आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 अप्रैल 2014

वडोदरा से वाराणसी के बीच 14 लाख बढ़ी मोदी की संपत्ति, जानिए पूरा विवरण



वाराणसी. बीजेपी के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से नामांकन-पत्र भर दिया है। इस दौरान उन्होंने अपना हलफनामा भी पेश किया। उसके मुताबिक, पिछले 14 दि‍नों में मोदी की संपत्ति करीब 14.34 लाख रुपए बढ़ी। यानी मोदी की संपत्ति में लगभग 1 लाख रुपया प्रतिदिन का इजाफा हुआ है।

9 अप्रैल को वडोदरा में दिए उनके हलफनामे के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 1 करोड़ 51 लाख रुपए थी। वहीं, 24 अप्रैल को वाराणसी में दिए हलफनामे के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति एक करोड़ 65 लाख 91 हजार 482 रुपए है। इस दौरान उनकी चल संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ है। वडोदरा में दिए हलफनामे के मुताबिक मोदी की कुल चल संपत्ति 51 लाख 57 हजार 582 रुपए थी। वहीं, काशी में दिए हलफनामे के मुताबिक, इनकी कुल चल संपत्ति 65 लाख 91 हजार 482 रुपए है।

वाराणसी में दिए हलफनामे का विवरण

नाम- नरेंद्र मोदी
पिता- स्व. दामोदर दास मोदी
पत्नी का नाम- श्रीमती जसोदाबेन
पता- सी एक सोमेश्वर टेनामेंट रानीप अहमदाबाद, गुजरात
कुल चल-अचल संपत्ति- 1 करोड़ 65 लाख 91 हजार 482 रुपए
फोन- 23232611
ई-मेल- n_modi2012@gmail.com
शिक्षा- परास्नातक
पैन नंबर- AHHPM8993N
वार्षिक आयकर विवरण 2012-13- 4 लाख 54 हजार पंचानवे रुपए
हाथ में नकद- 32 हजार 700 रुपए (21 अप्रैल 2014 तक)
बैंक सेविंग- 26 लाख पांच हजार 394 रुपए
बैंक FDR- 32 लाख 48 हजार 989 रुपए
NSC और इंश्‍योरेंस- 4 लाख 34 हजार 31 रुपए
ज्वेलरी- 1 लाख 35 हजार
अन्य- इनकम टैक्स रिफंड 2012-13- 54 हजार 403 रुपए
इनकम टैक्स रिफंड 2012-2013- 61 हजार 65 रुपए
कुल चल संपत्ति- 65 लाख 91 हजार 482 रुपए
आवासीय भवन- गांधीनगर में 3531 वर्ग फीट
अचल संपत्ति का वर्तमान मूल्य- 1 करोड़ रुपए लगभग
कुल चल और अचल संपत्ति का मूल्य- 1 करोड़ 65 लाख 91 हजार 482 रुपए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...