आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 मार्च 2014

बढ़ने जा रहा है बैंकों का सर्विस चार्ज, जानें किस सेवा में होगी कितनी बढ़ोत्तरी


बैंक एटीएम ट्रांजेक्शन पर फीस तो नहीं बढ़ा रहे हैं, लेकिन कई दूसरी सर्विसेज का चार्ज बढ़ाने वाले हैं। अब बैंक में डुप्लिकेट पिन लेना हो या फिर डिमांड ड्राफ्ट बनवाना हो, इसके लिए आपको अधिक पैसे चुकाने होंगे। बैंकों द्वारा प्रदान की जाने SMS अलर्ट सेवा पर भी आपको अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे।
एक्सिस बैंक, धनलक्ष्मी बैंक और सिटी यूनियन बैंक अपनी सेवाओं के बदले में 1 अप्रैल के बाद से अधिक पैसे वसूल करने जा रहे हैं। हाल ही में यूनियन बैंक और एसबीआई ने भी अपने सर्विस चार्ज बढ़ाए हैं। अभी ATM ट्रांजेक्शन फीस पर कोई फैसला नहीं हो पाया है। आरबीआई की कमेटी ने बैंकों से ट्रांजेक्शन फीस बढ़ाने को लेकर 15 दिन के अंदर प्रस्ताव मांगा है।
तो आइए जानते हैं किस बैंक ने कौन-कौन सी सेवाओं पर बढ़ाए हैं चार्ज-
एक्सिस बैंक
=> यदि आपका ईसीएस डेबिट फेल हो जाता है तो अब आपको 350 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। पहले यह कीमत 200 रुपए थी।
=> यदि बैंक से कोई डुप्लिकेट पिन इश्यू करवाना हो तो 100 रुपए का भुगतान करना होगा।
=> यदि किसी डिमांड ड्राफ्ट को कैंसिल करवाना है तो भी आपको 100 रुपए देने होंगे।
=> यदि आपके सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं होगा तो अब आपको हर महीने 250 रुपए चुकाने होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...