आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 जनवरी 2015

सोशल मिडीया पर ,,लिखकर ,,,बोलकर ,,,,कार्टून या काल्पनिक चित्र बनाकर किसी भी धर्म का अपमान कर नफरत फैलाने के साज़िश कर्ताओं की खेर नहीं है ,

हमारे देश में सोशल मिडीया पर ,,लिखकर ,,,बोलकर ,,,,कार्टून या काल्पनिक चित्र बनाकर किसी भी धर्म का अपमान कर नफरत फैलाने के साज़िश कर्ताओं की खेर नहीं है ,,,,,राजस्थान में कोटा के नौजवानों ने सोशल मिडिया पर मुस्लिम धर्म ,,पैगम्बर हुज़ूर स अ व ,,बीबी फातिमा के लिए अपमानकारी भाषा का इस्तेमाल करने पर मक़बरा थाने में मुक़दमा दर्ज कराया है ,,,कोटा पुलिस ने इन दो लोगों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 153 क ,,295 क और सुचना प्रोद्योगी अधिनियम की धारा 66 क के तहत मुक़दमा नंबर 6 दिनाक 17 जनवरी 2015 दर्ज कर मुलजिमों की तलाश शुरू कर दी है ,,,मोबाइल नंबर 9561999369 और मोबाइल नंबर 9552533738 से कोटा के कुछ युवकों के व्हाट्स एप्प नंबर पर मेसेज फैलाये गए जिसमे हुज़ूर स अ व और बीबी फातिमा पवित्र क़ुरआन के बारे में अपशब्द लिखे थे ,,,नौजवानों ने जब इस संदेश को ध्यान से पढ़ा तो गुलशेर अहमद इन्हे कोटा शहर क़ाज़ी के यहाँ ले गए जहाँ दोषी लोगों के खिलाफ तुरत्न मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही का निर्णय लिया गया ,,,मोहम्मद खालिक ,,,युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष वेलफेयर पार्टी ,,,अमानुल्ला जिलाध्यक्ष वेलफेयर पार्टी ,,,अतीक अहमद ,,गुलशेर अहमद वायरल की जा रही अपमानकारी तहरीर का प्रिंट आउट के साथ लिखीत शिकायत लेकर पहुंचे ,,,मक़बरा थाने में देखते ही देखते समिुल्ल्ला अंसारी ,, समाजसेवक इमरान झूलेवाले ,,अज़ीज़ अहमद ,,,,,,असलम रोमी ,,एडवोइक्त अख्तर खान अकेला सहित सैकड़ों लोग थाने में उपस्थित हो गए ,,,,उपाधीक्षक छगन मीणा ने इस मामले में तुरंत मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही करने के मक़बरा थानाधिकारी को निर्देश दिए ,, मक़बरा थानाधिकारी ने तुरंत अभियुक्तों के नंबर के हिसाब से उनके खिलाफ गंभीर मामला होने पर 295 क , आई पी सी ,,,66 आई टी एक्ट ,,,में मुक़दमा दर्ज किया लेकिन बाद में परिवादियों के बयान से प्रकरण में भारतीय दंड संहिता की धारा 153 क भी जोड़ी गई ,,,मक़बरा पुलिस ने संबंधित नम्बरों के आधार पर मुलजिमों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर उन्हें नामज़द कर कार्यवाही तफ्तीश शुरू कर दी है ,,अनुसंधान अधिकारी ने कहा के इस तरह के अपराध में किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा ,,,कोटा के मक़बरा थाने में इस तरह का मुक़दमा उन सभी अपराधियों के लिए एक सबक है जो लोग केवल अपनी लेखनी ,,अभिव्यक्ति का दुरूपयोग कर केवल और केवल धर्मों का अपमान कर नफरत का माहोल पैदा कर नफरत के सौदागर बने है ,,,,,,,,,पुरे हिन्दुस्तान में कोई भी हो जो इस तरह के नफरत के माहोल का सरगना बना है उन्हें खोजकर उनकी तहरीर की नक़ल के साथ संबंधित थानों में मुक़दमा दर्ज कराकर ऐसे लोगों के खिलाफ मुहीम चलाये ताकि सोशल मीडया ,,,,प्रिंट मिडिया ,,इलेक्ट्रॉनिक मिडिया पर इस तरह की नापाक हरकत कर हमारे देश की सुक्ख शांति को भंग करने वाले लोगों को सबक मिल सके और देवी देवताओं या मुस्लिम धर्म का अपमान उड़ाने वालों को चिन्हित कर जेल की कालकोठरी में भेजकर सबक सिखाया य जा सके ,,,,,,,,,,,अख़्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...