आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 अप्रैल 2014

मुसलमान समझ चूका है के उसकी बर्बादी का सबब मोदी या भाजपा नहीं सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस है ,,इसीलिए तो अब कंग्रेस को ढूंढते रह जाओगे जनाब ,,,,,,,,,,

देश में लोकसभा की पांच सो चव्वालीस सीटों के लिए  हो रहे चुनाव में पार्टियों के प्रत्याक्षी चयन को लेकर मुस्लिम मतदाता जो क़रीब तीन सो से भी अधिक सीटों को प्रभावित करते है वोह असमंजस में है ,,,,,,,,,,,मुस्लिम वोटर के लिए एक तरफ राजस्थान के गोपालगढ़ के क़ातिल है ,,,,मुसलमानो को टाडा ,,पोटा में गिरफ्तारी का डर बताकर देश में उनकी छवि आतंकवादी की छवि बनाने वाली पार्टी कांग्रेस है तो दूसरी तरफ गुजरात की क़ातिल भाजपा है ,,इस पर तुर्रा यह है के दोनों सियासी पार्टियों के प्रचारकों में इस बार मुस्लिम धर्मगुरु ,,,कठमुल्ला रिश्वत लेकर अपंने ईमान ,,मज़हब और शरीयत का सोदा कर कुफ्र का अपराध करने वाले मोलवी मौलाना इनके प्रचारक इन पार्टियों को वोट देने के सिफारिशी बने है ,,,,,इस मामले में एक जगह सियासी चर्चा चल रही थी कांग्रेस के लोग वोटर्स को नरेंदर मोदी के कुख्यात चेहरे का डर बताकर कांग्रेस में वोट डालने की बात कर रहे थे ,,,एक निष्पक्ष मुस्लिम वोटर कोंग्रेसियों से उलझ गया ,,उसका कहना था के चलो नरेंदर मोदी के डर और खौफ के अलावा कोई एक ऐसा कारण गिनाओ जो मुलमान कांग्रेस के पक्ष में वोट डालें ,,आप कहते हो मुसलमानों के सामने मोदी के चेहरे के खिलाफ कांग्रेस को वोट देने के आलावा कोई दुसरा विकल्प नहीं है ,,तो बताइये कांग्रेस ने ऐसा क्या कर दिखाया जो मोदी नहीं चाहता ,,,,,,,,,,,,,थोड़ी बहस के बाद निष्पक्ष बहस करता कांग्रेस के गुलाम मुसलमानो से उलझ गया उसने सीधे सवाल दागे और कहा के मोदी या उनकी पार्टी भाजपा को हम वोट नहीं देते इसलिए उनसे तो हमे मदद मांगे का हक़ भी नहीं है कांग्रेस को हम 99 प्रतीशत वोट डालते है ऐसे में कांग्रेस हमारे कंधों पर शासन में आती है तो उसे हमारा ख्याल रखना होगा ,,लेकिन हम पूंछना चाहते है के क्या राजस्थान के गोपालगढ़ ,,,टोंक में मुसलमानो के ऊपर मस्जिद में घुस कर गोलिया चलाकर उनका क़त्ले आम करने के लिए कांग्रेस सरकार को नरेंदर मोदी या उसकी पार्टी ने उकसाया था ,,,हम पूंछना चाहते है के पुरे दस साल मुसलमानो के वोट के  दम   पर सरकार के मज़े लिए है तब क्या मुसलमानो को रोज़गार देने के लिए नरेंदर मोदी ने  कांग्रेस सरकार को इंकार क्या था ,,,,हम पूंछना चाहते है मुसलमानो को आरक्षण देने ,,रंघनाथ मिश्र और सच्चर  कमेटी की रिपोर्ट लागु करने से क्या नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को इनकार क्या था ,,हम पूंछना चाहते है के क्या कांग्रेस को थोक में वोट देने वाले मुसलमानो के कल्याण के लिए चलाये जा रहे पन्द्राह सूत्रीय कार्यक्रम की किर्यान्विति करने के लिए नरेदनार मोदी ने कहा था ,हम  पूंछना चाहते है के मदरसा बोर्ड में गैरमुस्लिमों को मुस्लिमों का हक़ मारकर नियुक्त करने ,,वक़्फ़ की सप्पत्ति मस्जिद और मज़ार बेचने के लिए क्या नरेंदर मोदी ने कहा था ,,,,,,,,,हम पूंछना चाहते है के मुसलमानो को राजयसभा में लेने ,,,सियासत में भागीदार बनाने ,,विधानसभा में लोकसभा में टिकिट देने ,,,राजकीय नियुक्तियों में मुसलमानो को नियुक्त करने से क्या नरेंदर मोदी ने कांग्रेस को रोका था ऐसे कई सवाल है जो आज तन्ख़य्या गुलाम बिकाऊ मुसलमान ,,मौलानाओं को छोड़कर सभी मुसलमानो के दिल और दिमाग में है ,,,इसीलिए इस बार कांग्रेस जो मुस्लिमों की डंके की चोट पर उपेक्षा करती आई है इस बार इसी कांग्रेस की मुसलमान खुलकर चुनावों में घोर उपेक्षा कर रहे है जबकि इन हालातों से जूझ रही कांग्रेस ने कई करोड़ रूपये की डील मौलानाओं को खरीद कर की है और यही वजह है के जिन मोलानोें का कम मस्जिदों में नमाज़ पढ़ाना खुद के अलावा किसी से ना डरने का पाठ पढ़ाने का है वही मौलाना रिश्वतर के बदले बिकने के बाद मोदी का डर बताकर कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे है लेकिन मुसलमान समझ चूका है के उसकी बर्बादी का सबब मोदी या भाजपा नहीं सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस है ,,इसीलिए तो अब कंग्रेस को ढूंढते रह जाओगे जनाब ,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...