आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 फ़रवरी 2015

सावधान दोस्तों फ़र्ज़ी फोन कॉल्स

सावधान दोस्तों फ़र्ज़ी फोन कॉल्स ,,थोड़ा सा लालच देकर ,,गुमराह करने वाली सुचना देकर आपको ठग सकते है ,,,,,कोटा में अखलाक़ अहमद के साथ रेलवे कॉलोनी थाना इलाक़े में ऐसी ही ठगी की घटना हुई है उन्होंने बीस हज़ार छ सो छियासी रूपये इनश्योरेन्स मेच्योरिटी की ग़लतफ़हमी में एक फोन कोले पर बताये गए एकाउंट में जमा करा दिए बाद में यह सब फर्जीवाड़ा निकला ,,,इस मामले में रेलवे कॉलोनी में अखलाक़ अहमद ने बेईमानी और धोखाधड़ी का मुक़दमा दर्ज कराया है ,,,,दोस्तों अखलाक़ अहमद रंगतालाब रेलवेकोलोनी कोटा निवासी के पास दिसम्बर में 09211700947 से फोन आया ,,,,और उनके फोन कॉल 09001017150 पर कहा के आपकी पॉलिसी मेच्योर हो रही है रिफंड सर्विस चार्ज बीस हज़ार छ सो छियासी रूपये मोहाली पंजाब के खाते में जमा करा दो जो उन्होंने जमा करा दिए ,,फिर लगातार अखलाक़ के पास फोन आने लगे के हम इण्टकम् टैक्स ऑफिस से बोल रहे है हमारे कहते में इनकमटैक्स टी डी एस बीस हज़ार दो सो सत्ताईस हज़ार रूपये जमा कराओ ताके हम तुम्हे एक लाख पचपन हज़ार रूपये भेज सके ,,इस पर अखलाक़ को शक हुआ उन्होंने अपनी पॉलिसी देखी जिसकी मेच्योरिटी अभी नहीं थी ,,,,अखलाक़ अहमद ने मुझ एडवोकेट अख्तर खान अकेला से सम्पर्क किया मेने सारी घटना रेलवेकोलोनी थानाधिकारी नेत्रपाल सिंह को बताई तो उन्होंने अखलाक़ अहमद की शिकायत पर तुरंत मुक़दमा नंबर 58/15 अंतर्गत धारा 420 में दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश जारी कर दी है ,,,,,,,,,,,तो दोस्तों सावधान ऐसी किसी भी फोन कॉल के झांसे में न आये और ऐसे कॉल आने पर पुलिस को सुचना देकर ऐसे लोगों को गिरफ्तार करवाये ताकि ऐसे ठग गिरोह का पर्दाफ़ाश हो और समाज में सुक्ख चेन स्थापित हो सके ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...