आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 दिसंबर 2014

नरेंद्र मोदी हो सकता है श्रीमती सोनिया गांधी को हटाकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाए

दोस्तों आप माने या ना माने लेकिन परिस्थितियां मुंह से बोलती है और इसीलिए यह साबित होने लगा है के भारत को कांग्रेस मुक्त करने का नारा देने वाले ,,आदरणीय नरेंद्र मोदी हो सकता है श्रीमती सोनिया गांधी को हटाकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाए ,,     नरेदंर मोदी भाजपा और भाजपा सरकार का कांग्रेसीकरण कर चुके है ,,,,उन्होंने जो नारे दिए थे ,,,उन्होंने जो वायदे किये थे ,,उन्होंने जो बाते की थी वोह सब भूल गए है और देश चलाने के लिए कांग्रेस की नीतियों का झंडा हाथ में रहकर कांग्रेस का अनुसरण कर सभी कांग्रेस की नीतियों और फैसलों को ज़िंदाबाद कह रहे है ,,,,जी हाँ दोस्तों सियासी पार्टी कांग्रेस पार्र्टी का गांधी को समर्पित विधान है इसीलिए नरेदंर मोदी ने सर सरदार पटेल को भुलाकर महात्मा गांधी को ज़िंदाबाद कर दिया ,,,,,,कांग्रेस ने कालेधन वालों को बचाया उनके नाम आम जनता से छुपाये ,,,नरेंद्र मोदी ने भी जनता से वायदा करने के बाद कांग्रेस की इस नीति को लागू करते हुए जनता को ना तो कालेधन के लोगों का नाम बताया ना ही कला धन वापस आया ,,,,कांग्रेस ने बेईमान चोर लुक्के लोगों को मंत्री बनाया था ,,नरेदंर मोदी ने ऐसे आरोपियों को कभी सरकार में नहीं लेने का सैद्धांतिक वायदा जनता से किया था लेकिन आज भाजपा सरकार में कई अपराधी मंत्री बने बैठे है ,,,कांग्रेस ने चीन और पाकिस्तान की घुसपैठ पर चुप्पी साधी थी ,,नरेंद्र मोदी ने जतना से वायदा किया था के हम चीन और पाकिस्तान की सारी घुसपैठ खत्म करेंगे लेकिन देखो आज चीन और पाकिस्तान के तेवर खतरनाक है  और नरेंद्र मोदी कोंग्रेसियों की तरह भीगी बिल्ली बने है ,,,,,कांग्रेस के वक़्त  कांग्रेस के प्रधानमंत्री नेता उद्योगपतियों की गुलामी करते थे उनके आगे नतमस्तक होते थे ,,,नरेंद्र मोदी ने कहा था के ऐसा नहीं होगा उद्योगपतियों के प्रभाव से जनता को मुक्त किया जाएगा लेकिन आज वोह खुद कोंग्रेसी नीतियों के तहत उद्योगपतियों खासकर महिलाओं के आगे दण्ड़वत्त नतमस्तक होकर कांग्रेस की नीतिया अपना रहे है ,,,,कांग्रेस के प्रधानमंत्री भारत से जब बाहर जाते थे तो नरेंद्र मोदी कहते थे देश की प्रमुख समस्याओं से मुंह मोड़ कर देश के कोंग्रेसी नेता विदेशों में मस्ती मार रहे है ,,,,नरेंद्र मोदी ने भी यही किया कहीं जाकर ड्रम बजाया ,,तो कहीं जाकर बच्चों के कान खेंचे तो कहीं जाकर भारत का चंदन मुफ्त में घिसा ,,,,,,नरेदंर मोदी ने कहा था के भारत में आधार कार्ड की ज़रुरत नहीं है ,,,सुप्रीमकोर्ट ने भी इस पर मोहर लगाई थी ,,लेकिन जब अमेरिका ने कांग्रेस की तरह मोदी को  लताड़ पिलाई और कहा के हमे हर हाल में सभी भारतियों की आँखे ,,,अंगूठों के  निशान चाहिए तो बस मोदी अमेरिका के हो गए और आज आधार कार्ड को गैर ज़रूरी होने पर भी फिर ज़रूरी कर दिया गया ,,,,कांग्रेस ने रेल का किराया बढ़ाने का फैसला किया नरेंद्र मोदी ने विरोध किया सत्ता में आते ही सबसे पहला काम रेल का किराया बढ़ाने का किया ,,,नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों और भारत में पेट्रोल की निर्धारित कीमतों में असंतुलन बताते हुए कांग्रेस की आलोचना की लेकिन आज कांग्रेस की नीतियों से भी आगे चलकर नरेंद्र मोदी उस अनुपात में  पेट्रोल डीज़ल की कीमते कम नहीं कर रहे है उलटे चोर दरवाज़े से सरकारी टैक्स लगा दिए गए है ,,,नरेंद्र मोदी ने गैस की सब्सिडी खत्म करने पर हाहा  कार मचाया था आज वही नरेंद्र मोदी इस फैसले को लागू कर रहे है ,,,नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की उस नीति का भी विरोध किया था जिसमे सब्सिडी उपभोक्ता में सीधे खाते में डालने का फैसला था लेकिन आज इसी फैसले को नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद कर रहे है ,,वायदा व्यापारियों ,,कालाबाजारियों ,,,भ्रष्ट लोगों को संरक्षण देने का मोदी का विरोध  था लेकिन आज फिर व्ही लोग मोदी सरकार में ज़िम्मेदार है , ,,,,कांग्रेस की हर नीति ,,हर आदेश ,,हर निर्देश हर आदेश नरेंद्र मोदी लागू कर रहे है ऐसा  लगता है कांग्रेस के वक़्त देश में चुप रहने वाले मनमोहन सिंह थे और अब भाजपा के वक़्त देश में बोलने वाले भाषण देने वाले मनमोहन सिंह के रूप में नरेंद्र मोदी इनकी भूमिका उन्ही नीतियों के  साथ निभा रहे है ,,,,,,,फ़र्क़ है तो सिर्फ इतना वंशवाद की जगह मित्रवाद को जगह दी गई है ,,,,,,,,,,स्मृति ईरानी हो चाहे अमित शाह ,,अरुण जेठली या फिर कोई और सभी मित्र है जिन्हे आउट ऑफ़ टर्न क्रूसी दी गयी है ,,,,,,कांग्रेस के वक़्त मुस्लिमों पर हमले होते थे ,,उनके घर जलाये जाते थे ,,उन्हें आतंकवादी बताकर टाडा ,,पोटा में बंद किया जाता था ,,,मुस्लिम समाज के लोगों को कांग्रेस के  ही मंत्रियों और नेताओां द्वारा आतंकवादी बताकर बदनाम किया जाता था अब नरेंद्र मोदी के राज में ऐसा नहीं हो रहा है उलटे नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर मुसलमानो को राष्ट्रभक्त बता रहे है जो कांग्रेस ने कभी नहीं कहा ,,,,,,,,तो दोस्तों एक आध अपवाद है तो क्या सच तो यही है न के नरेंद्र मोदी ने भाजपा का भाजपा की नीतियों का कांग्रेसीकरण कर दिया है ,,,,,,,,,फिर बताइये देश  और देश का भविष्य कैसे बदलेगा ,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...