आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 फ़रवरी 2015

दोस्तों आज मेरे सबसे अज़ीज़ प्रियतम दोस्त एडवोकेट आबिद अब्बासी का जन्म दिन है

दोस्तों आज मेरे सबसे अज़ीज़ प्रियतम दोस्त एडवोकेट आबिद अब्बासी का जन्म दिन है ,,,स्कूली शिक्षा से कॉलेज शिक्षा ,,फिर जयपुर की शिक्षा ,,फिर कोटा अदालत में वकालत के बेहिसाब साथ के दौरान खूब शरारते की है ,,,,,,,एक दूसरे से झगड़े भी है तो एक दूसरे के लिए वक़्त ब वक़्त साथ खड़े भी मिले है ,,,,,,आबिद अब्बासी ह्यूमन रिलीफ सोसाइटी के अध्यक्ष है ,,लेखक है ,,पत्रकार है ,,तन्क़ीद निगार है ,,,,,बहतरीन समाजसेवक और एडवोकेट है ,,,,आज उनका जन्म दिन है ,,,,,,कितने साल के हुए यह नहीं बताऊंगा क्योंकि कई महिला मित्र है बेचारी चमक जाएंगी उन्हें मुगालते में रहने दे ,,,हँसते रहो ,,हँसाते रहो ,,,,रोतों हुओं को हंसाना हमारा मिजाज़ है यारो ,,कोई इसे दिल्ल्गी कहे कोई किसे कहे चापलूसी कोई इसे कहे सख्त मिजाजी लेकिन हमारी ज़िंदगी जीने का यही हिसाब है यारो ,,,,,यह खामोश मिजाजी हमे जीने नहीं देगी ,,,इस दौर में जीना है तो कोहराम मचा दो ,,,कोई काम नहीं है मुश्किल जब किया इरादा पक्का ,,के ख्यालों विचारो के साथ राष्ट्रीय एकता ,,क़ौमी एकता ,,,,समाजसेवा ज़िंदाबाद का नारा देने वाले भाई आबिद अब्बासी एडवोकेट को उनकी सालगिरह मुबारक ,,बधाई ,,,खुदा हमेशा खुशहाल ,,,कामयाब ,,सह्त्याब रखे ,,दुनिया की हर ख़ुशी उन्हें मिले ,, हमेशा खिलखिलाते रहे ,उम्रदराज़ हो ,,,,,,,धन ,,दोलत ,,शोहरत उन्हें मिले ,,,,,,,,,आमीन सुम्मा आमीन ,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...