आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 जनवरी 2015

जर्नादन द्विवेदी के बाद कांग्रेस के शशि थरूर ने की मोदी की तारीफ


जर्नादन द्विवेदी के बाद कांग्रेस के शशि थरूर ने की मोदी की तारीफ
 
 
जयपुर: कांग्रेसी नेता जर्नादन द्विवेदी द्वारा पीएम मोदी की तारीफ करने से शर्मिंदगी झेल रही पार्टी के सामने फिर से मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। इस बार एक अन्य कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने मोदी के प्रशंसा के पुल बांधे हैं। मौका था जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का, जहां शुक्रवार को थरूर ने पीएम मोदी को पहचान की राजनीति को परफॉर्मेंस की राजनीति (politics of identity to politics of performance) में बदलने वाला व्यक्ति करार दिया। बता दें कि जनार्दन द्विवेदी ने मोदी को भारतीयता की पहचान कहा था। इस बयान पर उठे विवाद के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। 
 
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेसी सांसद शशि थरूर अपनी नई किताब 'इंडिया शास्त्र' की रीडिंग के लिए पहुंचे थे। यह किताब निबंधों का संकलन है। थरूर बोले, ''मोदी इतिहास में जगह बना सकते हैं, लेकिन बतौर विपक्ष हमें इस बात पर विश्वास नहीं है। हालांकि, मोदी ने 'पहचान की राजनीति' को 'परफॉर्मेंस की राजनीति' में बदल दिया है।''
 
हालांकि, थरूर ने यह भी कहा कि पीएम मोदी विकास और गवर्नेंस पर फोकस करने की बात कहते हैं, लेकिन ऐसे लोगों को खुला छोड़ रखा है जो किताबों को दोबारा से लिखने, आधुनिक विज्ञान पर प्राचीन विज्ञान को तरजीह देने में लगे हुए हैं। थरूर के मुताबिक, भले ही पीएम मोदी को बड़ा जनमत मिला है, लेकिन उसे इस बात पर शक है कि क्या उनके पास देश की आर्थिक तरक्की के लिए कोई गेमप्लान भी है। 
 
पहले भी कर चुके हैं तारीफ 
बता दें कि पिछले हफ्ते कोलकाता लिटरेचर फेस्टिवल में भी कांग्रेसी सांसद ने पीएम मोदी की तारीफ की थी। थरूर की निजी जिंदगी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। 58 वर्षीय थरूर से उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर के कथित मर्डर के मामले में हाल ही में पुलिस ने चार घंटे तक पूछताछ की थी। पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद से थरूर की कई मौकों पर उनकी की गई तारीफ के बाद कांग्रेस के एक धड़े में वह खटकने लगे हैं। अक्टूबर महीने में थरूर को उस वक्त प्रवक्ता पद से हटा दिया गया था, जब केरल के पार्टी वर्करों ने तारीफ की थी कि थरूर कई मौकों पर पीएम की तारीफ कर चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...