आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 अप्रैल 2014

वीडियो वार पर प्रियंका का पलटवार, कहा- बौखलाए चूहों की तरह दौड़ रही है बीजेपी


नई दिल्‍ली. बीजेपी द्वारा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ वीडियो और बुकलेट जारी करने के बाद प्रियंका गांधी ने इसका जवाबी हमला बोला है। प्रियंका ने कहा, 'बीजेपी बौखलाए हुए चूहों की तरह दौड़ रही है। मुझे मालूम था कि चुनाव से पहले इनके (बीजेपी) झूठों का सिलसिला दोहराया जाएगा। इसमें कोई नया नहीं है। इन्‍हें (बीजेपी) जो करना है करने दीजिए, मैं किसी से नहीं डरती हूं। इनकी विनाशक, नकारात्‍मक और शर्मनाक राजनीति के खिलाफ मैं चुप नहीं रहूंगी।' 
 
इससे पहले रविवार को बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर जमीन घोटाले का आरोप लगाते हुए 'जमीन का कारोबारी या गुनाहगार' नामक एक फिल्म दिखाई। इसके अतिरिक्‍त बीजेपी ने 'दामाद श्री' नाम से एक बुकलेट भी जारी की। प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने पूछा कि आखिर वाड्रा ने सिर्फ हरियाणा और राजस्थान में जमीन क्यों खरीदी? इसके साथ ही बीजेपी ने वाड्रा के दिन दोगुनी रात चौगुनी अमीर होने का राज जानना चाहा। वाड्रा पर हमले के बाद कांग्रेस ने भी बीजेपी पर जवाबी हमला बाेला। कांग्रेस ने बीजेपी से पूछा कि नरेंद्र मोदी ने अडाणी को कम कीमत पर जमीन क्‍यों दी? 
 
रॉबर्ट वाड्रा के विकास मॉडल पर साधा निशाना
 
प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में रविशंकर प्रसाद ने रॉबर्ट वाड्रा के विकास मॉडल पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा, 'अब तक मैं कांग्रेस के नेताओं से पूछता आया हूं। अब मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि वे बताएं कि वाड्रा के विकास का मॉडल क्या है?'
फिल्म के जरिए बीजेपी ने आरोप लगाया कि राबर्ट वाड्रा ने कुछ ही सालों में हरियाणा और राजस्थान में करोड़ों की जमीन हथियाई। इसमें कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों और भ्रष्ट अधिकारियों ने उनकी मदद की। गांधी परिवार से इस पूरे गोरखधंधे पर सफाई मांगते हुए बीजेपी ने कहा कि उन्हें इस पर अपना रुख साफ करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...