आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 फ़रवरी 2015

सोशल मिडिया वॉट्सएप्प के ज़बरदस्त उपयोग दुरूपयोग के बाद पुरे देश में आई टी थाना खोलने की ज़िम्मेदारियाँ बढ़ गयी है

पुरे देश में सोशल मिडिया वॉट्सएप्प के ज़बरदस्त उपयोग दुरूपयोग के बाद पुरे देश में आई टी थाना खोलने की ज़िम्मेदारियाँ बढ़ गयी है ,,,अकेले कोटा में लगभग रोज़ हज़ारों पोस्टों के ज़रिये आई टी एक्ट का उलंग्घन होता है कुछ जाने में कुछ अनजाने में ,,लेकिन अनजाने में किया गया अपराध माफ़ है अगर यही अपराध जानबूझकर हो तो फिर कोई माफ़ी नहीं ,,कोटा में एक हफ्ते में दो मुक़दमे दर्ज हुए गिरफ्तारियों हुई ,,असमाजिक कृत्य करने वालों को कुछ तो सबक मिला लेकिन यह सब सादा पुलिस के साथः सम्भव नहीं अगर कोटा में साइबर क्राइम का अलग से थाना खुल जाए ,,विशेषज्ञ अनुसंधान टीम हो तो कोटा का सोशल मिडिया सुरक्षित ,,विकासवादी ,,,तहज़ीब वाला बन जाएगा ,,इसी मांग को लेकर समाजेवाक मोहम्मद हुसेन ने आज अपनी मांग उठाई है ,,,,,,,,,,,,,कहते है के सेवा करने वाले को मेवा मिलता है ,,,खिदमते ख़ल्क़ के आदाब अखलाक़ का नतीजा कामयाबी और लोकप्रियता होती है ,,,एक मिस कॉल लोगों की ज़िंदगी बदल सकती है ,,उनकी परेशानियों का हल बन सकती है ,,यह सभी कहावते कोटा के समाजसेवक ,,,,भाई मोहम्मद हुसेन मिस कॉल ने अपने आचरण ,,अपने सेवाभावी ,,,समर्पण कार्यों से ,,सच और सही साबित कर दिखाए है ,,,,,मोहम्मद हुसेन मिस कॉल ,,,,यूँ तो गुजरात ,,महाराष्ट्र ,, उत्तरप्रदेश ,,मध्यप्रदेश ,,राजस्थान सहित ,,,,सभी राज्यों में अपना व्यवसायिक नेटवर्क होने से जुड़े है ,,,,लेकिन राजस्थान और खासकर कोटा को इन्होने ,,,,अपनी कर्मभूमि सेवाभूमि के रूप में चयनित कर ,,,कोटा को प्रमुखता दी है,,,, कोटा के परेशान ,,पडित ,,शोषित ,उत्पीड़ित लोगों के मोहम्मद हुसेन,,,,,सेवाभावी ब्रांड एम्बेसेडर बनकर ,,,,संकट मोचक बने है ,,,लोगों को न्याय दिलाने के लिए ,,,,अपना वक़्त ,,अपना रुपया लगाना आज के ज़माने में दुर्लभ सा लगता है ,,,,लेकिन सेवा कार्यों में अपना घर छोड़कर ,,,दूसरों की सुक्ख शान्ति के लिए ,,,,दर दर भटक कर मोहम्मद हुसेने कोटा में अनूठी मिसाल क़ायम की है ,,,,,,,,,मोहम्मद हुसेन सियासत में भी है ,,,लेकिन वोह सियासी पार्टियों ,,सियासत के बंधनों से मुक्त होकर दलगत और जाती ,,धर्म से ऊपर उठकर सिर्फ और सिर्फ इंसान की खिदमत को ,,,अहमियत देते है और इसीलिए मोहम्मद हुसेन इंसानियत के पुजारी बन गए है ,,,,,इनके फोन पर समस्या समाधान को लेकर ,,,प्रतिदिन दो सो से भी अधिक ,,,मिस कॉल आते है ,,,जिन्हे यह पलट कर फोन करते है,,,कुछ समस्याओं का समाधान तो फोन पर ही हो जाता है ,,,,जबकि कुछ समस्याओं के समाधान के लिए ,,,मोहम्मद हुसेन अपने साथियों को भेजते है और कुछ प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए ,,,,मोहम्मद हुसेन खुद आगे चलकर समस्याओं का समाधान करते है ,,,,,,अभी हाल ही में कोटा किशोरपुरा साजिदेहड़ा वार्ड में नगरनिगम के चुनाव थे ,,कांग्रेस ,,भाजपा जैसी राष्ट्रीय पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे ,,स्थानीय लोगों की ज़िद थी के मोहम्मद हुसेन एक कॉर्पोरेटर के रूप में उनके खिदमतगार बने ,,कांग्रेस ,,,भाजपा के मुक़ाबिल एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ,,,स्थानीय लोगों के प्यार ने उन्हें उम्मीदवार बनाया ,,,,,कोटा और प्रदेश के कांग्रेस के दिग्गज लोग ,,,मुस्लिम वोटर्स को खरीदने लुभाने के लिए मुस्लिम दलाल ,,नोटों की गड्डियां फेंकी गयी ,,भाजपा ने जाती धर्म का कार्ड चलाया ,,,,लेकिन कांग्रेस और भाजपा की साज़िशें चारों खाने चित हो गयी इस चुनाव में पार्टियां हारी और सेवा समर्पण की जीत हुई ,,,,,मोहमद हुसेन को स्थानीय लोगों का अटूट प्यार मिला कोंग्रेसी प्रत्याक्षी की ज़मानत ज़ब्त हुई हमेशा खुद को अजय बताने वाले वार्ड पार्षद जिसकी हमेशा जीत होती है ,,जिसके वार्ड में लोकसभा ,,विधानसभा चुनाव ,,उपचुनाव में भाजपा को एक तरफा वोट मिले थे वोह बगलें झांकते नज़र आये ,,,,,आज मोहम्मद हुसेन कॉर्पोरेटर बनने के बाद व्यस्त हो गए है लेकिन अपना सब कुछ फूंक कर लोगों की सेवा करने का जज़्बा उनका और दोगुना ,,चौगुना हो गया है और इसीलिए मोहम्मद हुसेन की कामयाबी के लिए हज़ारों हाथ एक साथ दुआओं के लिए उठ जाते है ,,,ऐसे सेवा भावी मोहम्मद हुसेन ज़िंदाबाद ,,उन्हें उनके खिदमत कार्यों के लिए मुबारकबाद ,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...