मुख्य कार्यकारी मजिस्ट्रेट मुंबई के पद पर नियुक्त हुए,,संजय गांधी योजना क्रियान्वयन समिति ,,बेस्ट पैसेंजर एडवायज़री समिति ,,राशनिंग विजिलेंस कमेटी ,,शिक्षा समिति मुंबई महानर पालिका ,,,, रहे फिर आप वार्ड एक सो आठ से भारी वोटो से कॉर्पोरेटर निर्वाचित हुए ,,आप कंस्ट्रक्शन प्रोटेक्शन कमेटी के चेयरमेन रहे फिर मुंबई स्लम कमेटी के चेयरमेन सरकार द्वारा नियुक्त किये गए ,,,स्वास्थ्य समिति में निर्वाचित होने के बाद आप महाराष्ट्र हज कमेटी के सदस्य नियुक्त हुए ,,,आप मुंबई पालिका स्टेंडिंग कमेटी सदस्य ,,रहे एम आई पटेल को दोबारा वर्ष उन्नीस सो बानवे में वार्ड एक सो छियालीस से कॉर्पोरेटर निर्वाचित किया गया ,,,अनेक समितियों में सदस्य रहने के साथ साथ आप मुंबई स्कूल कमेटी के चेयरमेन निर्वाचित हुए जबकि  आप मुंबई शिक्षा समिति के चेयरमेन रहने के साथ साथ फिर से दुबारा हज कमेटी के सदस्य नियुक्त हुए ,,आप प्रतीपक्ष के उप नेता रहे जबकि उपभोक्ता परिषद के सदस्य सरकार द्वारा नियुक्त किये गए ,,,आपकी प्रशासनिक क्षमता को देख कर सरकार ने इन्हे विशेष कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किए इसके बाद पटेल को राशनिंग विजिलेंस कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया ,,पटेल के पास बहुत पद ,,बहुत ज़िम्मेदारियाँ रही लेकिन हर  ज़िम्मेदारी कोई इन्होने ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से निभाई ,,यही वजह है के महत्वपूर्ण पदों पर रहने के बाद भी इनकी छवि बेदाग़ ,,ईमानदारी नेतृत्व की रही ,,,,इनके कार्यकाल में दलित ,,शोषित ,,उत्पीड़ित ,,,अल्पसंख्यक ,,सहित हर वर्ग हर तबके के लोग इनसे जुड़कर इनके कामकाज से प्रभावित होकर इन्हे ज़िंदाबाद कहते रहे ,,,,,,,,,,एम आई पटेल आज भी कांग्रेस की रीती नीतियों के साथ इस्लाम के खिदमते ख़ल्क़ और ईमानदारी के सिद्धांतो पर चलते हुए,,, लोगों की खिदमत में जुटे है ,,,,,कांग्रेस को ,,देश को ,,समाज को एम आई पटेल से बहुत उम्मीदे है जिन की कसौटियों पर आप खरे उतरे है अब कांग्रेस इन्हे फिर बढ़ी ज़िम्मेदारी देने जा रही है ,,खुदा एम आई पटेल को मुबारक करे,,, कामयाब करे क्योंकि गरीब झोंपड़ पट्टी बस्तियों से लेकर पांच सितारा संस्कृति में रह रहे लोगों को इंसाफ दिलाने उनके लिए संघर्ष करने वाली शख्सियत का नाम एम आई पटेल है जिसे उनके हमदर्दों ने जनता का भी पटेल बना दिया है ,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...