आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 मार्च 2014

3 रुपए में छप जाता है 1000 का नोट, जानें और नोट छपते हैं कितने रुपए में



पैसा एक ऐसी चीज है जिसका हर किसी की जिंदगी में बहुत ही इम्पोर्टेंट रोल है। पैसे की वजह से ही बहुत सारे अपराध भी होते हैं। कभी चोरी की घटना, तो कभी नकली नोट की बातें अक्सर सामने आती हैं, लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि आखिर ये नोट छापने में खर्चा कितना आता होगा?
Dainikbhaskar.com अक्सर ही अपने यूजर्स को पैसों से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें बताता ही रहता है। हमारी तरफ से यूजर्स को यह भी बताया गया है कि आखिर कैसे असली और नकली नोट की पहचान की जाए। आपको पैसों से जुड़ी जालसाजियों के बारे में भी अक्सर ही अपडेट किया जाता है। इतना ही नहीं, आप अपने पैसे कहां निवेश करें और उन्हें कैसे खर्च करें, इस बारे में भी आपको जानकारी दी जाती है।
इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर इन नोटों को छापने में खर्चा कितना आता है। इसमें हम आपको 10 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक के नोट छापने में होने वाले खर्चे के बारे बताएंगे। तो आइए जानते हैं किस नोट को छापने में कितना खर्च आता है-
1000 के नोट (प्रति हजार नोट)-
भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 2670 रुपए
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑप इंडिया लिमिटेड- 3159 रुपए
1000 के नोट (प्रति नोट)-
भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 2.67 रुपए
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑप इंडिया लिमिटेड- 3.15 रुपए
500 के नोट (प्रति हजार नोट)-
भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 2450 रुपए
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑप इंडिया लिमिटेड- 2530 रुपए
500 के नोट (प्रति नोट)-
भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 2.45 रुपए
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑप इंडिया लिमिटेड- 2.53 रुपए
100 के नोट (प्रति हजार नोट)-
भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 1200 रुपए
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑप इंडिया लिमिटेड- 1408 रुपए
100 के नोट (प्रति नोट)-
भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 1.20 रुपए
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑप इंडिया लिमिटेड- 1.40 रुपए
50 के नोट (प्रति हजार नोट)-
भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 1635 रुपए
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑप इंडिया लिमिटेड- 946 रुपए
50 के नोट (प्रति नोट)-
भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 1.63 रुपए
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑप इंडिया लिमिटेड- 0.94 रुपए
20 के नोट (प्रति हजार नोट)-
भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 940 रुपए
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑप इंडिया लिमिटेड- 1160 रुपए
20 के नोट (प्रति नोट)-
भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड- 0.94 रुपए
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑप इंडिया लिमिटेड- 1.16 रुपए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...