आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 अक्तूबर 2014

एडवोकेट कमलेश दवे

दोस्तों एडवोकेट कमलेश दवे आदिवासी इलाक़े डूंगरपुर में पले बढ़े और उदयपुर को अपनी वकालत और समाजसेवा का कर्मक्षेत्र बनाया ,,एक ज़िंदा दिल इंसान ,,दूसरों को ख़ुशी देकर खुश होने वाला इंसान ,,,दूसरों की प्रशंसा कर मुस्कुराने वाला इंसान ,,कमलेश दावे ना जाने कितनी खूबियों के मालिक है ,,दवे साहब वकालत के साथ साथ समाज सेवा क्षेत्र में जुड़े है ,,सोशल मिडिया को एक सकारात्मक मेलमिलाप का मंच बनाने के अभियान में जुटे है ,,,,वोह उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने के आंदोलन से सक्रिय रूप से जुड़े है और स्थानीय जनता के हित में किये गए हर आंदोलन के साथ मुस्कुरा कर जुडते है ,,यह ना थके है ना हारे है बस इनकी एक मसुकराहट में इनके खिलाफ षड्यंत्र रचने वाले ना जाने कितने दुश्मन हारे है ,,,,जी हाँ दोस्तों यह अज़ीम शख्सियत एक वकील होने के नाते दिन प्रति दिन हर वकील के जन्म दिन की याद उसके फोटो के साथ अपनी वाल पर जन्म दिन मुबारक कहकर उनके जन्म दिन की याद दिलाते है ,,,,और प्यार पाते है ,,दोस्तों दूसरों के जन्म दिन पर सजग और सतर्क रहकर मुस्कुरा कर मृदुल वाणी में सालगिरह मुबारक कहकर सोशल मिडिया में जन्म दिन की यादगार प्रथा को नए आयाम देने वाले भाई एडवोकेट कमलेश दवे का 9 अक्टूबर को जन्म दिन है ,,,,कमलेश जी दुसरो के जन्म दिन की तारीखों और उनके फोटु प्रकाशन में उलझे रहते है अब तक भाई कमलेश हज़ारो वकील साथियों को जन्म दिन की मुबारकबाद देकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना चुके है ऐसे हर दिल अज़ीज़ कमलेश दवे का जन्म दिन 9 अक्टूबर को है और इसीलिए उन्हें अग्रिम बधाई ,,मुबारकबाद देखना है उन्होंने जो कुछ अपने साथियों को दिया है वोह उन्हें कैसे वापस लौटाते है ,,कमलेश जी को एक बार फिर सालगिरह मुबारक ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...