आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 दिसंबर 2014

अव्यवस्था भरा शपथग्रहण: धक्कामुक्की में सीएम रघुवर दास की बहन की टूटी कलाई


रांची। झारखंड के नवनिर्वाचित सीएम रघुवर दास के रविवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में भारी अव्यवस्था नजर आई। लोग कुर्सियों के लिए लड़ते नजर आए। यहां तक कि सीएम की बहन प्रभावती भी धक्कामुक्की की शिकार हो गईं, जिससे उनके दाहिने हाथ की कलाई टूट गई।
शपथग्रहण में पहुंचे लोगों ने कुर्सियां उठाकर मनमुताबिक जगह पर लगाकर कार्यक्रम देखा।
शपथग्रहण में पहुंचे लोगों ने कुर्सियां उठाकर मनमुताबिक जगह पर लगाकर कार्यक्रम देखा।
 
एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि प्रभावती वीवीआईपी गेट से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रही थीं। इसी दौरान, अत्यधिक भीड़ इकट्ठी हो जाने के कारण लोगों की आपस में धक्का-मुक्की हो गई। करीब पांच मिनट तक अफरातफरी का माहौल रहा। इस दौरान मची भगदड़ में सीएम की बहन के दाहिनी हाथ की कलाई टूट गई। उनका सेवा सदन अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद वह अपने घर जमशेदपुर के लिए रवाना हो गईं।
 
हर तरफ अव्यवस्था आई नजर 
शपथ ग्रहण समारोह में मंच के सामने बने वीवीआईपी, वीआईपी, मंत्री-विधायकों के परिजनों के बैठने की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त रही। यहां पर पहले से लगायी गयी कुर्सियों पर बाहरी लोगों ने कब्जा जमा लिया था। जिनके लिए बैठने की व्यवस्था की गयी थी, वे किनारे खड़े रहे। जिला कल्याण पदाधिकारी नीरज कुमारी ने कई बार कुर्सियों पर बैठे लोगों  से उठने की अपील की, लेकिन लोगों ने अनसुना कर दिया। लोग कुर्सियों लेकर दौड़ते नजर आए। हालात यह थे कि आईएएस डीके तिवारी, नगर निगम सीईओ मनोज कुमार, डिप्टी सीईओ ओमप्रकाश साहा समेत अन्य कई अफसर खड़े नजर आए। 
 
 
लोगों ने गिराए मेटल डिटेक्टर गेट 
वीआईपी गेट पर डीएसपी सत्यवीर सिंह कार से पहुंचे लोगों से पास मांगते रहे। लेकिन, अधिकतर लोगों के पास नहीं था। आखिरकार गेट पर जाम लग गया। अंत में आक्रोशित लोग मेटल डिटेक्टर गेट गिराते हुए अंदर घुस गए। इसमें कई मीडियाकर्मियों को भी चोटें आयी। झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी, विधायक प्रदीप यादव समेत अन्य कई नेताओं को मीडिया गैलरी में बैठकर कार्यक्रम देखना पड़ा। वीआईपी के लिए लगाई गयी कुर्सियों पर आम लोगों ने कब्जा जमा रखा था, जबकि वीआईपी दूर खड़े होकर शपथ ग्रहण समारोह देखते रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...