आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 नवंबर 2014

कोटा नगर निगम चुनावों में आदर्श कार्य घोषणापत्र क्या मंज़ूर है

कोटा नगर निगम चुनावों में आदर्श कार्य घोषणापत्र क्या मंज़ूर है ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोटा नगर निगम क्षेत्र में ग्रामीण इलाक़ों को अधिसूचना जारी कर मिला देने के बाद कोटा में पुनर्सीमांकन के साथ ही साठ वार्ड बढ़ाकर पैसंठ वार्ड कर दिए गए है ,,,,,,,,,,,,वर्तमान में कोटा नगर निगम क्षेत्र के पैसठ वार्डों में कोटा उत्तर ,,कोटा दक्षिण ,,लाडपुरा और रामगंजमंडी चार विधानसभा क्षेत्रों के वार्ड है जिनमे कोटा उत्तर के 22 कोटा दक्षिण के 24 ,,लाडपुरा विधानसभा के 15 रामगंजमंडी विधानसभा के 4 वार्ड शामिल है ,,,,कोटा मेग्नेट सीटी है ,,कोटा बी 2 सिटी है ,कोटा चंबल के किनारे है ,,यहां पानी है ,,बिजली है ,,,हरियाली है ,,,शिक्षा है ,, उद्योग है ,,ऐतिहासिक और परम्परागत ,,सोंदर्य बिखेरने वाले पर्यटन स्थल है ,,ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है फिर भी कोटा को नगर निगम की लापरवाही उपेक्षा और सियासी खींचतान ने नरकनिगम बना दिया है ,,,कांग्रेस ,.,,भाजपा ने अब तक कोटा नगर निगम में क्या कुछ किया है यह बर्बादी सभी जानते है ,,,हम बहुत कुछ तो वायदे नहीं करते लेकिन कोटा नगरनिगम क्षेत्र में अपने प्रतिनिधियों को प्रतिनिधित्व मिलने पर आम जनता के दरबार में वार्ड वाइज़ समस्याओं का संग्रहण कर उनका तुरंत निस्तारण के समयबद्ध कार्यक्रम चलाकर सफलतम प्रयास किये जाएंगे और कांग्रेस ,,भाजपा ने नगर निगम कोटा को नरक निगम जो बनाया है उसे फिर से स्वर्ग निगम के रूप में बनाने के सफलतम प्रयास होंगे ,,,,,,,,,,,,,,,,हमारा इस नगर निगम के चुनावों में आम जनता के हितं में जनता द्वारा ,,जनता को समर्पित चुनावी घोषणा पत्र इस तरह से है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
1 ,,,,भारतीय संविधान के तेहत्तरवें संशोधन के बाद नगर निगम और निकायों को स्वायत्ता के लिए जो आज़ादी जो अधिकार दिए गए है वोह अपने वोटर और कोटा की जनता के बल पर कम,से कम कोटा नगर निगम क्षेत्र में तो लागू करवाये जाएंगे ,,,,,,,जिनमे पानी ,,बिजली ,,शिक्षा सभी ज़रूरी सुविधाये नगरनिगम के अधीनस्थ किये जाने के निर्देश है ,,,
2 ,,,,कोटा एक शिक्षा नगरी है यहाँ क़दम क़दम पर शिक्षा केंद्र स्कुल कोचिंग स्थापित है ,,वहां सभी सुविधाएं उपलब्ध रहे ,,स्वछता और सुरक्ष बनी रहे ,,आगजनी से लड़ने के सभी साधन उपलब्ध हो ,,,बाहर से आने वाले छात्र ,,छात्राएं सुरक्षित रहे ,,स्वस्थ रहे ,,उनके परिजन नाश्ते ,,अल्पाहार ,,भोजन प्रणाली मेस सिस्टम से संतुष्ट रहे इसके सकारात्मक और सफलतम प्रयास संबंधित लोगों से बात कर उन पर जनता का दबाव बनाकर करवाये जाएगे ,,,
3 ,,,,,,कोटा एक औद्योगिक नगरी है यहां छोटे बढ़े उद्योग स्थापित है लेकिन इन उद्योगों को सुविधाये पूर्ण नहीं मिल पाने से इन उद्योगों का कोटा से मोह भंग होता जा रहा है जबकि उद्योगों द्वारा स्थानीय विकास ,,सौंदर्यकरण और साफ़ सफाई ,,प्रदूषण ,,पर्यावरण संरक्षण की राजनितिक संरक्षण के कारण उपेक्षा की हुई है जो जनता के लिए जानलेवा साबित हो रहा है इसके लिए पहले समझाइश फिर सख्ती से विधिक प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर कोटा वासियों को उनका हक़ उद्योगपतियों से दिलवाया जाएगा ,,,
4 ,,,,,,कोटा नगरनिगम की विज्ञापन आये जितनी होना चाहिए उससे दस फीसदी भी नहीं है और इस कारन एक तरफ तो नगर निगम खोखली हो रही है दूसरी तरफ मनमाने चौतरफा सड़को पर विज्ञापन लगने से दृष्टि भ्रम के कारण दुर्घटनाये बढ़ी है और दूसरी तरफ शहर की सुंदरता को भी पलीता लगाया जा रहा है ,,,,
5 ,,,,,कोटा की सड़कों पर इन दिनों आम आदमी की आवाजाही खतरे से खाली नहीं है ,,यहां खड्डे है ,,नाली ढकान नहीं है ,,स्पीडब्रेकर पॉइंट मनमाने है और जानलेवा है ,,,,सड़कों पर अतिक्रमण है ,,आवारा जानवरों का उत्पात है ,,रोज़ सड़क दुर्घटनाये हो दुर्घटनाये हो रही है ऐसे में सड़कों को आम जनता की आवाजाही के लिए सुरक्षित किया जाएगा सभी बाधाये बिना किसी पक्षपात के दूर की जाएंगी ,,,,,
6 ,,,,कोटा नगरनिगम क्षेत्र में भवन निर्माण और स्ट्रिप ऑफ़ लेंड सहित कई तरह की पत्रावलियों के निस्तारण में भ्रस्टाचार से कोटा के लोग तंग आ गए है ऐसे में भवन निर्माण ,,स्ट्रिप ऑफ़ लेंड ,,मालिकाना हक़ स्थानंतरण सहित अन्य पत्रावलियों का निस्तारण समयबद्ध कार्यक्रम तय कर भ्र्ष्टाचार मुक्त कर तुरंत किये जायेगे ,,,,और प्रक्रिया का सरलीकरण किया जायेगा ,,,,
7 ,,,कोटा नगर निगम क्षेत्र में निर्माण कार्यों और अन्य ठेका प्रणालियों में ठेका माफियाओं और कर्मचारियों का भ्रष्टाचार है घटिया क्वालिटी का निर्माण ,,मनमानी और फिर भुगतान में भ्रस्टाचार इस छीजत को रोक जाएगा और भ्रष्ट बेईमान ठेकेदारों नामज़द कर ब्लेक लिस्टेड किया जाएगा जबकि इनसे सांठ गाँठ में शामिल अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार विभाग में मुक़दमा दर्ज करवाकर उन्हें सज़ा दिलवाई जायेगी ,,,
8 ,,,कोटा में ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है जिनमे मथुराधीश जी का मंदिर ,,,,कंसुआ का मंदिर ,,,, महादेव मंदिर ,,खड़े गणेश जी ,,सती माता का मंदिर ,,अधरशिला मज़ार ,,,,,केसर खान ढोकर खान का मक़बरा ,,,,क़ब्रिस्तान और श्मशान है जिन्हे उनकी ऐतिहासिक महत्ता के हिसाब से तरजीह देते हुए जनता के सहयोग और सुझाव लेकर विकसित किया जाएगा ,,वहां जायरीनों और श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाये उपलब्ध करवाई जाएंगी ,,,,
9 ,,कोटा वीरों की भूमि है यहां स्वतंत्रता सेनानियों का इतिहास है आज़ादी के दीवाने महराब खान और लाल हर दयाल को अंग्रेज़ों से कोटा आज़ाद कराने के बाद कुछ गद्दारों के कारन गिरफ्तार कर लिया गया था ऐसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारक बनाये जाकर कोटा की जनता को उनके इतिहास के बारे में साक्षर किया जाएगा ,,,,,
10 ,,,,,,कोटा में साक्षरता कार्यक्रम के तहत मुफ्त शिक्षा कार्यक्रम ,,,राजीव गांधी शिक्षा कार्यक्रम ,,मदरसा शिक्षा ,,विद्यार्थी मित्र योजना ,,,शिक्षा गारंटी योजना के सभी प्रावधानों के तहत नगर निगम के ज़रिये आवश्यक सुविधाये जुटाकर सभी के लिए शिक्षा अभियान चलाया जाएगा ,,,,,,,,
11 ,,नेहरू रोज़गार योजना और दूसरी सभी योजनाओं के तहत रोज़गार प्रशिक्षण योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुँचााकर दलित ,,गरीब और ज़रूरतमंदों को स्वावलम्बन बनाकर रोज़गार दिलवाने के प्रयास किये जाएंगे ,,,,,,,,
12 ,,दलित ,,बीड़ी श्रमिक ,,,चुनाई के कार्य में लगे मज़दूर ,,पल्लेदार ,,हम्माल ,,रिक्शाचालक ,,,, वाल्मीकि समाज ,, कोली समाज ,,बैरवा समाज ऑटोचालक ,,फेरीवाले ,,थाड़ीवालों सहित पात्र लोगों के लिए भूमि आवंटन योजना तय्यार कर उन्हें अपना घर और अपना रोज़गार की योजना दी जायेगी ,,,,
13 ,,, कोटा की सभी सड़कों ,,गलियों ,चौराहो को दुर्घटना मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा ,,,जिसमे मरम्मत ,,अतिक्रमण हटाना ,,बढाए हटाना ,,दृष्तिभरम के विज्ञापन हटाना ,,आवारा जानवर हटाना ,,अवैध वाहनों का ठहराव स्थल चिन्हित करना शामिल होगा ,,,
14 ,,,कोटा नगर निगम क्षेत्र में कई गाँव शामिल किये गे है जहाँ अभी विकास की बहुत ज़रूरत है ऐसे में नए शामिल गावों के वार्डों को विशेष दर्जा देकर चिन्हित किया जाएगा और इन वार्डो में विशेष रूप से सभी सुख सुविधाये ,,सड़क ,,नाली ,,पटान वगेरा सुंविधाये उपलब्ध करवाई जाएँगी ,,,,,,,,,,,
15 ,,कोटा शहर के सभी पर्यटन स्थलों ,,पार्कों ,,उद्यान को चिन्हित कर विशेष रखरखाव कर उन्हें पर्यटन से जोड़कर आम जनता को आकर्षित करने के लिए पर्यटन ज़ोन विकसित किया जाएगा ,,,,,
16 ,,,,कोटा को क्लीन सीटी घोषित करने के लिए वार्डों का विकेंद्रीकरण कर वार्ड नगरनिगम के विधिक प्रावधान के तहत दस प्रतिनिधि नियुक्त कर विशेष साफ़ सफाई व्यवस्था लागू की जायेगी सड़कों पर रोज़ सफाई हो ,,घर का कचरा नियमित उठाया जाए इसकी व्यवस्था और मॉनिटरिंग क्रॉस चेकिंग की टीमें बनेंगी ,,,कचरा पॉइंट पूर्ण रूप से ढ़कान वाले होंगे और कचरा डीपो बनाकर कचरे से खाद बनाने का प्लांट विकसित किया जाएगा जिसे कचरा भी साफ़ होगा और लोगों को रोज़गार भी मिलेगा ,,,,,,,,,,,
17 ,,कोटा माँ चर्मण्यवती चंबल के किनारे बसा है ,,यहाँ काशी भी है फिर भी चंबल शुद्धिकरण नहीं होने से यहां के लोगों में हताशा निराशा है ,,इसलिए चंबल में सीधे गिरने वाले नाले शुद्ध कर इसमें डाले जाएंगे और विशेष व्यवस्था लागू कर चम्बल शुद्धिकरण किया जाएगा जिसमे जन सह जनसहयोग भी अपेक्षित होगा ,,,,
18 ,,,,कोटा की सड़कों पर आवारा जानवर जनजीवन के लियें खतरा बने हुए है ,,गलियों चौराहो पर लोग दूध निकल उनकी गांए ,,बकरियां ,,भैंसे छोड़ देते है जिससे रोज़ दुर्घटनाये होती है इसके लिए कोटा में आदर्श गोशाला का निर्माण होगा जिसके अलग अलग खंड होंगे ,,, एक खंड में दुधारू गनए होंगी और निगम की तरफ से भी बहतरीन नस्ल की दुधारू गाएँ लेकर पशुपालन और दुग्ध व्यवसाय को बढ़ावा दिया जाएगा ,,,गोबर से खाद और दूध का व्यापार भी होगा सड़के भी आवारा जानवरों से मुक्त होंगी ,,,,,,,,,,,,,
19 ,,,,,,कोटा में हर मोहल्ले में अवैध शादी समारोह स्थल बनाये गए है जिनकी गंदगी सड़कों पर होती है ,,बीमारियां फैलती है ऐसे स्थलों को सफाई की शर्ते अधिरोपित कर नियमतीतकरन किया जाएगा जिसमे ट्रेफिक व्यवस्था का ख़ास ध्यान रखा जाएगा और गंदगी मुक्त कोटा शहर की शर्ते लागू होंगी ,,,,
20 ,,,कोटा में पुरानी बस्तियों में छोटे मकान ,,छोटी गलिया है वहां दुपहिया वाहन ,,चुपहिया वाहन रखने की व्यवस्था नहीं है अगर वाहन खड़ा करते है तो गलियाँ ब्लॉक हो जाती है ऐसी बस्तियों को चिन्हित कर ब्लॉक वाइज़ नगरनिगम के खर्चे पर मुफ्त वाहन पार्किंग स्थल खोले जाएंगे ,,,,,
21 ,,,,कोटा में आपात स्थिति ,,आगजनी ,बाढ़ या किसी भी प्रकार की त्रासदी से निपटने के कोई साधन नहीं है ,,ऐसे में अग्निशमन विभाग को इस मामले में विशेष प्रशिक्षित कर आपात रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तय्यार किया जाएगा और ब्लॉक वाइज़ इनकी नियुक्ति कर व्यवस्था होगी जिसमे तुरंत रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच जाए और अनहोनी को रोक सके ,,,,,,,,,,,,,,
22 ,,,,कोटा मेले दशहरे का ऐतिहासिक और राष्ट्रिय स्वरूप धूमिल हो गया है ,,बेईमानी भ्र्ष्टाचार अव्यवस्था की भेंट हमारा मेला दशहरा चढ़ गया है ऐसे में कोटा मेला दशहरा का भव्य ऐतिहासिक रूप फिर से तय्यार हो ,,इसकी पर्यटन दृष्टि से प्रसिद्धि हो और राष्ट्रिय मेला दशहरा फिर से अपना स्वरूप प्राप्त कर सके जन सहयोग से पारदर्शिता के साथ भरस्टाचार मुक्त प्रक्रिया तय कर बाहर से आने वाले दुकानदारों को दुविधाएं देकर इसका खोया हुआ स्वरूप फिर से पुनर्स्थापित होगा ,,,,,
23 ,,,कोटा के धार्मिक और राष्ट्रिय आयोजन जिनमे अनन्तचतुर्थी का जुलुस ,,अग्रसेन जाएँगी का जुलुस ,,बैसाखी ,,चेटीचंड का जुलुस ,,ईद मिलादुन्नबी ,,मोहर्रम का जुलुस ,,डॉल यात्राये ,,स्वतंत्रता दिवस ,, गणतंत्र दिवस ,,महावीर जयंती ,,,वाल्मीकि दिवस ,,,कोटा उत्सव ,,जैसे आयोजनो पर नगरनिगम कोटा की सजावट और व्यवस्थाओं का पूरा कार्य अपने हाथों में रखेगी ,,,,,
24 ,,कोटा नगर निगम में सुचारू कार्य के लिए भिश्ती ,,,सफाई कर्मी ,,क्लेरिकल स्टाफ के लिए पेरा कर्मचारियों की नियुक्ति विशेष प्रावधान लागू कर की जायेगी ,भ्रष्ट ठेका प्रथा समाप्त होगी ,,,,,
25 ,,नगर निगम में बजट प्रावधानों में भ्रष्टाचार ,,निगम वाहनो का दुरूपयोग ,,बजट का दुरूपयोग ,,,,कार्यप्रणाली में भ्र्ष्टाचार पर अंकुश के लिए विेषेष शिकायत और सुझाव काउंटर होंगे और पूरी तरह भ्रष्टाचार मुक्त आदर्श नगरनिगम बनाने के प्रयास होंगे ,,,
26 ,,,कोटा शहर को स्वस्थ रखे के लिए वार्ड वाइज़ स्वस्थ परीक्षण केम्प लगाये जाएंगे ,,,चल चिकित्सालय की व्यवस्था की जायेगी और निगम का स्वस्थ विभाग लोगों के स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखे इसकी व्यवस्था होगी ,,
27 ,,,नगर निगम स्वास्थ्य मामलो में लाइसेंस प्रणाली का सरलीकरण करेगा ,,फ़ूड लाइसेंस नियमों की पलना सुनिश्चित करवाएगा ,,
28 ,,नगर निगम पटटा योजना ,,स्ट्रिप ऑफ़ लेंड योजना ,,,मामलों को सरलीकृत और भ्रष्टाचार मुक्त करेगी ,,,,,
29 ,,,सेक्टरों पर ही जन्म ,,मृत्यु ,,पंजीयन ,,निर्माण व् अन्य पत्रावलियों का निस्तारण हो ऐसी विकेंद्रिकरत व्यवस्था होगी जिससे लोगों को अनावश्यक परेशान न होना पढ़े ,,
30 ,,,दैनिक मज़दूरों के ठहराव केंद ,,,बसेरे ,,,,बनाये जाएंगे ,,मज़दूरों को किन स्थलों पर मज़दूरी मिल सकती है वहां उनकी व्यवस्था होगी जिससे ट्रेफिक व्यवस्था में बिगाड़ नहीं होगा और मज़दूरों को मज़दूरों भी सुविधा मिल सकेगी ,,,,
31 ,,,निजी बसे ,,मिनी बस ,,मिनी ट्रक ,,,ऑटो ,,तांगा ,,रिक्शा ,,टेम्पो ,,मिनी डोर ,,मैजिक वगेरा वाहनों के लिए ठहराव स्थल चिन्हित कर इनके ठहराव स्थल और स्टेण्ड निर्धारित होंगे ,,,,,,,,
32 ,,,कोटा के अस्पताल ,,निजी अस्पताल ,,,डिस्पेंसरियां अस्पताल की जो गन्दगियां बहाते है या सड़कों पर फेंकते है उनसे सख्ती से निपटा जाएगा और चालान किये जाएंगे,,,,
33 ,,,,थड़ी होल्ड्र्स ,,फेरी वाले ,,ठेले वाले ,,दैनिक व्यवसायियों के लिए विशेष योजना तय्यार कर उन्हें स्थाई व्यवस्था के तहत भूमि आवंटन कर किराया पद्धति पर स्थाई रोज़गार स्थल व्यवस्थित योजना के तथ उपलब्ध कराने के प्रयास होंगे ,,,,
34 ,,,,,कच्ची बस्ती सुधार कार्यक्रम योजना के तहत बस्तियों का नियमितीकरण कर वहां सुविधाये उपलब्ध करायी जाएंगी ,,बस्तियों का आदर्श विकास होगा ,,,नए ग्रामीण क्षेत्र पर विशेष केंद्र बिंदु बनाकर उनका शहरीकरण किया जाएगा ,,सूखी लेट्रिन मुक्त शौचालय विकसित होंगे ,,सभी वार्डों में सुलभ शौचालय ,,शौचालय ,,महिला शौचालय आवश्यकता के अनुरूप होंगे ,,,
35 ,,सभी वार्डों में आवश्यकता के अनुरूप वर्षा और धुप से बचने के लिए शेड बनेंगे जबकि जगह जगह प्याऊ और वाटर कूलर की व्यवस्था होगी ,,
36 ,, प्रति वर्ष नगर विकास न्यास कोटा नगर निगम की करोडो रूपये की राशि हड़प कर लेता है और विवाद लगातार बना रहता है इसके लिए स्थािा समाधान योजना के तहत नगर विकास न्यास की सभी देनदारियों के लिए अदालत का दरवाज़ा खटखटा कर वसूली की जाएगी ,,,निगम की आमदनी बढ़ाने के लिए जनता पर भार ना पढ़े ऐसे टैक्स लगाये जाएंगे ,,,,स्वीकृत प्रणाली ,,लाइसेंस प्रणाली सहित कॉमर्शियल भवनो से टैक्स वसूली की जाएगी ताकि कोटा शहर का विकास हो सके अनावश्यक खर्चे ,,कर्मचारियों की बेगार ,,भ्रष्टाचार खत्म किया जाएगा ,,
37 ,,जनता जनार्दन है जनता जो भी समय समय पर सुझाव देगी उसकी पालना होगी और कोई भी नियमावली तय्यार करते वक़्त जनता की बैठक आयोजित कर उनके सुझाव और आपत्तियां लेने के बाद ही जनहितकारी नियम बनाये जाएंगे ,,,,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...