आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 मार्च 2014

सुप्रीम कोर्ट का सरकार को निर्देश- आधार कार्ड की अनिवार्यता खत्म करें


नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि वह आधार कार्ड को सभी के लिए अनिवार्य बनाने के आदेश को तुरंत वापस ले।
न्यायमूर्ति बी.एस चौहान की अगुवाई वाली पीठ ने कहा, 'मुझे अनेक पत्र मिले हैं जिसमे कहा गया है कि अदालत के आदेश के बावजूद आधार कार्ड बनाना अनिवार्य है। एक पत्र में तो यह लिखा है कि उसकी शादी का पंजीकरण इसलिये नही हो सका, क्‍योंकि उसके पास आधार कार्ड नही था। ऐसे ही एक और पत्र में लिखा है कि आधार कार्ड नही होने के कारण मकान की रजिस्ट्री नही हो सकी।'
पीठ ने कहा, 'हम पहले ही आदेश दे चुके हैं कि आधार कार्ड नही होने के कारण किसी को परेशानी नही होनी चाहिए। पीठ ने कहा कि अगर कोई ऐसा निर्देश है आधार कार्ड होना अनिवार्य है तो उसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...