आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 फ़रवरी 2015

संभागवार बैठक में वरिष्ठ कोंग्रेसी पदाधिकारियों के सामने कांग्रेस के नेताओं की धर्मनिरपेक्षता की पोल खुल गयी

कल बुधवार कोटा में आयोजित कांग्रेस की संभागवार बैठक में वरिष्ठ कोंग्रेसी पदाधिकारियों के सामने कांग्रेस के नेताओं की धर्मनिरपेक्षता की पोल खुल गयी कांग्रेस दो हिस्सों में बंटी नज़र आई ,,,,एक तरफ बहुसंख्यक कांग्रेस एक तरफ अल्पसंख्यक कांग्रेस ,,एक तरफ अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण की बात कर बहुसंख्यकों की उपेक्षा के सवाल उठे तो दूसरी तरफ मुस्लिमों ने प्रत्याक्षियों को हिंदुत्व के कारण मुस्लिम प्रत्याक्षियों को हराने की बात अप्रत्यक्ष रूप से उठाई ,,,एक तरफ अल्पसंख्यक समाज जिसके पच्यानवे प्रतीशत वोट कांग्रेस सिर्फ कांग्रेस को ही पढ़ते है ,,दूसरी तरफ बहुसंख्यक वोट जिसके बीस प्रतीशत वोट भी कांग्रेस को नहीं पढ़ते और फिर भी नब्बे प्रतीशत पोस्टों पर इन्ही का क़ब्ज़ा होता है ,,सरकारी पद भी इनके पास और संगठन के पदों पर भी इनका ,, टिकिट भी इनको मिलते है और अल्पसंख्यकों को टिकिट मिले तो यही कोंग्रेसी उन्हें डंके की चोट पर हरा देते है ,,,कांग्रेस को कांग्रेस होना चाहिए हिन्दू मुस्लिम नहीं ,,विधान में जो व्यवस्था है उसे मानना चाहिए ,,,,,कोटा में बहुमत के बाद भी नईमुद्दीन की हार उदाहरण है ,,,कोंग्रेसी को कोंग्रेसी होना चाहिए किसी जाती धर्म का नहीं ,,,कल अधिकतम वक्ताओं ने कांग्रेस को सिर्फ और सिर्फ विभाजित ही किया है और यह ज़हरीला बीज कोटा कांग्रेस के लियें खतरनाक साबित होगा,,,
ऐसे में भविष्य में कोई भी विचार सार्वजनिक नहीं सिर्फ अकेले में ही सुनने की कार्ययोजना तैयार करना होगी ताकि कांग्रेस में संघ से जुड़े कट्टर विचारधारा के नेता संगठन में खुलेरूप से वैमनस्यता नहीं घोल सकें ,,,,हम प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बात करते है ,,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कूल 132 पदाधिकारी सदस्य है ,,जिनमे एक अध्यक्ष ,,पन्द्राह उपाध्यक्ष ,,छब्बीस महासचिव ,,,तियालीस सचिव ,,,दो प्रवक्ता ,,,चोवदाह कार्यकारिणी सदस्य ,,बाराह स्थाई आमंत्रित सदस्य है जबकि उन्नीस विशेष आमंत्रित सदस्य है इन 132 में से केवल दस मुस्लिम लोगों को शामिल किया गया है जबकि विधान के अनुसार कमसे कम यह संख्या इक्कीस होना चाहिए चाहिए थी ,,वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस में एक उपाध्यक्ष ,,,,,दो महासचिव ,,,पांच सचिव ,, 2 कार्यकारिणी सदस्य बनाये गए है ,,,कांग्रेस को अपने विधान को खंगालना होगा वफादार वोटरों को पहचानना होगा उन्हें प्रतिनिधित्व देना होगा ,,तब कही कांग्रेस ज़िंदाबाद होगी वरना कांग्रेस में कुछ भाजपाई एजेंट कांग्रेस को मटियामेट करने का सपना देख रहे है ,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...