आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 जनवरी 2015

ट्रेन से कटने के पहले लेखपाल ने लिखा- एक हिस्सा एसडीएम दूसरा तहसीलदार को देना


वाराणसी: सोनभद्र जिले के एक लेखपाल के सीनियर अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। लेखपाल ने अपने सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए तहसीलदार और एसडीएम को दोषी ठहराया। इसमें लिखा है, 'मैं अपने शरीर के दो टुकड़े कर रहा हूं। ऊपर का भाग एसडीएम और नीचे का भाग तहसीलदार को अर्पित करता हूं।' 
रेलवे ट्रैक पर बिखरा लेखपाल के शरीर के टुकड़े।
रेलवे ट्रैक पर बिखरा लेखपाल के शरीर के टुकड़े।
 
विंढमगंज थाना क्षेत्र के पतिरहा निवासी लेखपाल ने अशोक चौबे ने शनिवार को आत्महत्या कर लिया। वह कनहर स्थित डूब क्षेत्र में तैनात थे। स्यूसाइड नोट में लिखा है कि वरिष्ठ अधिकारी उसको कई तरह से प्रताड़ित करते थे। इसी वजह से वह आत्महत्या कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि मृतक के आत्महत्या की वजह उसका ट्रांसफर किया जाना भी था, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चल रहा था। मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...