आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 मार्च 2014

वाराणसी में मोदी को चुनौती देने मैदान में उतरेंगे मुख्तार अंसारी



बलिया. बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी मोदी के आध्यात्मिक नगरी से चुनाव लड़ने की स्थिति में उनके खिलाफ मैदान में उतरेंगे। मुख्तार के भाई और कौमी एकता दल के अध्यक्ष अफजाल अंसारी ने बताया कि उन पर वाराणसी सीट से मुख्तार को चुनाव लड़ाने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और मोदी को नापसंद करने वालों का खासा दबाव है और अगर मोदी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो मुख्तार उन्हें चुनौती देंगे।

कई दलों के साथ मिलकर एकता मंच बनाने वाले अंसारी ने बताया कि मुख्तार घोसी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। पूर्व में वाराणसी से मुख्तार की पत्‍नी आशमा को मंच का उम्मीदवार घोषित किया गया था लेकिन मोदी से मुकाबले को लेकर पार्टी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। उन्होंने दावा किया कि जिस तरह वर्ष 2009 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मुरली मनोहर जोशी और मुख्तार अंसारी के बीच जोरदार मुकाबला हुआ था, उसी तर्ज पर अगला चुनाव भी होगा। उत्तर प्रदेश के माफिया राजनेताओं में मुख्‍तार अंसारी सिरमौर माने जाते हैं। उनके खिलाफ हत्या, अपहरण, फिरौती सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के सिलसिले में उन्हें दिसंबर 2005 में जेल में डाला गया था, तब से वो बाहर नहीं आए हैं। जेल में रहते हुए ही उन्होंने पूर्वी उत्तर प्रदेश के मऊ से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीते। ये उनकी लगातार चौथी जीत थी।

बसपा की टिकट पर भी जीता था चुनाव

मुख्‍तार अंसारी पर आरोप है कि वो गाजीपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सैकड़ों करोड़ रुपए के सरकारी ठेके नियंत्रित करते हैं। एक दौर में वो बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की नेता मायावती के बहुत करीब रहे और बसपा के टिकट पर चुनाव भी जीते पर 2010 में मायावती ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया। इसके बाद मुख्तार ने कौमी एकता पार्टी बनाई और 2012 का चुनाव जेल में रहते हुए जीत लिया।
इन धाराओं में दर्ज हैं मुख्‍तार अंसारी पर कुछ मामले- 
- अपराध क्रमांक 219/87 धारा 506 सैदपुर, गाजीपुर
- अपराध क्रमांक-106/88, धारा 302 कोतवाली गाजीपुर
- अपराध क्रमांक 410/88, धारा 302, कैंट, वाराणसी
- अपराध क्रमांक 124/90, धारा 395, 397, 364, बड़ा गांव, वाराणसी
- अपराध क्रमांक 286/90, धारा 467, 468, 420, 12 बी मोहम्मदाबाद, गाजीपुर
- अपराध क्रमांक 205/90, धारा 302 भेलूपुर, वाराणसी
- अपराध क्रमांक 682/90, धारा 147, 506, गाजीपुर
- अपराध क्रमांक 491/91, धारा 302, गाजीपुर
- अपराध क्रमांक 172/91, धारा 147, 504, 323, गाजीपुर
- अपराध क्रमांक 229/91, धारा 302, वाराणसी
- अपराध क्रमांक 394/91, धारा 307, 302, मुगलसराय, वाराणसी (दो पुलिस वालों की हत्या)
- अपराध क्रमांक ज्ञात नहीं, धारा 365, 387 नई दिल्ली (व्यवसायी विजय गोयल का अपहरण)
- अपराध क्रमांक 503/93, प्रतिबंधित विदेशी शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन पर टाडा लगाया गया।
उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद लोकसभा सीट को जीतने के लिए बीजेपी, बसपा से निकाले गए नंद गोपाल नंदी पर भी दांव लगा सकती है। सूत्रों के अनुसार, निष्कासन के बाद से ही नंदी भाजपा आलाकमान के संपर्क में हैं और चर्चा है कि पार्टी सपा उम्मीदवार कुंवर रेवती रमण सिंह के खिलाफ उन्हें मैदान में उतार सकती है। साल 1998 में हुए आम चुनाव के दौरान भाजपा का गढ़ कही जाने वाली इलाहाबाद लोकसभा सीट से दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी विजयी हुए थे। इसके बाद साल 1999 में दोबारा हुए लोकसभा चुनाव में भी जोशी को जीत हासिल हुई, लेकिन 2004 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...