आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 मार्च 2014

जहां से भी गुजरा केजरी का काफिला लोग जुड़ते चले गए, 50 से शुरू 5 हजार पर खत्म





चंडीगढ़.  केजरीवाल के रोड शो में करीब 5 हजार लोग थे। शहर में जहां से भी केजरीवाल गुजरे तो लोग देखते रह गए। सबको लगा कि इस बार लोकसभा चुनावों में चंडीगढ़ के चुनावी समीकरण जरूर बदलेगा।
लोग बोले 'बेस्ट ऑफ लक, सर, गंदी राजनीति का सफाया करो

केजरीवाल सेक्टर- 52 कजहेड़ी पहुंचे तो कॉलोनी के लोग भी उनके काफिले में शामिल हो गए। कॉलोनी के अरुण कुमार ने केजरीवाल का स्वागत करते हुए कहा कि 'बेस्ट ऑफ लक सर... गंदी राजनीति का सफाया करो'। केजरीवाल ने लोगों से पूछा कि 15 साल में आपके चुने हुए नुमाइंदे कितनी बार आपकी समस्या सुनने आए हैं। लोगों ने एक स्वर में कहा -कभी नहीं। केजरीवाल ने अपने अंदाज में कहा यह तो गलत बात है भाइयों। कहा-यहां दो चंडीगढ़ हैं एक खूबसूरत और दूसरा बदसूरत। इसकी वजह है यहां के नुमाइंदों की अनदेखी।
केजरीवाल ने पुलिस वालों से कहा सुरक्षा घेरा हटा लो: केजरीवाल ने रोड शो के दौरान सभी से हाथ मिलाया। उनके काफिले के इर्द गिर्द पुलिस का घेरा बढऩे पर लोग केजरीवाल के नजदीक नहीं जा पा रहे थे। इस पर केजरीवाल ने पुलिस से कहा कि वे घेरा छोड़ दें। बोले-वे यहां आम आदमी से मिलने आए हैं, अगर उनसे ही नहीं मिलने दोगे तो इस रोड शो का क्या फायदा। पुलिस की मजबूरी थी। इस बीच केजरीवाल ने अपने सुरक्षा गार्डों से भी कहा कि लोगों को मिलने दें। हां, कोई बदमाशी करे तो उसे जरा देख लें।

चंडीगढ़ से जीतेगी गुल पनाग
रोड शो में जिस तरह से लोग जुड़े, उसे देखकर लग रहा है सीट निकल तो जाएगी, लेकिन टक्कर कड़ी होगी। फैसला तो चुनाव के बाद ही होगा।
- केवल कृष्ण, कर्मचारी
इस शहर को ईमानदार उम्मीदवार चाहिए था। गुल पनाग ईमानदार हैं। उनकी छवि भी अच्छी है। लग रहा है कि गुल दूसरी पार्टियों को कड़ी चुनौती देगी।
- सतीश कुमार
पिछली सरकारों के अनुभव से परेशान लोगों में इस बार यूथ वोटर चुनावाी समीकरण बदल सकता है। शहर के लोग बदलाव चाहते हैं
- जीत सिंह
आप को मिला अच्छा रिस्पॉन्स
  • ऑडी से लेकर पदमिनी और टू व्हीलर पर लोग रोड-शो में सवार थे
  • केजरीवाल ने धनास में कहा, कंबल, साड़ी, पैसे कोई पार्टी दे तो ले लेना, लेकिन शराब नहीं लेना। क्योंकि शराब घर बर्बाद करती है।
  • हल्लोमाजरा, डड्डूमाजरा में फंसा केजरीवाल का काफिला।
  • जोगिंदर सिंह हिन्दुस्तान के घोटालों का बुत बनाकर केजरीवाल के काफिले के साथ निकले।
  • सेक्टर-25 के बाद भटक गया केजरीवाल का काफिला, इसके बाद सेक्टर-15 में एकजुट वाहन।
  • कॉलोनियों में अच्छा रिस्पांस तो सेक्टर के लोग भी शामिल हुए काफिले में।
  • एक दंपती ने तो स्कूटी पर माइक सिस्टम लगा प्रचार किया। पत्नी स्कूटी चला रही थी और पति प्रचार।
  • सेक्टर-45 से ऑटो वाले भी साउंड सिस्टम के साथ केजरीवाल के रोड शो में जुड़ गए।
  • पुलिस ने सुरक्षा कारणों से रैली का टाइम कम किया। दो रूट कम हुए।
  • पॉश इलाकों के लोगों ने रोड शो के समर्थन में जमा हुए। कई लोगों ने घरों से ही दिया समर्थन।
  • आपकी टोपियां भी पड़ गई कम, लोगों के मांगने पर भी नहीं मिलीं।
  • सेक्टर-15,16 20 29 में स्वागत को पहले से तैयार थीं लोगों की टोलियां।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...