आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 अप्रैल 2014

ये कैसा बाबा है -

सतीश यशोमद

ये कैसा बाबा है -
जो मंदिर है ना काबा है .
वो देखो चाकू सी -
पसलियों से कर रहा अपील -
एक इंच जगह मिले तो घूस जाऊं .
तेरी सारी अंतड़ियाँ - यहाँ-वहां
राजपथ पर ही फैलाऊँ .

क्या मासूमियत है -
थोड़ी सी ही सही - जगह मिले
तो बैठ जाऊं तेरे अवसान के -
लम्बे लम्बे गीत पूरे हिंदुस्तान
को गा गा के सुनाऊँ .

गजब है - इस क्रांति के रंग
ऐसे तो नहीं देखे -उस
"महात्मा" के भी ढंग - जिसने
पूंछ पूंछ कर सरकार से - करी
अवज्ञा या सत्याग्रह की जंग .

अरे कुछ करने की ही जिद है -
या बुढ़ापे की सनक है- रहने दे
हमे नहीं चाहिए ये सरकारी -
भीख में मिली प्रायोजित क्रांति -
हम ढून्ढ लेंगे कोई नया गाँधी .

कोई दूसरा उपाय निकाल लेंगे -
खुद को किसी और - अलग
नए साँचें में ढाल लेंगे .
पर अभी तो बस कर -
बहूत हुआ ये नाटक - कभी
मजबूरी ही पड़ गयी तो - भात
तेरे पतीले में भी उबाल लेंगे .

(मासूम अन्ना हजारे जी को सविनय समर्पित)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...