आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 फ़रवरी 2015

दोस्तों आप से मिलिए आप है एडवोकेट नोटेरी मनोज पूरी

दोस्तों आप से मिलिए आप है एडवोकेट नोटेरी मनोज पूरी ,,अभिभाषक परिषद कोटा के पूर्व अध्यक्ष ,,अधिवक्ता परिषद के पूर्व महासचिव ,,,,हिन्दू जागरण मंच के पूर्व अध्यक्ष ,,,बजरंग दल के पूर्व अध्यक्ष ,,अनंत चतुर्दर्शी जुलुस समीति के अध्यक्ष ,,,,,हिन्दू जागरण मंच के अध्यक्ष के नाते मनोजपुरी ने हिन्दू समाज के कल्याण और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कार्य किये ,,,,कोटा में ईसाई समाज द्वारा धर्मपरिवर्तन की गतिविधियों की जानकारी मिलते ही मनोजपुरी के नेतृत्व में मुखर विरोध किया गया जबकि थॉमस प्रचारक द्वारा लिखित किताब में हिन्दू समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर मनोजपुरी ने उनके साथियों के साथ आंदोलन किया ,,मुक़दमा दर्ज करवाया ,,उन्हें गिरफ्तार करवाया ,,बजरंग दल और हिन्दू जागरण मंच के अध्यक्ष की हैसियत से मनोजपुरी ने कोटा संभाग में कई दर्जन सम्मेलन करवाये ,,,,कई कल्याणकारी कार्यक्रम किये ,,,अनंत चतुर्दर्शी जुलुस जो राजस्थान का सबसे बढ़ा जुलुस है ,,जो बदले हालातों में संवेदनशील जुलुस कहलाता है ,,इस जुलुस में सैकड़ों झांकिया ,,हज़ारों रोमांचक प्रदर्शनकारी ,,लाखों लोग शामिल होते है ,,पुरे राजस्थान की ही नहीं पुरे देश की इस जुलुस पर नज़र रहती है ,,मनोज पूरी की निर्भीकता ,,नीडरता ,,चातुर्कौशल और कुशल प्रबंधन की वजह से उन्हें इस जुलुस समिति का संयोजक बना रखा है और विकट परिस्थितियों में भी मनोज पूरी के नेतृत्व में यह जुलुस कामयाबी के साथ शांतिपूर्ण तरीके से रोमांचक प्रदर्शनों और आत्मरक्षा विधा के प्रशिक्षण के साथ लगातार निकाला जाता रहा है ,,,मनोज पूरी पेशे से वकील है ,,,कट्टर हिन्दू संगठन से जुड़े है ,,लेकिन पहलवानी दिमाग ,,,नियमित कसरत की आदत ,,आध्यात्म का अध्ययन इनकी रूचि है ,,,,इनकी ज़ुबान पर सरस्वती है जब यह बोलते है तो बेरोकटोक ,,बेहिचक ,,निर्भीकता से लोगों को अपनी तरफ खेंचकर बिठाए रखने की क्षमता के साथ इनके भाषण को सभी सराहते है ,,मज़बूत इरादे इनकी ज़िंदगी का अहम मक़सद है ,,,मनोजपुरी चाहे किसी भी संगठन से हो लेकिन मानवीयता दृष्टिकोण से वोह सभी वर्ग ,,सभी धर्म ,,सभी समाजों में सेवा कार्यों के लिए पहचान बना चुके है ,,,उनकी निजी सोच अमन ,,चेन ,,सुकून की है और जो कोई भी धर्म के नाम पर पाखंड या नफरत फैलाने का खेल खेलता है उसका यह भी खिलकर विरोध करते देखे गए है फिर चाहे ऐसा काम करने वाले उनके अपने ही क्यों ना हो ,,,मनोज पूरी दिग्गज प्रत्याक्षी के खिलाफ मुस्लिम समाज के एक मुश्त वोटों से कोटा अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष बने और इनके अभिभाषक परिषद अध्यक्ष कार्यकाल में कोटा में हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना को लेकर आंदोलन हुआ तो सर्किट बेंच उपभोक्ता की स्थापना हुई जबकि कोटा के वकीलों को रियायती दर पर भूखंडों के आवंटन मामले में इन्होने जांबाज़ आंदोलन किया ,,,,निडरता ,,निर्भीकता ,,,समाजसेवा ,,धर्म के नाम पर पाखंड और ,,धर्म के नाम पर नफरत फैला कर ठगी करने वालों से मनोजपुरी अब बदज़न हो गए है ,,वोह देश में अमन चेन चाहते है ,,सुकून चाहते है ,,तरक़्क़ी चाहते है ,,मज़हबी राजनीति का अंत चाहते है ,,,,,,,,,,,इनकी मुखर भाषण शैली अगर इनके रचनात्मक विचारों की दिशा के अनुरूप प्रचारक के रूप में इस्तेमाल हो तो निश्चित तोर पर एक नए अध्याय ,,एक नए समाज के निर्माण की शुरुआत होगी ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...