आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 अगस्त 2014

एक तरफ प्यार का यह नारा है और दूसरी तरफ देश को तोड़ने और देश में अराजकता ,,,नफरत फैलाने के लिए ,,लव जेहाद का योजना बद्ध नारा

हमने क्या पा लिया हिंदू या मुसलमाँ होकर
क्यों न इंसाँ से मुहब्बत करें इंसां होकर.....
दोस्तों एक तरफ प्यार का यह नारा है और दूसरी तरफ देश को तोड़ने और देश में अराजकता ,,,नफरत फैलाने के लिए ,,लव जेहाद का योजना बद्ध नारा प्रचारित नहीं बल्कि कुप्रचारित किया जा रहा है ,,जो लोग नहीं जानते जेहाद का मतलब ,,जो लोग अँगरेज़ चले गए ओलाद छोड़ गए वाली कहावत को चरितार्थ नहीं करने की बात करते है ,,जो लोग अंग्रेजी नफरत करते है ,,उनमे से कुछ लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से अंग्रेजी अलफ़ाज़ लव् को जिहाद के साथ जोड़ा और बस शुरू कर दिया नफरत का नारा ,,प्यार जो दो लोगों को एक करता है उसे नफरत का रूप दिया जाने लगा ,,,,दोस्तों जेहाद मतलब सत्य के मार्ग पर असत्य के खिलाफ मरते दम तक के युद्ध को कहते है ,,,,,,,,महाभारत में श्रीकृष्ण भगवान ने गीता के ज्ञान के साथ पांडवों का कौरवों के विरुद्ध जिहाद में साथ दिया था ,,ऐसे पवित्र नाम को कोई भी संस्कारवान इस तरह से बदनाम और अपमानित कर खिल्ली उड़ाने वाला बना देगा हम कल्पना भी नहीं कर सकते ,,,फिर अंग्रेज़ों की मानसिकता इस्तेमाल कर अंग्रेजी अल्फ़ाज़ लव को उसमे शामिल करना साबित कर देता है के अंग्रेज़ों की नीति फुट डालो राज करो की यह अँगरेज़ नीति का एक हिस्सा है ,,,,,अब बात लव की करते है ,,प्यार ,, मोहब्बत की करते है ,,दोस्तों लैला मजनू ,,शीरी फरहत ,,सोहनी महिवाल ,,हीर रांझा ,,,,प्यार मोहब्बत की बेमिसाल कहानी है ,,,,भाजपा के सांसद रहे धर्मेन्द्र ,,सांसद हेमा मालिनी सभी जानते है उन्होंने प्यार किया और इस्लाम धर्म ग्रहण कर विवाह रचाया ,,,,,,,,सचिन पायलेट ने सारा से ,,,,ऋतिक रोशन ने संजय खान की पुत्री से ,,सुनील दत्त ने नर्गिस से ,,किशोरकुमार ने मधुबाला से ,,,इंद्रा गांधी ने फ़िरोज़ से ,,,,,,,एक मंत्री ने मंत्री पद छोड़कर चाँद बनाकर निकाह किया ,,,,,शाहनवाज़ खान ने ,,,मुख्तार अब्बास नक़वी ने ,,सुब्रमण्यम स्वामी की पुत्री ने ना जाने कितने ऐसे हिन्दू मुस्लिम बहन भाई है जिन्होंने ने आपस में धर्म को दर किनार कर सिर्फ और सिर्फ प्यार किया , मोहबत की लेकिन इन दिनों इसे नफरत फैलाने का नारा बना दिया गया है सत्य के विरुद्ध असत्य के संघर्ष को अंगेज़ी अलफ़ाज़ लव जोड़कर तमाशा बनाने की कोशिश की गयी है ,,भारत का संविधान ,,भारत का क़ानून किसी भी प्यार करने वाले को धर्म के आधार पर शादी करने से नहीं रोकता ,,,,इस मामले में इन रे बनाम ग्राम न्यायलय के आदेशो से भारतीय स्त्री से सामूहिक बलात्संग मामले में प्यार ,,धरम ,,जाती और विद्वेष फैलाने वालों को परिभाषित करते हुए सरकारों को मोहबत करने वालों सुरक्षित रखने का हुकम दिया है ,,,,लता सिंह बनाम उत्तर प्रदेश राज्ये मामले को फिर से प्रतिपादित करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने व्याख्या की के दो प्यार करने वाले जाती ,,धर्म नहीं देखते ,,उनसे नफरत और उनके खिलाफ हिंसा दंगे फसादात की इजाज़त नहीं दी जा सकती ,,,, लेकिन प्यार की आड़ में अगर कोई किसी लड़की की इज़्ज़त से खेलना चाहता है ,,,समाजो को लड़ाना चाहता है तो ऐसे लोगों को रोकने के लिए भारत में प्रिवेंशन और लव जिहाद का क़ानून भी बनना चाहिए ,,,,अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...