आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 जुलाई 2014

दोस्तों कोटा में कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स से कांग्रेस कार्यकर्ता बेहद खफा और हताश है

दोस्तों कोटा में कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स से कांग्रेस कार्यकर्ता बेहद खफा और हताश है ,,कांग्रेस में डर्टी पोलटिक्स परस्पर एक दूसरे गुटों को नीचा दिखाने के लिए हमले कर रही है इससे कांग्रेस हाड़ोती से खत्म हो गयी है ,,,,,इस मामले में राहुल गांधी को व्यक्तिगत रूप से यहां कांग्रेस की बर्बादी का क़िस्सा याद है ,,,,सचिन पायलेट की जानकारी में है लेकिन कांग्रेस शद्धीकरण के लिए कचरा साफ़ कर कांग्रेस को गंदगी मुक्त करने के लिए संगठन ने सभी तथ्य और सुबूत ,,मोबाईल पर वॉइस रिकॉर्डिंग के बाद भी कोई क़दम नहीं उठाया है दिग्गजों के खिलाफ कार्यवाही से कांग्रेस डरती है और इसीलिए कांग्रेस में डर्टी पॉलिटिक्स पनपती है ,,
कांग्रेस का पॉलिटिकल ड्रामा कोटा के कोंग्रेसियों के लिए एक बार फिर अभिशाप बन गया ,,कांग्रेस कोटा जिला प्रमुख पद के चुनाव में २३ के मुकाबले १३ वोट लेकर तीन वोटों से बहुमत में थी लेकिन इस ड्रामेबाज़ी और गुटबाज़ी के कारण कांग्रेस एक बार फिर बहुमत में होने पर भी अल्पमत भाजपा से क्रॉस वोटिंग के कारन जिलाप्रमुख का चुनाव हार गई है ,,,कल भाजपा के अच्छे दिनों का जवाब कांग्रेस के प्रत्याक्षी ने भाजपा के जिला प्रमुख प्रत्याक्षी को ४०० वोटों से हराकर दिया था ,,लेकिन भाजपा ने आज फिर हारी हुई बाज़ी जीत में बदल कर अपने अच्छे दिन बरक़रार रखे है ,,,,,आज पर्वेक्षक ने कांग्रेस के नईमुद्दीन गुड्डू का जिलाप्रमुख टिकिट सदस्यों की बहुमत से इच्छा होने पर फाइनल कर दिया था ,,लेकिन अचानक एक विशेष गुट के तीन सदस्यों को उनके नेता ने अपने साथ लिया और सचिन पॉयलट कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को साफ़ कहा के अगर गुड्डू को जिलाप्रमुख का टिकिट दिया तो फिर यह तीनों कांग्रेस से बगावत करेंगे ,,सचिन पायलेट की समझाइश का जब कोई असर नहीं हुआ तो उन्होंने नईमुद्दीन गुड्डू से वार्ता कर टिकिट लौटाने का आग्रह किया इस पर नईमुद्दीन गुड्डू ने कांग्रेस की साख बचाने के लिए रेखा शर्मा का नाम प्रस्तावित किया जिसे टिकिट देकर आवेदन भरवाया गया ,,फोटु खिंचवाए गए ,,,समर्थकों ने नारे लगाये ,,इसी बीच पासा प्लाट गया रेखा शर्मा के एक विशेष गुट के सामने नतमस्तक होने से कुछ सदस्य नाराज़ हो गए ,,, फिर मान मुनव्वल का दौर चला इस बार सचिन पायलेट ने भरत सिंह को समझाइश के लिए कहा ,,गुड्डू और उनके समर्थक तो साथ रहे लेकिन इसी बीच दो वोट जो दूसरे गुट के थे खिसक गए और क्रॉस वोटिंग कर हारी हुई भाजपा को जीता दिया और कांग्रेस की जीती हुई बाज़ी हार में बदल दी ,,,इस तरह से कांग्रेस की आपसी फुट का हाई वोल्टेज ड्रामा भाजपा के लिए वरदान और अच्छे दिन बरक़रार रखने का फार्मूला साबित हो गया ,,,,,,,,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...