आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 फ़रवरी 2015

प्रशासनिक कार्यों के साथ सफलतापूर्वक करने वाले कोटा के जिला कलेक्टर जोगाराम और उनकी प्रशासनिक टीम ,,सहयोगी कर्मचारियों की टीम को मुबारकबाद ,,,,,

कोटा में विकट परिस्थितियों में भी कुशल प्रशांसनिक नेतृत्व के तहत साल भर से भी ज़्यादा का चुनावी सफर अन्य प्रशासनिक कार्यों के साथ सफलतापूर्वक करने वाले कोटा के जिला कलेक्टर जोगाराम और उनकी प्रशासनिक टीम ,,सहयोगी कर्मचारियों की टीम को मुबारकबाद ,,,,,,जी हाँ दोस्तों कोटा जो शिक्षा नगरी है ,,उद्योगनगरी है ,,,सियासी नगरी है ,,और दूसरे अल्फ़ाज़ों में अपराधियों की नगरी है यहां शासन बदलने के बाद नगर विकास न्यास के चेयरमेन सहित कई इदारों के चेयरमेंन का कार्यभार ज़िलाकलेक्टर जोगाराम वहन कर रहे है ,,,,इस दौरान विधानसभा चुनाव ,,लोकसभा चुनाव ,,,नगर निगम चुनाव ,,,कोटा दक्षिण के उपचुनाव ,,पंचायत चुनाव परशान के लिए एक खुली चुनौती थी ,,,चुनाव के साथ साथ सामान्य क़ानून व्यवस्था से मुताल्लिक़ रोज़मर्रा के काम ,,वी आई पी विज़िट ,,,हर रविवार को होने वाली परीक्षाये ,,,,संवेदनशील मामले ,,,एक चुनौती भरा काम रहा है ,,लेकिन ,,, शांत ,रहकर ,,अपने साथियों अधिकारीयों ,,कर्मचारियों को साथ लेकर यह असम्भव काम कोटा कलेक्टर जोगाराम ने बखूबी निभाकर खुद को प्रशासनिक दृष्टि से अव्वल साबित कर दिया है ,,,,,,,ज़िलाकलेक्ट्रेट में सियासी लोगों के ज्ञापनों ,,समस्याओं की सुनवाई ,,सभी को संतुष्टि ,,आवश्यक कार्यों की तत्काल क्रियान्विति ,,संवेदनशील मामलो को तुरंत निस्तारण करने की स्थानीय पुलिस को करने के निर्देश ,,हर वर्ग के लोगों से उनकी समस्याओां के मामले में हर रोज़ उनकी शिकायतें सुन्ना ,,शिकायतों का निवारण करना जोगाराम कलेक्टर के लिए सामान्य सी बात हो गयी है ,,,,कोटा की प्रमुख खबरों पर पेनी नज़र ,,बदलते हालातों की निजी तोर पर अपनी टीम के ज़रिये जानकारी प्राप्त करना ,,उनकी बारीकियों को जांचना ,,परखना और फिर इन समस्याओं से निपटने का मास्टर प्लान तैयार कर हँसते हँसते समस्याओं का समाधान करना जोगाराम कलेक्टर की खासियत रही है ,,,,ना काहू से दोस्ती ना काहू से बेर ,,ना पार्टी ,,ना पोलटिक्स ,,अपना प्रशासनिक कार्य निष्पक्ष ,,निर्भीकता ,,संवेदनशीलता ,,,शांत ,,सौम्य ,,गंभीरता ,,सर्वमान्य सिद्धांत के तहत निर्विवाद तरीके से सफलता पूर्वक कार्य करना इनकी कामयाबी है ,,दफ्तर में सभी से मिलना ,,तत्काल शिायत आने पर कार्यवाही के निर्देश ,,शहरी समस्याओं के साथ साथ ग्रामीण अंचलों की समस्याओं को प्रमुखता ,,,,रात्रि ग्रामविश्राम कार्यक्रम बनाना ,,,,संवेदनशील समस्याओं को खुद व्यक्तिगत रूप से चेलेंज के रूप में स्वीकार कर उनका निस्तारण करवाना इन्हे अच्छा लगता है ,,,,,मरीज़ों के इलाज के लिए सुविधा हो ,,मुख्यमंत्री सहायता कोष की मदद हो ,,विधवा ,,तलाक़शुदा की पेंशन और दूसरी सुविधाएं हो सामाजिक सरोकार से संबंधित सुझाव ,,शिकायते हो उनके तुरंत निस्तारण के प्रति गंभीरता ने इन्हे कोटा वासियों में लोकप्रिय बना दिया है ,,,,बहुपक्षीय प्रशासन ,,,,,जोगाराम की प्रमुखता है और इसीलिए इनके अधीनस्थ अधिकारी ,,इनके कर्मचारी इनके निर्देशो की पालना कंधे से कंधा मिलाकर तुरंत तत्परता से पूरी करते है ,,,,,,, ऐसे कामयाब कुशल प्रशासक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कोटा कलेक्टर जोगाराम को मुबारकबाद ,,सेल्यूट ,,सलाम ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...