आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 सितंबर 2014

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कैलाश नाथ भट्ट राजस्थान में भाजपा सरकार के संकट मोचक के रूप में पहचाने जाते है ,,

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कैलाश नाथ भट्ट राजस्थान में भाजपा सरकार के संकट मोचक के रूप में पहचाने जाते है ,,,,भाजपा के हर कार्यकाल में जब भी सरकार या फिर सरकार के सिरमौर लोगों पर कोई भी संकट ,,कोई विपत्ति आती है तो एडवोकेट कैलाश नाथ भट्ट अपनी हिकमते अमली से खामोशी के साथ उस संकट को दूर कर देते है ,,,अदालती कामकाज के दौरान भी भट्ट भाजपा से संबंधित हर मामले में संकट मोचक साबित हुए है ,,,यही वजह है के भाजपा में कैलाश नाथ भट्ट की हैसियत निकटतम वफादार और सहयोगियों की बनी हुई है ,,,,सदा जीवन उच्च विचार ,,,,अपने काम से अपनी पहचान बनाने का प्रयास करने वाले एडवोकेट कैलाश नाथ भट्ट का जन्म २८ अप्रेल १९५२ को राजस्थान में हुआ और यहीं उनकी पढ़ाई लिखाई हुई ,,छात्र जीवन से ही आपकी नेतृत्व क्षमता और दूसरों के संकट में उनके संकट दूर करने की प्रवृत्ति से लोग इन्हे आदर की दृष्टि से देखने लगे ,,,,भाजपा की सभी रीती नीतियों को सभी समाज को अपना बनाकर साथ चलने वाले कैलाश नाथ भट्ट प्यार की मोहब्बत की सियासत करते है ,,यह समाज ,,जाती ,,धर्म में नफरत फैलाकर सियासत करने पर विश्वास नहीं करते और इनके सिद्धांत इस नीति के सख्त खिलाफ है ,,यही वजह है के मुस्लिम समाज के वकीलों के साथ साथ कई कांग्रेस के लोगों में इनकी अपनी निजी पेठ है और अवसर पढ़ने पर वोह इनका इस्तेमाल भाजपा के पक्ष में कर भी लेते है ,,,,पार्टी ,, संगठन ,,पार्टी नेताओं पर अनेको बार संकट के बादल मंडराएं ,,,व्यक्तिगत रूप से अनेको बार मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा सिंधिया पर अनेको सियासी और क़ानून हमले हुए लेकिन हर बार ढाल बनकर कैलाश नाथ भट्ट ने इन हमलो का मुक़ाबला ही नहीं किया बल्कि उन्हें विफल भी कर दिखाया ,,,,कई बार इन हमलो से पार्टी तनाव में रही लेकिन चुटकियों कैलाश नाथ भट्ट ने अपनी हिकमत ,,व्यहवहार और मुलाक़ातों से पार्टी को समस्या का समाधान कर संकट के दौर से बाहर निकला है ,,कैलाश नाथ भट के व्यवहार की वजह से ही कई वकील ,,सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी ,,कर्मचारी पार्टी पर भरोसा जताकर पार्टी के साथ जुड़े है ,,,सादगी भरा जीवन जीने वाले ,,सभी के काम आने वाले भाई कैलाश नाथ भट्ट पदों के पीछे कभी नहीं भागे ,,काम ही इनकी इनके लिए संतुष्टि है लेकिन अब वक़्त आ गया है जब ऐसी प्रतिभा ऐसी क़ाबलियत को पार्टी में सरकार में महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी देकर पुरे राजस्थान को इनके अनुभवों का लाभ दिलवाया जाए ,,कैलाश नाथ भट्ट वकीलों में वकील ,,,पार्टी कार्यकर्ताओं में पार्टी कार्यकर्ता ,,बच्चों में बच्चे ,,जवानो में जवान और बुज़ुर्गों में बुज़ुर्ग बनकर रहते है ,,,,,,,,इनकी सादगी ,,मिलंसारी ,,,दूसरों के काम आने का स्वभाव ,,लोगों के दिलों में इन्हे अपना कहलवाने के लिए काफी है ,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...