आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 मार्च 2014

PM बनने के लिए मोदी को अपने बूते लानी ही होंगी 200 सीटें, मिशन 272+ कैसे पूरा होगा?




नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी ने बुधवार से अपना आक्रामक चुनाव कैंपेन शुरू किया। वे 295 सीटों में जाएंगे और 185 रैलियों को संबोधित करेंगे। लक्ष्य है गुजरात से निकलकर केंद्र की सत्ता तक पहुंचना। मोदी ने सत्ता के लिए 272 सीटों को मिशन बना रखा है, लेकिन पहली मंजिल है भाजपा को कम से कम 200 सीटें जिताना। 200 इसलिए क्योंकि इसके बाद शायद नए साथियों को एनडीए में जोडऩा मुश्किल नहीं होगा। ऐसे में मिशन 272+ के लिए मोदी का गणित क्या है? और मोदी को रोकने के लिए कांग्रेस की रणनीति क्या होगी...
मिशन 272+ संभव है या नहीं?
543 सीटें हैं लोकसभा की। 450 सीटों पर लड़ेगी भाजपा। 300 सीटें ऐसी हैं जहां कभी न कभी पार्टी जीत चुकी है।

इसके पीछे भाजपा के 2 आधार
1. हाल में मप्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, दिल्ली विधानसभा की 590 सीटों में से भाजपा ने 412 सीटें जीती हैं। 69% सफलता।
2. लोकसभा में भाजपा 450 में से 326 सीटों पर जीत देख रही है। यानी 72% पर। लेकिन सभी राज्यों की तासीर इन 4 राज्यों जैसी नहीं है। लिहाजा 72% सफलता को 44% भी मान लें तो 200 सीटें हो जाती हैं। 450 में से 200 यानी 44 प्रतिशत।
कांग्रेस कैसे करेगी मोदी का विरोध?
5 सूत्री रणनीति
1. भाजपा के बड़े नेताओं के सामने कद्दावर नेताओं को उतारकर।
2. सांप्रदायिक छवि और गुजरात में झूठे विकास के नाम पर मोदी पर दो तरह से हमले बोलकर।
3. येदियुरप्पा, श्रीरामुलू के बहाने मोदी को भ्रष्टाचार पर घेरकर। साथ ही लोकपाल लाने का श्रेय लेकर।
4. अटलबिहारी वाजपेयी की सरकार के 6 साल बनाम यूपीए के 10 साल के शासन की आक्रामक तुलना कर।
5. भाजपा में बुजुर्ग नेताओं के अपमान और मोदी की तानाशाही को मुद्दा बनाकर छवि पर सीधा हमला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...