आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 अप्रैल 2014

फिक्‍स था 'इंडिया टीवी' पर मोदी का इंटरव्‍यू? एडिटोरियल डायरेक्‍टर ने दिया इस्‍तीफा





नई दिल्‍ली. शनिवार को इंडिया टीवी पर प्रसारित हुआ नरेंद्र मोदी का इंटरव्‍यू सवालों के दायरे में आ गया है। बताया जा रहा है कि मोदी का यह इंटरव्‍यू फिक्‍स था। इस इंटरव्‍यू के बाद इंडिया टीवी के संपादकीय निदेशक (एडिटोरियल डायरेक्‍टर) कमर वहीद नकवी ने इस्‍तीफा दे दिया है।
 
नकवी ने हमारी अंग्रेजी वेबसाइट डेलीभास्‍कर.कॉम से बातचीत में इस्‍तीफे की पुष्टि की और बताया कि एक-दो दिन में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर वह सारी बात स्‍पष्‍ट करेंगे।
 
पत्रकारिता में नकवी के जूनियर सहयोगी रहे, आप के नेता आशुतोष ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्‍हें बताया गया है कि नकवी ने मोदी का इंटरव्यू फिक्‍स होने के विरोध में इस्‍तीफा दिया है।
 
बताया जाता है कि नकवी ने रविवार रात ही इस्‍तीफा दे दिया था। सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में नकवी के इस्‍तीफे का जिक्र किया। उन्‍होंने बीजेपी पर मीडिया को धमकाने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि हमारी सरकार आने वाली है और हम संपादकों को देख लेंगे।' केजरीवाल ने भी इंडिया टीवी पर मोदी के इंटरव्‍यू को फिक्‍स बताया था। 
 
केजरीवाल ने कहा- डरा हुआ है मीडिया
 
केजरीवाल ने कहा कि मीडिया बहुत डरा हुआ है। संपादकों को बीजेपी की ओर से फोन आते हैं कि हमारी सरकार आने वाली है, देख लेंगे। 
 
केजरीवाल के बयान पर क्‍या रही बीजेपी और कांग्रेस की प्रतिक्रिया
 
'केजरीवाल ने खुद अपनी सरकार आने पर मीडिया को जेल में भेजने की धमकी दी थी और अब वह बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं। केजरीवाल का वैचारिक संतुलन बिगड़ गया है।'
- सुधांशु मित्तल, बीजेपी नेता
 
'अरविंद केजरीवाल झूठ की राजनीति कर रहे हैं और अपने बयान को बीजेपी का बयान बता रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने मीडिया को धमकाया था और कहा था कि उनकी सरकार बनेगी तो वे मीडिया वालों को जेल देंगे।'
- मीनाक्षी लेखी, प्रवक्‍ता, बीजेपी
 
'मुझे नहीं पता कि केजरीवाल के पास क्या सूचना है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि बीजेपी तानाशाह पार्टी है और इस देश के लोकतंत्र के लिए चुनौती है।'
- संजय झा, प्रवक्‍ता, कांग्रेस 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...