आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 फ़रवरी 2015

केंद्रीय शिक्षा बोर्ड इंग्लिश मीडियम का कोर्स इस्लामिक तरबियत

केंद्रीय शिक्षा बोर्ड इंग्लिश मीडियम का कोर्स इस्लामिक तरबियत के हिसाब से पढ़ाने ,,,ज़ीरो लेवल से बच्चो को व्यायाम ,,,व्याख्यान ,,,दिमागी कसरत ,,सामजिक सरोकार ,,,तहज़ीब ,,संस्कृति की सीख देने के मक़सद को लेकर राजस्थान के कोटा में जून दो हज़ार पन्द्राह से दार अल अल्क़ाम प्री स्कूल की शुरुआत चंद्रेसल रोड भारत विहार स्टेशन क्षेत्र कोटा में होने जा रहा है ,,,,,,,,,,,,,,,दार अल अल्क़ाम ट्रस्ट का गठन बेंगलोर में वर्ष दो हज़ार एक में हुआ था अब तक इसके सत्ताईस स्कूल संचालित है ,,मौलाना ख़ालिक़ बेग ,,अशरफ हुसेन ,,यु निसार अहमद ,,,डेनिया क़ाज़ी ,,,अब्दुल जब्बार इस ट्रस्ट बोर्ड के सदस्य करता धर्ता है ,,,,,,,,हिन्दुस्तान की सरज़मीं पर बच्चो की तहज़ीब और तरबियत के साथ साथ दुनियावी शिक्षा में स्थापित होने के लिए यह पहली कामयाब कोशिश है ,,इस फार्मूले में बच्चो को अंग्रेजी शिक्षा का पूरा कोर्स सी बी एस ई के पैटर्न का पढ़ाया जाएगा लेकिन इसी कोर्स को पढ़ाने की शेली में हदीस और इस्लामिक विचारधारा के तहत क़ुरआन और हदीस की रौशनी में तरबियत दी जायेगी जिसमे ऐ फॉर अल्लाह पढ़ाया जाएगा ,,,,दीन की बाते ,,,संस्कृति का शऊर ,,,,हाज़िर जवाबी ,,,,व्यायाम कसरत ,,पर्यावरण संरक्षण ,,खाने पीने ,,बोलने ,,लिखने ,,,के आदाब और अखलाक़ सिखाये जाएंगे ,,,,,इस पैटर्न की शिक्षा में बच्चा एक आदर्श हन्दुस्तानी ,,एक इस्लामिक स्कॉलर के साथ साथ दुनियावी शिक्षा में बहतरीन स्टूडेंट बनकर निकलेगा जिसका मुस्तक़बिल हरफन मोला की तरह भारत की सरज़मीं पर खुशबु बनकर महकेगा ,,,अब तक पुरे हिंदुस्तान में इस तरह के छब्बीस स्कूल संचालित है कोटा में यह सत्ताईसवा स्कूल का संचालन शुरू होगा जो पूर्ण रूप से व्यवसायिक मिशनरी शिक्षा पर आधारित होगा ,,,आगामी आठ फ़रवरी को सुबह दस बजे चंद्रेसल रोड भारत विहार स्टेशन क्षेत्र कोटा में इस स्कूल के शुभारम्भ कार्यक्रम में अनवर अहमद शहर क़ाज़ी कोटा अध्यक्षता करेंगे जबकि यु निसार अहमद एवं ,,ऐ आर खान पूर्व आई ऐ एस ,,,मुख्य अतीथी होंगे ,,कार्यक्रम में खुसूसी महमान के रूप में इब्राहीम कुरैशी पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश सरकार रहेंगे जबकि मौलाना खालिद बेग मुख्य प्रमोटर है ,,डी ऐ पी एस दार अल अल्क़ाम के कोटा इकाई संचालक डॉक्टर सिद्दीक़ खान ,, मोहम्मद रफ़ीक़ खान ,,समीर अहमद ने बताया के स्कूल संचालन प्रारम्भ में नर्सरी ,,एल के जी ,,एच के जो स्टेंडर्ड की शुरुआत की जायेगी जबकि पच्चीस बच्चे एक क्लास के हिसाब से कुल पचहत्तर बच्चे पहले साल एडमिशन देकर पढ़ाये जाएंगे ,,उन्होंने बताया की इस अनोखे स्कूल की सभी तय्यरिया पूरी कर ली गई है ,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...