आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 मार्च 2014

कोटा शहर के बीचो बीच बदहाल रहा भंवर शाह तकिया जंगलीशाह क़ब्रिस्तान अब राजस्थान का खामोश ,,समस्यामुक्त ,,खुशनुमा होने जा रहा है

कोटा शहर के  बीचो बीच बदहाल रहा भंवर शाह तकिया जंगलीशाह क़ब्रिस्तान अब राजस्थान का खामोश ,,समस्यामुक्त ,,खुशनुमा होने जा रहा है ,,,,,,शहर के बीचोबीच स्थित इस क़ब्रिस्तान की बदहाली के क़िस्से तो सभी को पता है यहाँ मिटटी  नहीं थी ,,क़ब्रें शहीद थी तो कीचड़ और तलाई का माहोल था ,,,,,बिगड़े हुए हालात ,,जानवरों का चालु   क़ब्रों पर उत्पात ,,जंगली पेड़ ,,काटों भरी डगर ,,डरावना जंगल इस क़ब्रिस्तान के हालात थे ,,,,,,,,,,,मेने इस बदहाली के बारे में जब दैनिक भास्कर के सम्पादक विजय सिंह चौहान को बताये तो उन्होंने इसे गम्भीरता से लिया और पत्रकारिता की ज़िम्मेदारी से ऊपर उठकर इसे संवेदनशीलता बताते हुए एक अभियान के रूप में शामिल कर इस अभियान को आखरी पढ़ाव पर मिले सम्मान  नाम दिया ,,,,अभियान में मेरे अलावा ,,प्रेस फोटोग्राफर सलीम शेरी ,,,कोंग्रेस के आबिद कागज़ी ,,भाजपा के  इलियास अंसारी ,,वक़फ़ के अज़ीज़ अंसारी ,,शाहिद अली ,बाबा रज़ाक ,, भाई रफ़ीक़ बेलियम ,मोहम्मद हुसेन मिस कोल ,रहीम भाई ,,,आबिद अहमद  वाहिद क़ुरेशी ,,नासिर अहमर ,,अमजद अली ,,,इमरान क़ुरेशी  सहित कई लोग इस मुहीम का हिस्सा बने और आज फख्र के साथ  कह सकते है के कोई काम नहीं है मुश्किल जब क्या इरादा पक्का ,,,आज इस क़ब्रिस्तान को सबसे बहतर समस्यामुक्त बनाने की मुहीम लगभग  चरणों में है ,,चव्वन बीघा से इकत्तीस बीघा बचा यह क़ब्रिस्तान अब साफ़ सुथरा हो गया है ,,यहाँ  झाड़िया साफ है ,,उबड़  खाबड़ ज़मीन समतल हो रही है तलाई लगभग भरने लगी है ,,सड़क से पानी का बहाव रोकने के लीये क़ब्रिस्तान का स्तर ऊंचा होने लगा है और सबसे बढ़ी बात सभी की कोशिशों और इमदाद से इस क़ब्रिस्तान की चारदीवारी तैयार होने लगी है जो काफी हद तक बन चुकी है ,,,,आज कोटा के आम मुसलमानो को क़ब्रिस्तान के सौन्दर्यकरण और हिफाज़त के इस काम को दिखाने के  लिए बुलाया गया बैठक हुई और सर्वसम्मति से इंजिनियर अमजद अली द्वारा तैय्यार नक़शा विमोचित कर स्वीकृत क्या गया ,कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद की सहमति से तैयार इस नक़शे में गार्डन ,,,छोटी छोटी क़ब्रों के ब्लॉक तय्यार किये गए है ताकि क़ब्रिस्तान में असुविधा न हो और खूबसूरत सा  भी लगे ,,क़ब्रिस्तान की चारदीवारी के बाद एक बुलंद  दरवाज़ा बनेगा जो मोहम्मद भाई ठेकेदार बनवाएंगे ,,पत्थर के स्टोक  वालों ने खुद ने बाउंड्री का काम शुरू करवाया है और वोह इसमें मदद कर रहे है ,,,,,आज आयोजित इस कार्यक्रम का संचालत भाई रफ़ीक़ बेलियम ने किया ,,सदारत कोटा शहर क़ाज़ी ने की जबकि आबिद कागज़ी साहब ने क़ब्रिस्तान की कारसेवा और भविषय की रणनीति से अवगत कराया ,,उन्होंने भास्कर सहित सभी मददगारों का  शुक्रिया अदा किया ,,और इस काम को अंजाम देने के लिए भरपूर सहयोग की मांग की ,,उन्होंने बताया के अभी तो केवल मीट्टी डालने ,,चारदीवारी बन्ने और कीचड़ खत्म कर क़ब्रों की हिवाज़त का काम हुआ है अभी तक तेईस लाख का काम हो गया है जिसमे से सलाह लाख रूपये अभी बाज़ार के लोगों को देना है जबकि अभी केवल छह लाख रूपये खर्च किये जा चुके है ,,आबिद कागज़ी ने बताया के इस काम में नक़शे के अनुरूप आधुनिक और सजावट वाले क़ब्रिस्तान को मिसाली बनाने के लिए लगभग तीन करोड़ रूपये का खर्चा आएगा ,,,,,,,कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटा शहर क़ाज़ी अनवर अहमद ने की ,,,,कार्यक्रम के पहले गुलशेर अहमद ने तिलावते क़ुरान पेश किया जबकि इनके बाद हाजी शरीफ पठान ने नात कलाम पेश किया ,कार्यक्रम में सलीम अब्बासी नेशनल बेटरी की तरफ से दावते तुवांम का इंतिज़ाम था ,कार्यक्रम में निक्कू उर्फ़ नियाज़ भाई  ,,मोहम्मद मिया ठेकेदार ,,डॉकटर युनुस ,,निज़ामुद्दीन बबलू ,,,साजिद भाई वक़फ़ नगर ,,असगर जमील ,,,नोशेखान ,,,शफ़ीक़ भाई  पॉपुलर फ्रंट ,,इलियास अंसारी ,,,अज़ीज़ अंसारी ,,समीउल्ला अंसारी ,,हाजी रज़ाक अंसारी ,,लियाक़त अंसारी ,,अनवर अंसारी ,,रहीम खान ,,रउफ खान ,,जुम्मा भाई ,,फ़ारुक़ भाई ,,खलील इंजिनियर सहित सो से भी अधिक कोटा के मुअज़ज़िज़ मुसलमान लोग शामिल थे सभी ने इस काम को बिना किसी बाधा के जल्दी पूरा होने की दुआ भी की ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...