आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 जनवरी 2015

58 के दूल्हे ने 20 की दुल्हन से रचाई शादी, नए वर्ष पर किया विवाह


मुंबई. ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन...। जगजीत सिंह के गजल की ये पंक्तियां सोमवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हकीकत बनकर पेश आईं,  यहां ठाणे निवासी 58 वर्ष के सतीश आपटे ने 20 वर्ष की लिसा से शादी की।
सतीश आपटे और लिसा नए वर्ष के अवसर पर विवाह बंधन में बंधे।
सतीश आपटे और लिसा नए वर्ष के अवसर पर विवाह बंधन में बंधे।
नववर्ष के मौके पर हुई इस अनोखी शादी में सतीश और लिसा के दोस्त और रिश्तेदार पहुंचे थे। दोनों ने महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से शादी की। शादी के बाद इस नए जोड़े ने सेल्फी लेकर अपने यादगार पलों को कैमरे में कैद किया।सात समंदर पार ब्रिटेन के लीसेस्टर शहर निवासी 65 वर्षीय बेनेट डेनियल जॉन और रांची निवासी 32 वर्षीय महिला कुछ दिन पहले  रांची रजिस्ट्री ऑफिस में कोर्ट मैरिज करने पहुंचे थे । दोनों के कागजात की पूरी जांच की गई लेकिन शादी करने के लिए निर्धारित 30 दिन की अवधि पूरी नहीं होने के कारण शादी नहीं हो सकी। दरअसल, रजिस्ट्री ऑफिस में शादी का आवेदन देने के 30 दिन के बाद ही शादी करने का प्रावधान है। लेकिन विदेशी दुल्हा और रांची की महिला द्वारा दिए गए आवेदन की अवधि मात्र 29 दिन हुई थी। इसलिए शादी की सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी शादी रोक दी गई। अब जॉन और उक्त महिला की शादी शनिवार को होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...