आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 फ़रवरी 2015

दोस्तों इलाहबाद की बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी की यह खुसूसी शख्सियत प्रदीप पाण्डे की निशाने की ज़द में हर खबर ,,हर घटना रहती है

दोस्तों इलाहबाद की बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी की यह खुसूसी शख्सियत प्रदीप पाण्डे की निशाने की ज़द में हर खबर ,,हर घटना रहती है जिसे वोह एक पत्रकार एक सधे हुए संपादक की हैसियत से आम पाठकों के सामने परोस कर उन्हें रिझाने की क्षमता रखते है ,,,,,हिंदी में एम ऐ करने के बाद ,,भाई संदीप पांडे लेखन कार्य से जुड़े ,,इनके अनेक लेख प्रकाशित हुए ,,,एक पत्रकार की हैसियत से प्रदीप पांडे जी ने हर वक़्त हर घटना की महत्वपूर्ण रिपोर्टिंग लोगों तक पहुंचाने का सफलतम काम किया है ,,,,,,,,,प्रदीप पांडे इन दिनों राजस्थान पत्रिका कोटा संस्करण के स्प्म्पादक हेड है और अपनी पूरी टीम को साथ लेकर पत्रिका के सम्पादन ,,प्रकाशन और सामजिक सरकार को सहजे संवारे हुए है ,,,खबरों का चयन ,,गुणवत्ता ,,,,भाषा शैली पर इनकी नुकीली निगाह रहती है ,,जनता से जुडी खबरों को कैसे समेट कर सजोये और फिर पाठको के लिए दिलचस्प ,,ज्ञानवर्धक बनाकर परोसे यह हुनर भाई प्रदीप पांडे खूब बहुत खूब अच्छी तरह से जानते है ,,,प्रारम्भ काल में दैनिक जागरण में प्रदीप भाई ने बहतरीन पत्रकारिता का प्रदर्शन किया फिर दैनिक भास्कर की प्रकाशन टीम के बहुउपयोगी साथी बने ,,कई दिनों तक लेखन और पत्रकारिता विधा में महत्वपूर्ण खबरों के प्रकाशन और सम्पादन शैली के बाद प्रदीप जी राजस्थान पत्रिका की टीम से जुड़े ,,पहले प्रदीप भाई ने जयपुर में काम किया फिर इन्हे सतना पत्र्किा संस्करण को सजाने संवारने भेजा ,,,अब प्रदीप भाई शिक्षा नगरी कोटा में सामजिक सरोकार के साथ पत्रकारिता और कुशल सम्पादन शैली के पुरे दम खम के साथ जुटे हुए है ,,,,भाई प्रदीप यूँ तो किसी भी तरह की तारीफ़ के मोहताज नहीं ,,इनके बारे में कुछ भी कहना सूरज को दिया दिखाने के समान है ,,लेकिन फिर भी कुछ शख्सियत ऐसी होती है जो नीव की ईट बनकर कंगूरों को सजा संवारकर भवन को खूबसूरत बनाती है ,,,,,,,रोज़ नियमित रूप से अपनी रिपोर्टर्स और उप संपादकों की टीम के साथ अलग अलग खबरों के बीट प्रभारियों से गहरी मंत्रणा ,,उनके सुझाव लेना ,,समस्याएं सुनना और फिर बेहतर प्रदर्शन ,,बेहतर लेखन के लिए पत्रकारिता के गुर सिखाना इनका रोज़मर्रा का काम बन गया है ,,अपने आलोचकों की बात यह ध्यान से सुनते है उनसे नाराज़ होने की जगह यह उस कमी को सुधार कर अधिक बेहतर का प्रयास करते है ,,कुछ नया करना ,,सबसे बेहतर करना ,,जनउपयोगी काम करना ,,,,शोधकार्य करना ,,कुछ अलग हठ कर करना इनकी पहचान है कितने भी तनाव में हो हँसते हसंते सहज भाव से अपनी बात कहना ,,अपनी बात लिखना ,,अपनी बात मनवाने का इनका हुनर खूबसूरत और अनुकरणीय है ,,,भाई प्रदीप जी अपने व्यस्त लम्हों में से परिवार पत्नी और बच्चो के लिए भी वक़्त निकालते है ,,इन्हे पढ़ने ,,सीखने रोज़ नया सीखने का शोक है ,,,प्रदीप भाई सोशल मीडिया क्षेत्र में भी अपनी विधा का बेहतर प्रदर्शन करते है ,,,कुछ नया करने का संकल्प ,,कुछ नया सोचने का इरादा इन्हे हर जगह कामयाब शख्सियत बनाता है ,,दुश्मन को दोस्त बनाना अपनी बात बेहतर तरीके से समझना इन्हे खूब आता है ,,,भाई प्रदीप सोशल मिडीया पर इनके ब्लॉग ,,राज काज ,,,,के शीर्षक से राज पर खरी आवाज़ लिखते हुए सोशल मिडिया को झकझोरते रहे है ,,उनके विचार में ,,,सच को मेने सच कहा जो कह दिया सो कह दिया ,,,,,,,,,निर्भीक पत्रकारिता की बहत्तर सोच है ,,इंक़लाबी नारा है ,,,,,,,,भाई प्रदीप फेसबुक पर भी नियमित अपडेट है तो कोटा राजस्थान पत्रिका के संपादक की हैसियत से मेले ,,,जनता को पत्रिका से जोड़ने के सभी कार्यक्रमों के सफलतम संचालन के साथ साथ ,,इन दिनों वाट्स ऐप पर नयी शैली ,,नए आविष्कार ,,के साथ अपनी बहतरीन उपस्थिति दर्ज करा रहे है ,,,,पिछली तीन जनवरी से भाई प्रदीप अपने सहयोगी पत्रकार राजकुमार को प्रेरित और प्रशिक्षित कर राजस्थान पत्रिका का अग्रिम ऑडियो बुलेटिन चला रहे है इस ऑडियो बुलेटिन में राजस्थान पत्रिका में दूसरे दिन छपने वाली लगभग सभी प्रमुख खबरों का सारांश खूबसूरत अंदाज़ में प्रस्तुत किया जाता है जो ओड़िया वाट्स ऐप पर नियमित उपलब्ध है ,,,,कम उम्र ,,अनुभव ज़्यादा ,,,काम का बहतरीन प्रदर्शन इनकी सफलता की कुंजी है ,,,भाई प्रदीप पांडे को इनके इस हुनर इस प्रकार की प्रभावशाली पत्रकारिता के प्रयोगो के लिए बधाई मुबारकबाद ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...