आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 दिसंबर 2014

दोस्तों छ दिसंबर आ रही है ,

दोस्तों छ दिसंबर आ रही है ,,,हर बार आती है लेकिन सियासी मज़हबी भड़काऊ लोगों ने वर्ष 1992 के बाद इस 6 देिसंबर को किसी के लिए खौफनाक ,, किसी के लिए शर्मनाक तो किसी के लिए काला दिन तो किसी के लियें शौर्य दिवस बना दिया ,,,अजीब बात है हुज़ूर सल्ललाहे वसल्लम ने फ़ित्ना जिस मस्जिद में फैलता हो वहां नमाज़ पढ़ने तक इंकार कर दिया था ,,,राम ,,कृष्ण या किसी भी देवता ने कभी मज़हब के लिए संघर्ष नहीं किया इन्साफ के लिए उनकी लड़ाई थी लेकिन अफ़सोस हिंदू हो या फिर मुसलमान सभी इस दिन पर सियासत कर रहे है ,,,,,जिनके ज़हन में धर्म मज़हब नहीं है शैतानियत है वोह इस दिन को अपने अपने तरीके से याद करने में लगा है लेकिन दोस्तों यह हिन्दुस्तान है ,,यह मेरा भारत महान है यहां धर्म से पहले मानवता है क्योंकि सभी धर्म सिर्फ और सिर्फ मानवता ही सिखाते है ,,,,,,,,कोई कहता है के इस दिन पर नाज़ करने वाले ठंडे बस्ते में चले गए है ,,या तो मर गए है ,, या फिर बीमार है ,,या फिर राजनीति में अपमानित हो गए है ,,लालकृष्ण आडवाणी ,,मुरलीमनोहर जोशी ,,कल्याण सिंह और ना जाने कितने पिटे हुए कारतूस इसका उदाहरण है ,,अटल बिहारी वाजपेयी इंसाफ पसंद थे प्रधानमंत्री बने ,,नरेंद्र मोदी इस मामले में सक्रिय नहीं थे प्रधानमंत्री बने लेकिन जो सक्रीय रहे वोह सब आज नरेंद्र मोदी के तलवे के नीचे अपने अस्तित्व की सृक्षा की भीक मांग रहे है ,,,,कुछ कहते है के इस दिन के कई अपराधी आज रोते है ,,कुछ कहते है कई लोगों ने इसके बाद इस्लाम क़ुबूल कर लिया इस मामले में वीडियो भी वायरल हो रहे है ,,,कोई लोग इसे शौर्य दिवस के रूप में मनाने की बात करते है ,,कुल मिलाकर सभी को धर्म के नाम पर अधर्म फैलाने की पढ़ी है कोई भी मानवता की बात नहीं करता ,,,दोस्तों आप बताइये क्या ही अच्छा हो के मेरा भारत महान एक अनूठा उदाहरण पेश करे ,,यहां धार्मिक स्थलों का सूक्ष्म अस्तित्व रखते हुए मंदिर और मस्जिद के नाम पर जो भी चंदा एकत्रित हुआ है अगर एक बढ़ा हर बीमारी के इलाज का अस्पताल खोला जाए और वहां सभी असाध्य बिमारियों का मुफ्त में रहने ,,खाने और दवा जांचों सहित इंतिज़ाम हो तो फिर इस जगह का मंदिर मस्जिद होने से ज़्यादा मान बढ़ जाएगा ,,लेकिन मानवता शायद दानवता के नीचे दबी है देखते है यह कब उभर कर सामने आती है और इतीहास रचती है ,,,,,,,एडवोकेट अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...