आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 फ़रवरी 2015

कलेक्टर जोगाराम ने कहा कि ,,,उद्यानिकी ,,,,पुस्तक का प्रकाशन कृषि क्षेत्र में उन्नत्ति और बेहतर प्रबंधन के लिए एक संगे मील साबित होगी

कोटा जिला कलेक्टर जोगाराम ने कहा कि ,,,उद्यानिकी ,,,,पुस्तक का प्रकाशन कृषि क्षेत्र में उन्नत्ति और बेहतर प्रबंधन के लिए एक संगे मील साबित होगी ,,इस पुस्तक के लेखन में डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ने कृषकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई है जबकि एडवोकेट अख्तरखान अकेला एवं टीम की सहयोग से यह बेहतर एवं जनउपयोगी प्रकाशन सम्भव हो सका है ,,,ज़िलाकलेक्क्टर जोगाराम ने आज यहां कलेक्ट्रेट परिसर में फूल ,,फल ,,सब्ज़ी ,,,,मसाला एवं ओषधि खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रकाशित पुस्तक उद्यानिकी के विमोचन समारोह में उक्त उदगार प[प्रकट करते हुए कहा कि पुस्तक का प्रकाशन जनउपयोगी और सराहनीय है ,,इस अवसर पर कोटा जिलाप्रमुख सुरेश गुर्जर भी उपस्थित थे ,,,,उद्यानिकी ,,पुस्तक के प्रकाशक मिडिया इंफोर्मेशन एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन फोरम से जुड़े लेखक पूर्व संयुक्त निदेशक जनसम्पर्क डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ने इस अवसर पर सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया ,,,डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल लगातार जनउपयोगी लेखन कर पुस्तक प्रकाशन करने का कार्य बखूबी कर रहे है ,,,उद्यानिकी पुरस्तक में सामग्री संकलन श्रीमती शिखा सिंघल ने किया है जबकि विधिक सलाहकार एडवोकेट अख्तर खान अकेला है ,,पत्रकार के डी अब्बासी ,,प्रदीप पांचाल ,,पंकज बैरवा ,,नितेन्दर सिंह चौहान ,,मेकशल कम्प्यूटर ,,,कृष्णा मानव विकास संस्थान की इसमें प्रमुख सहयोगी भूमिका रही है ,,,कृषि पैदावार से सम्बधित प्रमुख जानकारियां जैसे ,,राष्ट्रिय बागवानी मिशन ,,राष्ट्रिय सूक्ष्म सिंचाई मिशन ,,,राष्ट्रिय बांस मिशन ,,सफ़ेद मूसली ,,,ईसब घोल ,,अश्वगंधा ,,,ग्वारपाठा ,,,खजूर ,,अनार ,,फल ,,ज़ैतून ,,आंवला ,,मधुमक्खी पालन ,,तरबूज़ ,,ख़रबूज़े की खेती सहायत कई प्रमुख उपज सम्बंधित जानकारियां इस पुस्तक में सजाई संवारी गई है ,,पुस्तक में उधानिकी की राज्य संबंधित योजनाये ,,,सोर ऊर्जा संबंधित पम्प परियोजना ,,,राजहंस ,,मसालों की महक ,,अंगूर की खेती ,,सब्ज़ी शोधः ,,,गेंदा मेरी गोल्ड ,,उद्यानिकी विज्ञान ,,जैविक खेती और हॉर्टिकल्चर संबंधित प्रमुख जानकारियों ने इसे एक कृषक ,,एक बागवान के लिए बहुउपयोगी बना दिया है ,,,,,,,पुस्तक के विमोचन समारोह में प्रमुख रूप से ज़िलाकेलक्टर जोगाराम ,, जिला प्रमुख सुरेश गुर्जर ,,,,डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ,,एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,,,अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष रघुनन्दन गौतम ,,,प्रेस क्लब कोटा के अध्यक्ष धीरज गुप्ता तेज ,,,जार पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज गुप्ता ,,,,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर अमित गोयल ,,, पूर्व जनसम्पर्क संयुक्त निदेशक घनश्याम वर्मा ,,हेमंत पराशर ,,,बृजेश त्रिवेदी ,,,हितेन्द्र सिंह चौहान ,,मनोज कुशवाहा ,,,,के डी अब्बासी जांबाज़ पत्रिका के ,,सलीमुर्रहमान ख़िलजी ,,पत्रकार शाकिर अली ,,सचिन ओझा ,,गुल मोहम्मद ,,मुकेश शाक्यवाल ,,,आबशार क़ाज़ी ,,अखिलेश बेगरी ,,ओमेन्द्र सक्सेना ,,,,,राष्ट्रीय बंजारा फाउंडेशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष कैलाश बंजारा ,,,,,प्रोफ़ेसर डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंघल ,,,खिदमत ओर्गेनाइज़ेशन के हाफ़िज़ अब्दुल रशीद क़ादरी ,,सुल्तानपुर के पूर्व उप प्रधान रईस खान ,,,श्रीमती आशा मल्लाह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ,,,,,,,,,,,,,,डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल प्रारम्भ से ही प्रमुख लेखन और शोध कार्यों में लगे है ,,और उनके कई दर्जन प्रकाशन बहुउपयोगी दस्तावेज है जिसका उपयोग शोध कार्यों में लगे छात्र छात्राएं भी कर रहे है जबकि ज्ञानवर्धक प्रकाशन से हर क्षेत्र के लोगों को इसका फायदा पहुंचा है ,,डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल को उनके इस उद्यानिनिकी प्रकाशन के सफलतम प्रयास के लिए बधाई मुबारकबाद ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...