आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 मार्च 2014

बिगड़ते रिश्तों को बचाने के लिए समाज के समझदार लोगों को पहल करना होगी ,

कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ने आज यहाँ कोटा के मुअज़िज़ मुसलमानो के समक्ष अपने दिल का दर्द रखते हुए कहा के इन दिनों बिगड़ते रिश्तों को बचाने के लिए समाज के समझदार लोगों को पहल करना होगी ,,उन्होंने कहा के छोटी छोटी गलत फहमियों से रिश्ते बिगड़ रहे है ,,मामले अदालत ,,थानों में पहुंच रहे है ,,,दरकते रिश्तों के कारण परिवारों में नफरत का माहोल है जबकि ऐसे  टूटते परिवारों के बच्चों का भविष्य चोपट हो रहा है ,,,उन्होंने आह्वान करते हुए कहा के अपने अपने मोहल्लों ,,क्षेत्रों या जान पहचान वालों में ऐसे बिगड़ते हालत बनने पर उन्हें समझाना चाहिए ,,,शहर क़ाज़ी ने कहा के आप लोगों की बहतर समझाइश से कई बिगड़ते परिवारों का घर बिगड़ने से बचाया जा सकता है ,,उन्होंने क़ुरानी तालीम का  हवाला देते हुए कहा के ऐसे बिखरे हुए लोगों को समझाइश करे उनकी गलत फहमिया दूर करे और अगर इन परिवारों में समझोता ना मुमकिन हो जाए तो फिर वोह समझाइश से ही आपसी लिखापढ़ी से अलग हो जाए ताकी समाज में ऐसे लोग तमाशा न बने ,,,,,,,,,,,,,,कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ने हाल ही में बाबा जंगलीशाह भंवर शाह तकिया क़ब्रिस्तान में क़ब्रिस्तान की बदहाल सूरत बदलने की मुहीम की प्राथमिक सफलता की प्रशंसा करते हुए शाबाशी दी उन्होेंने कहा के क़ब्रिस्तान में सुधार के काम में हमे तहज़ीब के दायरे में रहते हुए सोचना होगा के हमारी किसी भी गलती से किसी को तकलीफ न पहुंचे ,,उन्होंने कहा के  अपने पूर्वजों की क़ब्र पर जब कोई फातिहा पढ़ने आये तो ऐसा न हो के उसकी क़ब्र गायब मिले और उसके दिल को तकलीफ पहुंचे ,,अगर ऐसी क़ब्रे कीचड़ में  आ गयी है तो उन पर मिटटी डालने के बाद पहचान के लिए निशानदेही कर देना चाहिए ,,उन्होंने क़ब्रिस्तान के सौन्दर्यकरण और चारदीवारी के काम में सभी लोगों से मदद का आह्वान करे हुए कहा के इसकाम को जो कमेटी बनी है वोह लोग आपसी मशवरे से करे  सुन्नत है ,,उन्होंने कहा के कोई भी एक व्यक्ति अगर अपनी मर्ज़ी से काम करता है तो फिर टीम भाव खत्म हो जाता है और अभियान में कामयाबी नहीं मिलती है ,,उन्होेंने हिदायत की के भविषय में जो भी काम हो टीम भाव से आपसी मशवरे से और सभी आम मुसलमानो के जज़बात को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही हो ताकि सफलता हमे जल्दी मिल सके और हमारे मददगारों की संख्या भी बढ़ सके ,,,,,,,,,,,,,,कोटा शहर क़ाज़ी ने आम मुसलमानो में शिक्षा की तरफ भी ध्यान देने का आह्वान किया ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अंत में शहर क़ाज़ी ने प्रस्तावित भंवरशाह तकिया क़ब्रिस्तान के नक़शे पर सभी के विचार आने के बाद आम सहमती बन जाने पर आबिद कागज़ी  द्वारा आह्वान करने पर सभी की उपस्थिति में सर्वसम्मत नक़शे का विमोचन किया जिसमे क़ब्रिस्तान को कई ब्लॉकों में बांटा गया है ,,खूबसूरत चारदीवारी का प्रावधान ,,हाईमास्क लाइट लगाने और खुशबूदार  पौधे लगाने ,,पृथक से एक रोज़ गार्डन बनाने ,,वुज़ू का स्थान बनाने ,,बारिश का पानी नालियों के निकास करने ,,,सभी ब्लॉकों में व्यवस्थित चार क़ब्रें बनाने और सभी क़ब्रों तक पहुंच के लिए पगडंडी सहित पेड़ पौधे चारों तरफ लगाने का प्रावधान रखा गया है जिसमे तीन करोड़ की लागत आने की सम्भावना है ,,,,इस भंवर शाह तकिया क़ब्रिस्तान में ज़िला वक़फ़ कमिटी कोटा ने भविषय में किसी को भी किराएदारी पर देने और कोई भी व्यवसायिक गतिविधि नहीं चलाने का सरसम्मत निर्णय लेते हुए कहा है के यह पूरी भूमि क़ब्रिस्तान के लिए ही आरक्षित रहेगी और भविषय में कोई भी व्यवसायिक गतिविधि इस क़ब्रिस्तान परिसर में प्रतिबंधित रहेगी ,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...