आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 मार्च 2014

विश्व मीडिया में हमारा चुनाव: मोदी-केजरीवाल छाए, राहुल गायब




भारतीय मीडिया चुनाव को लेकर नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के हर कदम की खबर दे रहा है। लेकिन विश्व मीडिया में मोदी और केजरीवाल छाए हैं। वहां बड़ी चुनावी घटनाओं, किरदार और पार्टियों के बारे में खबर और विश्लेषण हो रहे हैं। पढि़ए क्या-क्या लिखा जा रहा है...

न्यूयॉर्क टाइम्स (अमेरिका)
मोदी मजबूत, आप देगी टक्कर

मंदिरों के शहर से भाजपा प्रत्याशी
भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के इस बार चुनाव जीतने और सरकार बनाने की सबसे ज्यादा संभावना है। वे मंदिरों के शहर वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं। पूरे देश में उन्हीं की लहर दिख रही है।
बड़ा दल बनेगी अरविंद की पार्टी
कम से कम इनकी पार्टी कांग्रेस की सीटों का नुकसान करेगी। बड़ा दल बनकर उभरने की संभावना है। ये जिस तरह की राजनीति करना चाहते हैं, उसमें इन्हें बहुत मुश्किल आने वाली है।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी खबर को दो हिस्सों में बांटा है। एक में उन राज्यों के बारे में बताया है जो किसी भी पार्टी को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
5 राज्य निर्धारित करेंगे पद किसे मिलेगा : उत्तर प्रदेश (80 सीट), पश्चिम बंगाल (42 सीट), महाराष्ट्र (48 सीट), तमिलनाडु (39 सीट) और बिहार (40 सीट)।
द फाइनेंशियल एक्सप्रेस (बांग्लादेश)
कांग्रेस को कोने में डाल रखा है
अखबार ने इस बार की चुनावी परिस्थितियों का विश्लेषण किया है। इसमें बताया है कि कैसे इस बार का चुनाव कांग्रेस के लिए मुसीबत वाला होगा।

राहुल का जादू नहीं चलेगा
राहुल पार्टी की साख बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन सबको दिख रहा है कि पार्टी की प्रतिष्ठा दांव पर है।
पूर्व कांग्रेसी सांसद एमजे अकबर ने पार्टी छोड़ दी है। इससे भी रुतबा गिरा है।
अभी तक कांग्रेस ने किसी भी नेता का नाम पीएम पद के लिए घोषित नहीं किया। इससे लोगों में गलत संदेश जा रहा है।

मोदी देश के अगले नेता
मोदी देश के अगले पीएम बनते दिख रहे हैं। अगर भाग्य पलटी न मारे तो।
नया चेहरा केजरीवाल
दिल्ली में अप्रत्याशित जीत हासिल करने के बाद केजरीवाल राष्ट्रीय स्तर पर उभरे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...