आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 मार्च 2014

ऐसे अधर्मी मौलानाओं ,,मौलवियों ,,मुफ्तियों ,,इमामों की सूरत में छिपे शैतानों के साथ कॉम का क्या सुलूक होना चाहिए ,

दोस्तों देश में जिस सियासी पार्टी के खिलाफ पुख्ता सुबूत हो के उसने आज़ादी के पहले हुकूमत में रहने वाली और फिर आज़ादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली एक मुर्दा कॉम को पहले धर्म के आधार पर योजनाबद्ध तरीक़े से आरक्षण का लाभ देकर उनका उत्थान करने से इंकार कर दिया ,,फिर उनके धार्मिक स्थल को योजनाबद्ध तरीक़े से एक खास पार्टी को उकसा कर खुद की सरकार और पूरी फौज होते हुए भी जान बुझ कर तुड़वा दिया ,,दंगे फसादात के माहोल में हज़ारों हज़ार लोग मरे ,,अरबों खरबों की सम्पत्तियां नष्ट हुईं ,,जेल इसी कॉम के नोजवान गए ,इन्हे और पूरी कॉम कि तस्वीर जिस सरकार ने आतंकवादी की बनाकर पेश की निर्दोषों को विदेश के दबाव में  क़ानून के तहत पकड़ कर प्रताड़ित किया ,,ज़ुल ज्यादतियां दोयम दर्जे नागरिक का व्यवहार किया ,,ऐ पी जे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति का दूसरे दलों के समर्थन के बाद भी राष्ट्रपति के लिए समर्थन नहीं देकर ओछी मानसिकता का परिचय दिया ,,,,,,,,राजस्थान की मस्जिदें बेचीं ,, मस्जिदों में घुसकर निहत्थे लोगों पर कई बार गोलियां चलवाई लोगों को मरवाया और माफ़ी तक ना मांगी ,,,उर्दू ज़ुबान खत्म की ,मदरसों में टीचर्स का हक़ मारा ,,उन्हें स्थाई नहीं किया ,देश भर में लगातार काका केलकर ,,,वेंकटचालिया ,,रंगनाथ मिश्र और सच्चर कमेटी की रिपोर्ट्स लागू नहीं की ,,,,पूरी कॉम कि तबाही और बदनामी ,,ज़िल्लत की ज़िंदगी के लिए ज़िम्मेदार अगर इस सियासी पार्टी का प्रचार कॉम के मज़हबी कहे जाने वाले मज़हबी सूरत बनाकर शैतानी काम करने वाले मोलाना ,,मुफ्ती ,,,इमाम ,,मोलवी अगर ऐसी पार्टी का चुनावी प्रचार कर कॉम के लोगों को बरगलाते ,,भड़काते दिखे और खुद अपनी जेबे भर कर कॉम को गिरवी रखने की कोशिश करें तो ऐसे अधर्मी मौलानाओं ,,मौलवियों ,,मुफ्तियों ,,इमामों की सूरत में छिपे शैतानों के साथ कॉम का क्या सुलूक होना चाहिए ,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...